Priyanka Chopra इन दिनों एमेज़ॉन प्राइम वीडियो सीरीज़ Citadel में नज़र आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया. उनसे कई बार पूछा जा चुका है कि उन्होंने बॉलीवुड यानी हिंदी फिल्मों में काम करना क्यों बंद कर दिया. प्रियंका लगातार अपने इंटरव्यूज़ में इंडियन फिल्ममेकर्स के काम करने के तरीकों पर बात करती रहती हैं. इससे काफी हद तक साफ हो जाता है कि उन्होंने हॉलीवुड का रुख क्यों किया. खैर, अपने एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने करियर के शुरुआत का एक किस्सा बताया. जब उनकी फिल्म के डायरेक्टर चाहते थे कि फिल्म के सीन में उनकी अंडरवियर नज़र आए.
प्रियंका चोपड़ा ने बताया, जब एक फिल्ममेकर चाहता था कि शूटिंग के दौरान उनकी 'अंडरवियर' नज़र आए
प्रियंका ने कहा कि वो रोज़ उस डायरेक्टर की शक्ल नहीं देखना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने पिक्चर छोड़ दी. पैसे भी वापस कर दिए.
.webp?width=360)
प्रियंका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में आई तमिझन (Thamizhan) नाम की तमिल फिल्म से की थी. इसके अगले साल उन्होंने 'हीरो- द स्पाय' से अपना हिंदी फिल्म डेब्यू किया. इस बीच वो एक और फिल्म में नज़र आने वाली थीं, जिसमें उनका रोल अंडरकवर ऑफिसर का था. मगर कुछ ऐसी बात हो गई कि उन्होंने वो फिल्म छोड़ दी. उसके पैसे भी वापस कर दिए. प्रियंका ने The Zoe Report नाम के एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा-
''ये शायद 2002 या 03 की बात होगी. मैं एक अंडरकवर हूं. मैं एक आदमी को रिझाने की कशिश कर रही हूं. ज़ाहिर तौर पर अंडरकवर होने के बाद लड़कियां यही तो करती हैं! मगर उस आदमी को सिड्यूस करते हुए मुझे अपने बदन से एक-एक कपड़े उतारने हैं. इसलिए मैंने कपड़ो की परत चढ़ा ली थी. इतने में उस फिल्ममेकर ने कहा, ''नहीं, मुझे उनकी अंडरवियर दिखनी चाहिए. वरना कोई ये फिल्म देखने क्यों आएगा?''
प्रियंका अपनी बात में आगे जोड़ती हैं-
''उसने ये बात मुझसे नहीं कही. मगर मेरे सामने ही स्टाइलिस्ट को बोली. मेरे लिए वो बड़ा अमानवीय वक्त था. मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं जिस तरह से इस्तेमाल की जा सकती हूं, उसके अलावा मैं कुछ नहीं हूं. मेरे कला की कोई कीमत नहीं है. मेरा योगदान की कोई कद्र नहीं है.''
इसी घटना की वजह से प्रियंका ने दो दिन तक शूटिंग करने के बाद वो पिक्चर छोड़ दी. उनके पिता अशोक चोपड़ा ने कहा कि प्रोडक्शन ने जो भी पैसे उनके ऊपर खर्च किए हैं, वो उन्हें वापस कर दें. प्रियंका ने फिल्म छोड़ने की एक और वजह ये बताई कि वो रोज़ उस डायरेक्टर की शक्ल नहीं देख सकती थीं.
ये तो हो गई पुरानी बात. नया अपडेट ये है कि प्रियंका के हाथ इन दिनों फिल्मों से भरे हुए हैं. वेब सीरीज़ 'सिटाडेल' के अलावा उन्होंने 'लव अगेन' नाम की फिल्म में काम किया. आने वाले दिनों में वो फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले ज़रा' में काम करेंगी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी दिखेंगी. उसके बाद वो हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में नज़र आएंगी. इस फिल्म में जॉन सीना और इद्रिस एल्बा भी अहम भूमिकाओं में होंगे.
वीडियो: प्रियंका चोपड़ा ने गुलाबी रंग का क्रॉप जैकेट पहना, इधर भारतीय संस्कृति के कथित ठेकेदार आहत हो गए