The Lallantop

प्रियंका का परिचय 'निक की वाइफ' लिखा, उन्होंने क्लास लगा दी

प्रियंका ने अपने इंस्टा पर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया.

post-main-image
सिनेमा से जुड़ी बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज पढ़िए निक जोनस की वाइफ कहे जाने पर भड़क गईं प्रियंका चोपड़ा, युवा निशानेबाज़ कोनिका की मौत पर सोनू सूद ने क्या कहा और आलिया भट्ट के खिलाफ बीएमसी क्यों करवाना चाहती है FIR. इन सभी खबरों को आप नीचे पढ़ सकते हैं. 1. डेनियल रैडक्लिफ की 'द लॉस्ट सिटी' का ट्रेलर रिलीज़ पहली खबर इंटरनेशनल सिनेमा की. सैन्ड्रा बुलॉक और डेनियल रैडक्लिफ की फिल्म 'द लॉस्ट सिटी' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. पैरामाउंट ने कल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर किया.

लगभग साढ़े तीन मिनट के इस ट्रेलर में एक्शन और एडवेंचर दिख रहा है. मूवी 15 अप्रैल 2022 को रिलीज़ होगी. 2. बी प्राक के म्यूज़िक वीडियो में दिखेंगे इमरान हाशमी इमरान हाशमी जल्द ही बी प्राक के म्यूज़िक वीडियो में नज़र आने वाले हैं. 'फिलहाल' सॉन्ग की सक्सेस के बाद बी प्राक इमरान के साथ दूसरा बिग कोलैबरेशन करने जा रहे हैं. गाने के लिरिक्स प्राक और जानी मिलकर लिखेंगे. वीडियो 2022 में रिलीज़ किया जाएगा. 3. 'कौन बनेगी शिखरवती' में दिखेंगे नसीर, लारा और सोहा नसीरूद्दीन शाह, लारा दत्ता और सोहा अली खान जल्द ही ज़ी5 की ओरिजनल सीरीज़ 'कौन बनेगा शिखरवती' में दिखाई देने वाले हैं. अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के साथ पार्टनरशिप में बने इस प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है. सीरीज़ जनवरी 2022 को रिलीज़ होगी. 4. 'द बिग पिक्चर' की कंटेस्टेंट को रणवीर ने दिया गिफ्ट रणवीर सिंह इन दिनों अपने शो 'द बिग पिक्चर' में नज़र आ रहे हैं. इस शो के एक एपिसोड में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से राखी बंधवाई और उसे एक ब्राइडल लहंगा गिफ्ट किया. कलर्स टीवी ने एपिसोड का प्रोमो इंस्टा पर शेयर किया है. ये एपिसोड 18-19 दिसंबर को टेलिकास्ट किया जाएगा. 5. निक की वाइफ कहे जाने पर भड़क गईं प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया. जिसमें दिए गए उनके परिचय से वो खुश नहीं हैं. दरअसल एक पोर्ट्ल ने प्रियंका की खबरों को लिखते समय उनका परिचय निक जोनस की वाइफ के रूप में दिया. प्रियंका इसी बात पर भड़क गईं. उन्होंने स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि मेरा परिचय किसी की वाइफ के तौर पर क्यों किया जा रहा है?
Priyanaka Post

