The Lallantop

सालों बाद कपिल के शो पर लौटे सुनील ग्रोवर को देख पब्लिक क्या बोली?

Netflix पर The Great Indian Kapil Show के पहले एपिसोड में Ranbir Kapoor, Neetu Kapoor और Riddhima Kapoor Sahni पहुंचे. कई सालों के बाद शो में Kapil Sharma और Sunil Grover साथ दिखे.

post-main-image
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को साथ देख दर्शकों को मजा आया

The Great Indian Kapil Show की शुरुआत Netflix पर हो चुकी है. पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट्स Ranbir Kapoor, Neetu Singh Kapoor और Riddhima Kapoor Sahni पहुंचे थे. Kapil Sharma के साथ शो में Krushna Abhishek, Kiku Sharda और Archana Puran Singh भी नज़र आए लेकिन महफिल Sunil Grover लूट ले गए. सुनील ग्रोवर ने रणबीर के साथ Animal का स्पूफ क्रिएट किया. जिसे देखकर जनता लहालौट हो गई. शो में कपिल और सुनील की जुगलबंदी को जनता ने खूब पसंद किया. सुनील की इसी परफॉर्मेंस पर जनता तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रही है. 

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की तारीफ में सोशल मीडिया पटा पड़ा है. शो और सुनील ग्रोवर के सालों बाद शो पर लौटने को लेकर लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कपिल और सुनील को कई सालों बाद साथ देखकर फैन्स काफी खुश है. ऐसे ही कुछ मज़ेदार ट्वीट्स हम आपको पढ़ाते हैं.

 

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा- 

"जो कोई नहीं कर पाया वो नेटफ्लिक्स ने कर दिया, थैंक्यू."
 

एक और ट्विटर यूज़र ने सुनील और कपिल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-  

"दोनों को साथ में देखकर बहुत अच्छा लग रहा."
 

 

फरीदून ने भी शो को लेकर ट्वीट किया और लिखा-

“'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का पहला एपिसोड शानदार था. रणबीर और सुनील के बीच का सीक्वेंस बहुत मजेदार था. सुनील और कपिल का बॉन्ड भी अच्छा था.जैसा कि उम्मीद थी कीकू शारदा ने भी खूब मजा कराया.खूब एन्जॉय किया.”



शो की भी खूब चर्चा हुई. यूज़र्स ने खूब तारीफ की. एक यूज़र ने दुख ज़ाहिर किया है कि शो सिर्फ एक ही दिन क्यों आता है. इसे वीकेंड पर दोनों दिन आना चाहिए. एक यूज़र ने लिखा, 

कपिल सर प्लीज़ शो को सैटरडे-संडे दोनों दिन रखो ना. सिर्फ सैटरडे को ही ये क्यों आएगा?? बहुत इंतज़ार करना पड़ता है सर एक दिन देखने के बाद. 
 


 


 


 


 

 

शो में रणबीर, नीतू और रिद्धिमा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खूब बातें की. रणबीर ने ऋषि कपूर और आलिया भट्ट से जुड़ी कई बातें की. नीतू ने बताया कि रणबीर कपूर कैसे बतौर पिता ऋषि कपूर से अलग हैं. ये भी बताया कि जब नीतू और रिद्धिमा विदेश में थे तो कैसे ऋषि उन्हें एक दम गिनकर पैसे दिया करते थे. 

नीतू ने कहा कि रियल लाइफ में रणबीर कपूर काफी कम एक्सप्रेशन्स देते हैं लेकिन राहा को देखकर भरपूर एक्सप्रेशन्स उनके चेहरे पर आ जाते हैं. शो में सनी देओल बनकर आए कीकू शारदा और 'एनिमल' के बॉबी देओल बनकर आए कृष्णा अभिषेक को भी लोगों ने खूब पसंद किया. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर आएगा.
 

वीडियो: नेटफ्लिक्स के इस नए शो में साथ काम करेंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर! देखें टीज़र