Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan और Deepika Padukone की फिल्म Kalki 2898 AD 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने पहले दिन करीब 95 करोड़ रुपये की बम्पर ओपनिंग ली थी. उसके बाद से कमाई का ऐसा सिलसिले शुरू हुआ कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया. नए रिकॉर्ड बनाए और पुराने बने रिकॉर्ड्स को तोड़ा. इसी क्रम में ये फिल्म Shah Rukh Khan की Jawan से भी आगे निकल चुकी है. ‘जवान’ ने इंडिया में 640.42 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. वहीं ‘कल्कि’ देशभर में 640.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
प्रभास की 'कल्कि' ने शाहरुख खान की 'जवान' को पछाड़ दिया!
Animal, Jawan और Pathaan जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़कर Kalki 2898 AD सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली चौथी भारतीय फिल्म बन गई है.

‘कल्कि’ सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है. उससे ऊपर ये तीन फिल्में हैं:
बाहुबली 2 – 1031 करोड़ रुपये
KGF चैप्टर 2 – 856 करोड़ रुपये
RRR – 772 करोड़ रुपये
इस लिस्ट में ‘कल्कि’ से नीचे ‘एनिमल’, ‘पठान’, ‘गदर 2’, ‘बाहुबली’ और 2.0 जैसे बड़े नाम हैं. बाकी ‘कल्कि’ का इस स्पॉट से ऊपर उठना भी मुश्किल लग रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके और RRR के बीच 100 करोड़ से ज़्यादा का फासला है. ‘कल्कि’ का थिएट्रिकल रन अपने आखिरी चरण में है. ये लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. अब ‘स्त्री 2’ जैसे आगामी प्रोजेक्ट्स से इसकी कमाई पर असर ज़रूर पड़ेगा. ‘कल्कि’ ने प्रभास की बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी वापसी करवाई है. मेकर्स ने फिल्म के अंत में सीक्वल का हिंट भी दिया.
डायरेक्टर नाग अश्विन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी टीम ने दूसरे पार्ट के लिए 25-30 दिन की शूटिंग भी कर ली है. लेकिन फिर भी एक्शन का बहुत बड़ा हिस्सा बचा हुआ है. उन्होंने कहा था,
हमने जितने भी धागे खुले छोड़े हैं, उन्हें बांधना होगा. तीन किरदारों का आमना-सामना होना फिल्म के ज़रूरी पहलू में से एक है. यास्किन सबसे ताकतवर शस्त्र गांडीव को धारण कर सकता है, और वो कर्ण और अश्वत्थामा से लड़ेगा.
नाग ने आगे बताया कि उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि ‘कल्कि’ की दुनिया इतनी बड़ी बन जाएगी. उनका प्लान था कि फिल्म से जुड़ा सारा काम इंडिया में ही किया जाए. लेकिन जैसे-जैसे स्केल बढ़ता गया, उन्हें दो-तीन विदेशी कंपनियों को भी लाना पड़ा. ‘कल्कि’ ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर लिया लेकिन इसकी राइटिंग की काफी आलोचना हुई. लोगों का मानना था कि पहले हाफ को बहुत खींचा गया. नाग ने इस पर कहा कि वो आलोचना पर ध्यान दे रहे हैं, और अगले पार्ट में ऐसे तमाम पॉइंट का ध्यान रखेंगे.
वीडियो: कल्कि की कमाई 26वें दिन भी जारी, इन फिल्मों को पछाड़ा