Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD के बारे में डायरेक्टर Nag Ashwin ने एक इवेंट में बात की. उन्होंने फिल्म के नाम के पीछे की वजह बताई. इसके साथ ही उस दुनिया पर भी बात की, जो उन्होंने फिल्म के लिए रची है. विजु़अली इस वर्ल्ड को क्रिएट करना नाग अश्विन के लिए काफी चैलेंजिंग था. नाग ने बताया कि उनकी फिल्म 6000 सालों में घटने वाली कहानी है. महाभारत से लेकर 2829 तक. इसीलिए फिल्म का नाम ‘कल्कि 2898 AD’ रखा गया है.
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' में दिखेगी 6000 साल की कहानी, महाभारत से लेकर फ्यूचर तक
Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD के डायरेक्टर Nag Ashwin ने बताया कि इस फिल्म को खड़ा करने के लिए भारी टेक्नोलॉजी और भयंकर मेहनत लगी है.

नाग अश्विन, गुरुग्राम में Synapse 2024 नाम के इवेंट में शामिल हुए. यहां पर उन्होंने 'कल्कि 2898 AD' की तैयारी पर बात की. उन्होंने बताया कि उनके लिए ऐसी दुनिया बनाना सबसे मुश्किल था. उनकी कोशिश ये थी कि जो स्क्रीन पर दर्शकों को दिखाई दे, वो इंडियन ही लगे. किसी हॉलीवुड फिल्म की नकल नहीं. बातचीत में उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'ब्लेड रनर' का उदाहरण दिया.
'कल्कि 2898 AD’ की मेकिंग पर बात करते हुए नाग अश्विन ने कहा,
“मेरी तो बस यही इच्छा है कि काश इस फिल्म को बनाने के लिए हमारे पास और तकनीक होती. करीब तीन-चार साल पहले जब हम प्री-प्रोडक्शन की स्टेज पर थे. हम एक नई दुनिया रच रहे थे. हमने कई तरह के कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट्स के साथ काम किया और कई कोशिशें की. कई बार. ढेर सारी अलग-अलग कोशिशों और मेहनत के बाद ये दुनिया तैयार हुई है. उदाहरण के लिए बता दूं कि हमारी फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 में खत्म होती है. यही हमारी फिल्म का टाइटल भी है, 'कल्कि 2898 एडी'. ये 6000 साल के समय काल में घटती है. तो ऐसी दुनिया बनाना जिसे आप अभी देख रहे हैं, इस बारे में सोचना कि ये कैसा हो सकता था और फिर भी इसकी भारतीयता बचाए रखना ताकि वो 'ब्लेड रनर' जैसा न दिखे, बेहद चुनौतीपूर्ण था.”
हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि 'कल्कि 2898 AD' को नौ पार्ट्स में बनाया जा सकता है. यानी इस सीरीज में 9 फिल्में आ सकती हैं. हालांकि ये प्रभास वाली फिल्म की सीक्वल नहीं होंगी. इस यूनिवर्स के अलग-अलग किरदारों पर स्पिन-ऑफ फिल्में बनाई जा सकती हैं. मेकर्स अभी पूरी तरह से इस प्लान को लेकर आगे नहीं बढ़ रहे हैं. उनका मानना है कि Kalki 2898 AD को मिले रिस्पॉन्स के बाद ही वो कोई फैसला ले पाएंगे. आखिरकार इतने बड़े बजट की फ्रैंचाइजी खड़ी करने के लिए मार्केट तो देखना ही होगा.
‘कल्कि 2898 AD’ को भारत में बनी सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा को बदलकर रख देने वाली है. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए से ऊपर बताया जा रहा है. इस फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इसके अलावा ऐसा भी सुनने को मिल रहा है कि ‘कल्कि 2898 AD’ में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, राणा दग्गूबाती, NTR जूनियर, नानी, मृणाल ठाकुर और एस.एस. राजमौली भी फिल्म में कैमियो कर सकते हैं. मगर अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. ‘कल्कि 2898 AD’ जनवरी 2024 में रिलीज़ होने वाली थी. अब ये फिल्म 9 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.