Salman Khan की Sikandar की Advance Booking शुरू, इस दिन रिलीज़ होगी Thalapathy Vijay की 'जन नायगन', Mohanlal की फिल्म से Shahrukh Khan का सीन कटा. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
मोहनलाल की 'L2: एम्पुरान' से पृथ्वीराज ने शाहरुख़ का सीन डिलीट कर दिया
उस सीन को डिलीटेड सीन्स के तौर पर रिलीज़ किया जाएगा.

सलमान खान की 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म की पहले दिन की अब तक 34,459 टिकटें बिक चुकी हैं. जिससे फिल्म ने 1.09 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये आंकड़े ब्लॉक सीट के बिना हैं. ब्लॉक सीट के साथ फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 3.32 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग तेलंगाना और तमिलनाडु से हुई हैं. ये आंकड़े खबर लिखे जाने तक के हैं.
# नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' की रिलीज़ डेट आईनुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी 2' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 11 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ये एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है. फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. नुसरत के साथ सोहा अली खान भी फिल्म में अहम रोल में हैं.
थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई है. मेकर्स ने पोस्टर के साथ ये अनाउंसमेंट की. फिल्म 9 जनवरी, 2026 को पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे एच विनोद ने डायरेक्ट किया है.
# इस दिन आएगा संजय दत्त की 'भूतनी' का ट्रेलरसंजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूतनी' का ट्रेलर 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. अगले दिन यानी 30 मार्च को इसे 'सिकंदर' के साथ थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय लीड रोल में हैं. पलक तिवारी भी 'भूतनी' में अहम रोल में नज़र आएंगी.
# मोहनलाल की फिल्म से शाहरुख खान का सीन कटाहाल ही में एक यूट्यूब चैनल इरफांस व्यू से बात करते हुए मोहनलाल ने 'L2:एम्पुरान' में शाहरुख खान के कैमियो पर बात की. उन्होंने कहा, "शाहरुख ने फिल्म के लिए एक सीन शूट किया था. लेकिन पृथ्वीराज सुकुमारन ने उस सीन को काट दिया." मोहनलाल की बात में आगे जोड़ते हुए पृथ्वीराज ने कहा, "हां, उसे डिलीटेड सीन्स तौर पर रिलीज़ किया जाएगा."
हाल ही में विष्णु मंचू की फिल्म 'कन्नप्पा' का एक प्रमोशनल इवेंट हुआ. इस इवेंट के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी थी. मीडिया ने विष्णु से ट्रोल्स, कॉन्ट्रोवर्सी और फिल्मों के नेगेटिव रिव्यूज़ को लेकर बात सवाल किया. उनके जवाब देने के बीच में ही एक्टर रघु बाबू ने माइक ले लिया और कहा, "अगर कोई भी हमारी फिल्म 'कन्नप्पा' को ट्रोल करेगा या उसकी बुराई करेगा, तो उसे भगवान शिव के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. उसे भगवान शिव का अभिशाप लग जाएगा...''
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' को एडवांस बुकिंग में मोहनलाल की 'L2 एम्पुरान' से कड़ी टक्कर