Prabhas की फिल्म Salaar को एक साल और Yash की फिल्म KGF को छह साल पूरे हो गए. इन दोनों ही फिल्मों में दो चीज़ें कॉमन थीं. पहला फिल्म के Prashanth Neel. दूसरा प्रोडक्शन हाउस Hombale Films. इसी मौके पर होमबाले फिल्म्स ने प्रशांत नील का इंटरव्यू किया है. जिसमें वो Salaar 2 पर बात करते नज़र आ रहे हैं. प्रशांत ने इसी इंटरव्यू में कहा है कि 'सलार 2' उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है.
प्रभास की 'सलार 2' ऐसी होगी जैसी जनता सोच भी नहीं सकती- प्रशांत नील
Prashanth Neel ने बताया, Salaar 2 की कहानी किस टाइमलाइन की होगी.
प्रशांत मास एक्शन के लिए जाने जाते हैं. उनकी डायरेक्ट की हुई फिल्मों के एक्शन सीन्स खूब पॉपुलर होते हैं. लार्जर देन लाइफ किरदार बनाने वाले प्रशांत ने बताया कि 'सलार 2' में भी कुछ ऐसा ही होगा. प्रशांत ने कहा कि 'सलार 2' उनका अब तक का बेस्ट काम होगा. बोले,
''मैं 'सलार 2' बनाऊंगा. वो मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक होगी. उस फिल्म के लिए जो राइटिंग में कर रहा हूं वो मेरी अब तक की सबसे अच्छी कहानी में से एक होगी. मैं 'सलार 2' को इस तरह बनाऊंगा जैसा मैं सोच भी नहीं सकता. ये फिल्म ऐसी होगी जैसा जनता भी सोच नहीं पाएगी. मैं अपनी लाइफ में कम चीज़ों को लेकर ही कॉन्फिडेंट होता हूं और 'सलार 2' को लेकर मैं बहुत-बहुत ज़्यादा कॉन्फिडेंट हूं. ये मेरे करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक होगी.''
प्रशांत नील ने ये भी टीज़ किया कि 'सलार 2' की कहानी किस टाइमलाइन की होगी. साल 2014 में प्रशांत की एक फिल्म आई थी. जिसका नाम था 'उग्रम'. इस फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था. डायरेक्टर ने बताया कि उस फिल्म में साल 2010 में हुई किसी घटना को दिखाया गया था. जिसे 'सलार 2' में जोड़ा जाएगा. प्रशांत ने कहा,
''हां, ये उस टाइम पीरियड में होगी. मगर वैसा ड्रामा नहीं होगा जैसा 'उग्रम' में था. अब वर्धा(पृथ्वीराज सुकुमारन) और देवा (प्रभास) दुश्मन हो गए हैं. इसी वजह से 'सलार 2' बन रही है. सिर्फ इसलिए नहीं बन रही कि 'सलार' का पहला पार्ट आया था. सफल हुआ था. इसलिए अब दूसरा पार्ट आएगा. ऐसा नहीं है. मैं वो कहानी लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं इसलिए 'सलार 2' आएगी.''
प्रशांत ने ये भी कहा कि वो अपनी कहानी से लोगों को सरप्राइज़ करेंगे. इसके अलावा प्रशांत नील ने 'सलार' के बहुत छोटे-छोटे सीन्स पर बात की. उसकी डीटेल्स बताई. जिस वक्त प्रभास का किरदार प्लास्टिक की चाकू उठाता है उस वक्त उसकी मां का रिएक्शन या फाइट सीक्वेंस के बीच प्रभास की मां चिली पाउडर का डिब्बा लेकर टिफिन के पास रखने क्यों जाती है? इन सारे सीन्स की डीटेलिंग पर प्रशांत ने बात की. साथ ही बताया कि ये सारे तार अब 'सलार 2' में जुड़ेंगे. इन सारे सीन्स का सही मतलब और रेलिवेंस 'सलार 2' में ही समझ आएगा.
हालांकि प्रशांत ने ये भी कहा कि जब तक जूनियर एनटीआर के साथ उनकी फिल्म पूरी नहीं हो जाती, तब तक वो 'सलार 2' पर काम नहीं शुरू करेंगे. तब तक प्रभास भी संदीप रेड्डी वांगा वाली 'स्पिरिट' से फारिग हो जाएंगे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने प्रभास की 'कल्कि' और 'सलार' के कौन से रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए?