Nag Ashwin की फिल्म Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan और Deepika Padukone को लेकर बनाई गई फिल्म में नाग अश्विन ने मायथोलॉजी और साइंस फिक्शन को साथ लाने की कोशिश की. उनका एक्सपेरिमेंट जनता को पसंद आ गया. फिल्म इंडस्ट्री के लोग इसे करिश्माई बता रहे हैं. हाल ही में Nitish Bhardwaj ने भी ‘कल्कि’ पर बात की है. उन्होंने बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कृष्ण का रोल किया था. नीतीश ने हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में कहा,
'कल्कि 2' में प्रभास का किरदार मारा जाएगा - नीतीश भारद्वाज
Nag Ashwin ने कहा था कि वो Kalki में Krishna का चेहरा नहीं दिखाएंगे. Nitish Bhardwaj ने इस बात पर उन्हें एक सुझाव दिया है.

नाग अश्विन ने महाभारत के किरदारों और महाविष्णु के आखिरी अवतार कल्कि का बड़ी चतुराई से इस्तेमाल किया है. हिंदी फिल्म प्रोड्यूसर्स को साउथ से सीखना चाहिए क्योंकि उनकी कहानियों की जड़ें शास्त्रों में हैं. इसमें कोई शक नहीं कि ‘कल्कि’ के विज़ुअल की प्रेरणा ‘मैड मैक्स’ फिल्मों से ली गई है. फिर भी ‘कल्कि’ अलग लगी क्योंकि मेरे लिए प्रोडक्शन डिज़ाइन और सेट से ज़्यादा आगे घट रही कहानी ज़्यादा मायने रखती थी. अश्विन ने बहुत बेहतरीन ढंग से दोनों को मिलाया है.
उन्होंने प्रभास के किरदार को लेकर एक भविष्यवाणी भी की. उनके मुताबिक ‘कल्कि’ के सीक्वल में प्रभास के किरदार की डेथ हो जाएगी. उन्होंने बताया,
प्रभास यानी कर्ण का किरदार विलन की स्वीकृति पाने के लिए मारा जाएगा, जबकि कृष्ण और अश्वत्थामा उसे मुक्ति के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं.
‘कल्कि’ में कृष्ण का चेहरा नहीं दिखाया गया था. उनके चेहरे पर परछाई दिखाई पड़ती थी. लोग अनुमान लगा रहे थे कि ये रोल नानी या महेश बाबू ने निभाया है. मगर ऐसा नहीं है. ‘कल्कि’ में कृष्ण का रोल कृष्णकुमार बालासुब्रमणियम नाम के एक तमिल एक्टर ने किया था. नाग अश्विन ने पिंकविला को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि वो आगे भी कृष्ण का चेहरा नहीं दिखाने वाले. उनका कहना था,
फिल्म में कृष्ण के किरदार को सिलुवेट (परछाईनुमा तरीके से) में इसलिए दिखाया गया ताकि उस किरदार का महत्त्व बना रहे. वो एक एक्टर या व्यक्ति भर बन कर ना रह जाए. आने वाले सीक्वल्स में भी कृष्ण का फेस रिवील करने का हमारा कोई प्लान नहीं है. उन्हें ऐसे ही दिखाया जाएगा.
नीतीश ने इस पर नाग अश्विन को सुझाव दिया कि कृष्ण के रोल के लिए वो भी उपलब्ध हैं. ‘महाभारत’ के कृष्ण का रोल उनके करियर का सबसे आइकॉनिक किरदार रहा है. बाकी ‘कल्कि’ की बात करें तो फिल्म ने करीब 480 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 770 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ‘कल्कि’ के एंड में मेकर्स ने सीक्वल अनाउंस कर दिया था. हालांकि वो कब आएगा, उसे लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है.
वीडियो: 'कल्कि 2' में अमिताभ बच्चन और कमल हासन भिड़ने वाले हैं - नाग अश्विन