ऐसा औरतों के साथ क्यों होता है? प्रियंका ने ये भी कहा कि क्या उन्हें अब अपनी पहचान बताने के लिए IMDB की प्रोफाइल शेयर करनी पड़ेगी? 6. कपिल शो पर फैन ने रस्सी से बांध दिए अक्षय के हाथ अक्षय कुमार, सारा अली खान और आनंद एल राय अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के लिए जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' पर आने वाले हैं. इसी एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जिसमें अक्षय जादूगरी करते दिख रहे हैं. ऑडिएंस में बैठा एक फैन उनके दोनों हाथ और पैर बांध देता है और ज़ाहिर है अक्षय मैजिक ट्रिक का इस्तेमाल करके हाथ पैर खोल लेते हैं. दरअसल 'अतरंगी रे' में अक्षय जादूगर ही बने हैं. जिसके प्रमोशन के लिए उन्हें ये करतब दिखाना पड़ रहा है. 7. प्रेस इवेंट में लेट पहुंचे अल्लू अर्जुन ने मांगी माफी अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के दौरान वो एक प्रेस मीट में करीब दो घंटे लेट पहुंचे. जब रिपोर्टर्स ने उनसे इस बात की शिकायत की तो अल्लू अपनी जगह पर खड़े हो गए और उन्होंने सभी से इसके लिए माफी मांगी. अल्लू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 8. नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी' का बनेगा सीक्वल नुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी' कुछ ही दिनों पहले प्रीमियर की गई है. जिसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. मेकर्स अब इसका सेकेंड पार्ट बनाने जा रहे हैं. जिसकी ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दी गई है. इसके अनाउंसमेंट वीडियो को नुसरत ने अपने इंस्टा पर शेयर किया. मूवी 2023 में रिलीज़ होगी. 9. BMC आलिया के खिलाफ दर्ज करवा सकती है FIR आलिया भट्ट के खिलाफ BMC, FIR दर्ज करने की तैयारी कर रही है. आलिया के खिलाफ कोविड गाइडलाइन्स तोड़ने का आरोप लगा है. 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के दौरान आलिया, रणबीर दिल्ली में थे. हाई रिस्क देखते हुए आलिया को 14 दिन के क्वारंटीन में रहने के आदेश मिले थे. मगर उन्होंने इस क्वारंटीन के नियमों को फॉलो नहीं किया. 10. कैंसिल हुई अंकिता लोखंडे और विकी की रिसेप्शन पार्टी अंकिता लोखंडे और विकी जैन रायपुर में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज़ करने वाले थे. मगर कोविड के बढ़ते केसेज़ की वजह से उन्होंने अपनी रिसेप्शन पार्टी को पोस्टपोन कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कोविड केस जब कम होंगे तो वो फिर से इस पार्टी को रख सकते हैं. 11. शादी के बाद इस प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगे विकी-कटरीना विकी कौशल और कटरीना कैफ ने बीते दिनों शादी कर ली. अब रिपोर्ट्स हैं कि शादी के बाद दोनों एक हेल्थ ब्रैंड के कमर्शियल में दिखाई देंगे. ज़ूम डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐड ब्रेक की शूटिंग हो चुकी है जिसे जल्द ही टेलिकास्ट किया जाएगा. 12. IMDB की मोस्ट एन्टीसिपेटेड फिल्मों में यश की KGF 2 IMDB की मोस्ट एन्टीसिपेटेड फिल्म की लिस्ट में यश की फिल्म KGF 2 का नाम शामिल है. रिसेंटली IMDB ने इस लिस्ट को अनाउंस किया है. जिसमें सबसे ऊपर KGF 2 का नाम शामिल है. दूसरे नंबर पर है जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म RRR. 13. 'सेक्स एंड द सिटी' वाले क्रिस नॉथ पर लगा सेक्शुअली हैरेसमेंट का आरोप 'सेक्स एंड द सिटी' फेम एक्टर क्रिस नॉथ पर दो महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. द हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार दोनों महिलाओं ने उन पर रेप का आरोप लगाया है. एक्टर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है. 14. युवा निशानेबाज़ कोनिका की मौत पर सोनू सूद का बयान कल खबर आई की युवा निशानेबाज़ कोनिका लायक ने आत्महत्या कर ली. झारखंड के धनबाद शहर की रहने वाली कोनिका को सोनू ने राइफल गिफ्ट की थी. उनकी मौत के बाद एक्टर ने दुख जताया है. ट्विटर पर पोस्ट करते हुए सोनू ने लिखा कि इस खबर को सुनकर वो बहुत दुखी हैं.
राइफल देते समय कोनिका ने उनसे गोल्ड मेडल लाने का वादा किया था और आज वो वादा टूट गया है. 15. विकी-कटरीना ने पोस्टपोन की अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी कटरीना और विकी ने बीते दिनों शादी कर ली. जल्द ही वो अपनी रिसेप्शन पार्टी प्लान कर रहे थे. मगर इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड के बढ़ते केस और बीएमसी की स्ट्रिक गाइड लाइन्स को देखते हुए उन्होंने ये रिसेप्शन पार्टी कैंसिल कर दी है. 16. अक्षय ने आर्मी ऑफिसर के साथ पोज़ दिया, इंटरनेट पर छा गए अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक आर्मी ऑफिसर उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उनके बगल में आ जाता है. जिसे अक्षय के बॉडीगार्ड और टीम के लोग साइड करने की कोशिश करते हैं. मगर अक्षय उन सभी को हटाकर ऑफिसर के साथ पोज़ देते दिखाई देते हैं. 17. मोस्ट ट्विटेड अबाउट म्यूज़िक आर्टिस्ट की लिस्ट में लता-रहमान ट्विटर ने साल 2021 की मोस्ट ट्विटेड अबाउट म्यूज़िक आर्टिस्ट इन इंडिया की लिस्ट शेयर की है. जिसमें सबसे पहला नाम है बीटीएस का है. दूसरे नंबर पर हैं लता मंगेश्कर और तीसरे नंबर पर ए.आर. रहमान. वहीं चौथे नंबर पर है टेलर स्विफ्ट और पांचवे नंबर पर नाम है अरमान मलिक का. 18. मिस वर्ल्ड 2021 का फाइनल कॉम्पटीशन टल गया मिस वर्ल्ड 2021 का फाइनल कॉम्पटीशन कोरोना के चलते टल गया है. इंडिया की तरफ से फाइनलिस्ट मनसा और उनके अलावा सभी 16 कंटेस्टेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. इवेंट को अगले 90 दिनों के भीतर री-शेड्यूल किया जाएगा.
ये थी आज की बड़ी खबरें. अगर आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ शाम 06 बजे हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.