बीते दिनों Prabhas ने अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. जिसका नाम है The Raja Saab. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होने वाली है. इसकी अनाउंसमेंट के बाद ही लोगों ने अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया कि पिक्चर की कहानी क्या होगी. यहां तक की IMDb वालों ने भी फिल्म के प्लॉट को लेकर जानकारी दी मगर बुरा फंस गए. आइए बताते हैं एक्चुली में हुआ क्या.
IMDb वालों ने प्रभास की 'द राजा साब' की कहानी बताई, डायरेक्टर ने प्यार से झाड़ दिया
दरअसल The Raja Saab की अनाउंसमेंट के बाद IMDb पर फिल्म की कास्टिंग और प्रोडक्शन को लेकर डीटेल्स दी गईं.
.webp?width=360)
दरअसल 'द राजा साब' की अनाउंसमेंट के बाद IMDb पर फिल्म की कास्टिंग और प्रोडक्शन को लेकर डीटेल्स दी गईं. कहानी क्या होगी इस पर भी IMDb ने एक लाइन लिखी, जिसमें कहा गया,
''ये फिल्म एक कपल की कहानी होगी जो एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन नेगेटिव एनर्जी की वजह से उनके रास्ते अलग हो जाते हैं.''
IMDb की इस कहानी पर डायरेक्टर मारूति ने जवाब दिया है. मज़ाक में ही सही मगर मारुति ने IMDb को लताड़ दिया. इस कहानी को री-शेयर करते हुए मारुति ने एक्स पर लिखा,
''अरे रे, मुझे इस प्लॉट के बारे में पता ही नहीं. इसलिए मैं अब किसी दूसरी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं. क्या IMDb वाले अब मुझे एक्सेप्ट करेंगे. ''
डायरेक्टर के ट्वीट के बाद IMDb ने इस प्लॉट वाली लाइन को डिलीट कर दिया. इससे ये बात तो तय हो गई कि द राजासाब की कहानी ये बिल्कुल भी नहीं है. प्रभास और मारुति किसी दूसरी ही स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. प्लॉट या कहानी के बेस को लेकर तभी कुछ पता चल पाएगा जब फिल्म का ट्रेलर या टीज़र रिलीज़ नहीं किया जाएगा. अब उसे रिलीज़ होने में कुछ समय लगेगा क्योंकि फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.
रिसेंटली प्रभास की फिल्म 'सलार' रिलीज़ हुई थी. प्रभास ने 'सलार' से पहले फ्लॉप फिल्में दीं. जैसे 'राधे-श्याम', 'आदिपुरुष' और 'साहो'. कहा जा रहा था कि उनकी फिल्म 'सलार' भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई नहीं कर पाएगी. क्योंकि इसका बॉक्स ऑफिस क्लैश शाहरुख की फिल्म 'डंकी' से हुआ था. शाहरुख ने पिछले साल दो मैसिव हिट दी थी. इसलिए 'डंकी' से भी लोगों को काफी उम्मीदें थीं. मगर 'सलार' को पैन इंडिया फिल्म होने का फायदा मिला और इसने बढ़िया कमाई कर डाली.
प्रभास के अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वो नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नज़र आने वाले हैं. उनके साथ मूवी में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नज़र आएंगे. फिल्म 09 मई 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए शेड्यूल है.