The Lallantop

सलमान खान की 'सिकंदर' का नया गाना देख फैन्स क्या बोले?

लोग गाने के लिरिक्स, म्यूज़िक और सलमान खान के डांस स्टेप्स को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

post-main-image
ये 'सिकंदर' से रिलीज़ हुआ तीसरा गाना है.

Salman की Sikandar का नया गाना देख कर फैन्स क्या बोले?, Sandeep Reddy Vanga की Animal में Mahendra Singh Dhoni?, Prabhas-Sandeep Reddy Vanga की 'स्पिरिट' की कहानी लीक हो गई? Cinema की दुनिया से जुड़े इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. डीसी की 'सार्जेन्ट रॉक' में कोलिन फेरेल?

'द पेंगुइन' में विलेन बने कोलिन फेरेल अब डीसी की अगली फिल्म में नज़र आ सकते हैं. फिल्म का नाम है 'सार्जेन्ट रॉक'. ये कॉमिक कैरेक्टर पर बेस्ड वर्ल्ड वॉर फिल्म होगी. फिल्म को लुका ग्वाडग्निनो डायरेक्ट करेंगे.

2. पैरामाउंट पिक्चर्स की अगली फिल्म में स्कॉट ईस्टवुड

पैरामाउंट पिक्चर्स कॉलेन हूवर की नॉवेल 'रिग्रेटिंग यू' पर बेस्ड एक फिल्म बनाने जा रहा है. अब इस फिल्म की कास्ट में स्कॉट ईस्टवुड का नाम भी जुड़ गया है. फिल्म में एलिसन विलियम्स, डेव फ्रैंको लीड रोल्स में हैं. ये फिल्म 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

3. प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' की कहानी लीक हो गई?

संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' में प्रभास एक पुलिस वाले के रोल में होंगे. अब इस मूवी की पूरी कहानी लीक हो गई है. प्रभास के एक फैन पेज ने एक पोस्ट शेयर किया, '' 'स्पिरिट' की कहानी एक ईमानदार पुलिसवाले की होगी. जो अपने काम को सबकुछ मानता है. गलत काम करने वालों के प्रति बहुत क्रूर है. मगर जब बात उसके परिवार की हो तो वो बहुत सौम्य हो जाता है. मगर 'स्पिरिट' की कहानी एक ऐसे मिशन की है जिसके बाद पुलिसवाले की ज़िंदगी बदल जाती है.'' हालांकि ये स्टोरीलाइन पढ़ने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि ये थलपति विजय की 'थेरी' से इंस्पायर्ड हो सकती है. मगर ऐसा होना मुश्किल है.

4. संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में महेंद्र सिंह धोनी?

'एनिमल' रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा दोनों के ही करियर की ये सबसे बड़ी फिल्म बन गई. अब सोशल मीडिया पर एक ऐड वायरल हो रहा है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी 'एनिमल' वाले लुक में दिख रहे हैं. खास बात ये है कि ऐड में संदीप रेड्डी वांगा भी हैं. जो धोनी को डायरेक्ट कर रहे हैं. ये E-Motorad नाम की एक इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी का एड है. इसमें 'एनिमल' के तीन सीन्स का स्पूफ किया गया है.

5. रणवीर की 'धुरंधर' इस सच्ची घटना से प्रेरित होगी

रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग कर रहे हैं. जिसे आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि इस पिक्चर के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. आदित्य और रणवीर की 'धुरंधर' पाकिस्तान में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित होगी. इस फिल्म में रणवीर के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.  

6. सलमान की 'सिकंदर' का नया गाना देख फैन्स क्या बोले?

सलमान खान की 'सिकंदर' का नया गाना रिलीज़ हो गया है. गाने का टाइटल है 'सिकंदर नाचे'. गाने में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना भी हैं. गाने के लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे हैं. अमित मिश्रा, अकासा सिंह और सिद्धांत मिश्रा ने मिल कर गाया है. गाने के बाद लोगों के सोशल मीडिया पर रिएक्शंस भी आने शुरू हो गए हैं. एक यूज़र ने लिखा, "वही पुराना म्यूज़िक, वही पुराना डांस का स्टाइल... मैं थोड़ा ज्यादा एक्स्पेक्ट कर रहा था." एक और यूज़र ने लिखा, "गाने में मज़ा आ गया. शानदार म्यूज़िक और भाईजान के बढ़िया डांस स्टेप्स."  एक का कहना था, "तबाही है तबाही." एक ने कहा, "लंबे समय बाद सलमान खान का बढ़िया गाना आया है."

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' का गाना 'सिकंदर नाचे' सुनकर जनता क्या बोली?