The Lallantop

प्रभास की 'कल्कि 2' पर बड़ा अपडेट, फिल्म में कौन करेगा श्री कृष्ण का रोल?

खबरें थीं कि Prabhas की Kalki 2 में Mahesh Babu भगवान कृष्ण का रोल कर सकते हैं. मगर प्रोड्यूसर ने सारी पोल-पट्टी खोल दी.

post-main-image
'कल्कि 2898 AD' में कई एक्टर्स और फिल्ममेकर्स ने कैमियो किया था.

'कल्कि 2898 AD' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. नाग अश्विन की इस फ़िल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन मुख्य किरदारों में नज़र आए थे. फ़िल्म की सफलता के बाद फैंस फ़िल्म के सीक्वल को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. 'कल्कि 2' के किरदारों को लेकर अब प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त ने कुछ दिलचस्प जानकारी शेयर की है. अश्विनी दत्त ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि फ़िल्म की कहानी अमिताभ बच्चन, प्रभास और कमल हासन के इर्द-गिर्द घूमेगी. ये तीनों मुख्य किरदार में होंगे.

फ़िल्म के पहले पार्ट में कई किरदार रहे जिसमें अमिताभ बच्चन का किरदार तो प्रमुखता से नज़र आया. लेकिन कमल हासन के लिमिटेड स्क्रीन टाइम की वजह से दर्शक निराश दिखे. हालांकि कम स्क्रीन टाइम को लेकर कमल हासन ने प्रमोशन के दौरान बात की थी. उन्होंने कहा था कि सीक्वल में उनका किरदार डेवलप होगा. जिसमें उनका स्क्रीन टाइम भी बढ़ेगा. क्योंकि वो फिल्म के विलन हैं. कमल हासन ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने बताया था कि  वो 'कल्कि 2898 AD' का हिस्सा बनने के लिए इसीलिए तैयार हुए थे क्योंकि फ़िल्म के दूसरे पार्ट में मेन फोकस उनके किरदार पर ही होगा. कमल ने 'कल्कि' में सुप्रीम यस्कीन नाम का किरदार निभाया था.

अश्विनी दत्त ने गल्ट को दिये इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि उन्हें नहीं लगता कि फ़िल्म के सीक्वल में नए चेहरे नज़र आएंगे. 'कल्कि' के ओपनिंग सीक्वेन्स में भगवान श्री कृष्ण का कैरेक्टर नज़र आता है. मगर फिल्म में किस एक्टर ने वो रोल निभाया है, उसका चेहरा नज़र नहीं आता. अटकलें थीं कि फिल्म की अगली किश्त में ये रोल सुपरस्टार महेश बाबू कर सकते हैं. हालांकि अब प्रोड्यूसर ने ऐसी किसी संभावना से इन्कार कर दिया है. उन्होंने बताया की फ़िल्म में प्रभास और कमल के सीन्स काफ़ी दिलचस्प होने वाले हैं. वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म में निभाए अपने सुमति वाले रोल को आगे बढ़ाएंगी.

फिलहाल 'कल्कि' के दूसरे पार्ट की मेकिंग में समय है. क्योंकि फिल्म के लीड एक्टर प्रभास इन दिनों अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. अभी उनकी फिल्म 'द राजा साब' पर काम चल रहा है, जो कि एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. इसके बाद वो संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' का शूट शुरू करेंगे. इन दोनों के बीच वो 'सलार 2' का शूट भी निपटाएंगे. इन तीनों फिल्मों से फारिग होने के बाद ही प्रभास 'कल्कि' के दूसरे पार्ट पर जुट सकेंगे. 

वीडियो: प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा वाली 'स्पिरिट' की कास्ट में कौन-कौन हैं?