Sunny Deol ने अपनी आने वाली फिल्मों पर अपडेट दिया, Sikandar पर 'पृथ्वीराज सुकुमारन ने क्या कहा?, 'कहानी' का तीसरा पार्ट बनाएंगे सुजॉय घोष. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं सलमान-पृथ्वीराज सुकुमारन
आजकल मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी फिल्म 'L2: एम्पुरान' के प्रमोशन में बिज़ी हैं.
.webp?width=360)
'जाट' के प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने अपनी आने वाली कुछ बिग बजट फिल्मों पर तगड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने 'बॉर्डर 2', 'लाहौर 1947 और 'रामायण' जैसी फिल्मों पर बात की. उन्होंने कहा, "'गदर 2' ने मेरे लिए सब कुछ दोबारा से शुरू कर दिया. मैं हमेशा से सोचता था कि और बड़ी फिल्में करूं. अब ऐसा हो रहा है. 'लाहौर 1947' इस साल रिलीज़ होगी. बाकी जिन दो प्रोजेक्ट्स के बारे में आप बात कर रहे हैं, मैं फिलहाल उन पर कुछ नहीं कह सकता. मगर वादा करता हूं वक्त आने पर इनपर ज़रूर बात करूंगा.''
#"यशराज फिल्म्स ने मेरे 3 साल बर्बाद कर दिए"फिल्ममेकर देवाशीष मखीजा ने यशराज फिल्म्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा, "बंटी और बबली के बाद मैं यशराज और डिज़्नी के लिए एक एनिमेटेड फिल्म बनाने वाला था. जब पहली फिल्म 'रोडसाइड रोमियो' बन गई, तो उन्होंने अपना हाथ पीछे खींच लिए. मगर मेरी उस फिल्म के शेल्व होने के बाद मैंने YRF के साथ अपनी तीन फिल्मों की डील तोड़ दी. उन्होंने मेरे तीन साल बर्बाद कर दिए.''
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन आजकल अपनी फिल्म 'L2: एम्पुरान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस दौरान पृथ्वीराज सुकुमारन ने सलमान की 'सिकंदर' पर बात की. उन्होंने कहा, "सिकंदर एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. सलमान सर देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. वो ईद पर सिकंदर के साथ आ रहे हैं. मैं उनके फिल्म के लिए शुभकामनाएं देता हूं."
# अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम वाली फिल्म पर अपडेट आयाअल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम श्रीनिवास साथ में एक मायथोलॉजिकल फिल्म पर काम करने वाले है. अब फिल्म के प्रोड्यूसर नाग वामसी ने इस की कहानी से जुड़ा अपडेट दिया है. गलाटा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हम अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम के साथ एक मायथोलॉजिकल फिल्म बना रहे हैं. ये फिल्म पूरे देश को अचंभित कर देगी. ये 'रामायण' या 'महाभारत' की कहानी नहीं है. ये ऐसे भगवान के बारे में जिनके बारे में लोग कम जानते हैं."
# 'कहानी' का तीसरा पार्ट बनाएंगे सुजॉय घोषबॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक सुजॉय घोष अपनी फिल्म 'कहानी' का तीसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं. जिसके लिए वो विद्या बालन के साथ कोलैबरेट करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि 'कहानी 3' की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है.
सोशल मीडिया पर सलमान की 'सिकंदर' को लेकर कुछ फैन थ्योरीज़ चल रही हैं. इनमें सलमान खान, रश्मिका मंदन्ना और काजल अग्रवाल के रोल को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं. पहली थ्योरी जो सबसे ज़्यादा चल रही है वो ये कि 'सिकंदर' में रश्मिका का किरदार मर जाता है. ट्रेलर में जो गाना रश्मिका गा रही हैं, 'लग जा गले से...फिर इस जनम में मुलाकात हो ना हो...' इससे मुरुगादास ने हिंट दे दिया है. कुछ फैन्स ये भी कह रहे है कि फिल्म दो अलग-अलग कालखंडों में चलती है. इसके अलावा एक थ्योरी ये भी है कि सिकंदर' में सलमान और रश्मिका के 31 साल के एज गैप को भी जस्टिफाई किया जाएगा. थ्योरीज़ के मुताबिक अगर रश्मिका मंदन्ना की डेथ पहले हो जाती है तो ये चीज़ दोनो के बीच एज गैप को जस्टिफाई कर देगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' के ट्रेलर के एक सीन में लोगों ने मेकर्स की गलती पकड़ ली, अब कर रहे ट्रोल