The Lallantop

क्या सच में 100 लीटर दूध देती है ये गाय, जिसकी कीमत 12 करोड़ बताई जा रही है?

कह रहे हैं कि भगवान तिरुपति का अभिषेक सिर्फ इसी गाय के दूध से होता है.

post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह फोटो
फोटो को देखते ही हाथ जोड़ लें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी दर्शन कर सकें.
एक मजबूत कद-काठी की गाय की फोटो. जिसे पुंगनूर नस्ल की गाय बताया जा रहा है. ट्विटर हो या फेसबुक, कहीं ना कहीं इस गाय के आपको दर्शन हो ही जाएंगे. इस गाय की कीमत है 12 करोड़ रुपए. यह हर रोज 100 लीटर दूध देती है.
चौंक गए ना? फोटो देखकर हमें भी बहुत हैरानी हुई थी. 12 करोड़ रुपए में तो भइया 2400-2500 गायें आ जाएं और 100 लीटर दूध वाली बात तो और भी गजब है. जब हमने पड़ताल की तो ये जानकारियां निकली फर्जी, एक दम फर्जी.
ये पोस्ट देख लीजिए पहले..
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट.

तो क्या है सच्चाई?

इस गाय के बारे में जानने के लिए हमारी श्री वेंकटेश्वर पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के डॉ. राघव राव से बात हुई. उन्होंने बताया कि गाय की नस्ल तो ठीक है पर इसके बारे में फैलाई जा रही जानकारियां गलत हैं.
कद-काठी में गाय मजबूत नहीं बल्कि बौनी होती है. जो मूल रूप से आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले की देसी गाय है. लेकिन यह नस्ल विलुप्त होने की कगार पर है और अभी भारत में मुश्किल से 1000 पुंगनूर गायें बची हुई हैं. ये नस्ल मुश्किल से 3 से 4 किलो दूध देती है. संख्या में कम बची हैं इसका मतलब ये नहीं है कि इसकी कीमत 12 करोड़ रूपए हो जाएगी. आजकल यह गाय 1 लाख रूपए तक मिल जाती है.

तो क्या इसी गाय के दूध से तिरुपति भगवान का अभिषेक होता है?

जब हमने मंदिर के मैनेजमेंट से पुंगनूर गाय के दूध से तिरुपति भगवान के अभिषेक की बात पूछी तो उनका कहना था कि हम गाय के दूध का इस्तेमाल करते हैं चाहे फिर वो किसी भी नस्ल की क्यों न हो.
तो भगतों और मितरों इस गाय के साथ जो बातें फैलाई जा रही हैं वो बिल्कुल फर्जी हैं. इसलिए धर्म और आस्था के नाम पर झूठ फैलाने वालों से सावधान रहें. अब इत्ती जानकारी के लिए थैंक्यू बोलने की जरूरत नहीं है. बस इत्ता कर देना कि आपके पास भी कोई शको-शुबह वाले, झूठ फैलाने वाले मैसेज आ रहे हों तो भेजो lallantopmail@gmail.com पर.


ये भी पढ़ें:

भूत और कारों के एक्सीडेंट वाले वीडियो इस आदमी ने निकाले हैं

हाथ में छेद करने वाले वायरस फैलाते इस कीड़े की सच्चाई जान लो

काबे पर ‘दूध’ चढ़ाने वाला आदमी अरेस्ट हो गया, जान लो उस बोतल में क्या था!