Prabhas की फिल्म Kalki 2898AD को लेकर हर दूसरे दिन नई अपडेट आ रही है. पिछले दिनों आई खबर में बताया गया कि इस फिल्म में NTR Jr., विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर, राणा दग्गुबाती और एस.एस. राजामौली समेत 6 स्टार्स फिल्म में गेस्ट रोल्स करेंगे. अब बताया जा रहा है कि मेकर्स ‘कल्कि 2898 AD’ को प्रभास के करियर की बेस्ट फिल्म बनाना चाहते हैं. इसलिए फिल्म के कुछ हिस्सों पर दोबारा काम किया जा रहा है. हालिया इंटरव्यू में फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर ने बताया कि प्रभास के एंट्री सीन के म्यूज़िक को फिर से बनाया जा रहा है. ताकि उसे मासी वाइब दी जा सके.
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास का इंट्रो माइंडब्लोइंग, यही सीन फिल्म का टोन सेट करेगा
Prabhas की Kalki 2898 AD लगातार बड़ी होती जा रही है. पहले पता चला कि फिल्म में 6 स्टार्स का कैमियो होगा. अब म्यूज़िक डायरेक्टर बोल रहे कि मास्टरपीस साबित होगी ये फिल्म.
.webp?width=360)
‘कल्कि 2898 AD’ का म्यूज़िक कंपोज़ करने वाले संतोष नारायणनन ने प्रभास के एंट्रोड्रक्शन सीन पर बात की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
''मैं प्रभास सर के इंट्रो पर दोबारा काम कर रहा हूं. मैं उनके लिए कुछ स्पेशल डिज़ाइन कर रहा हूं. ये कुछ बड़ा और मासी होना चाहिए.''
संतोष नारायणन ने बातचीत में ये भी हिंट दिया कि इस फिल्म में प्रभास का इंट्रो जबरदस्त होने वाला है. ये एक पावरफुल सीन होने वाला है, जो पूरी पिक्चर का टोन सेट कर देगा. नारायणन अपने प्रयोगधर्मी संगीत के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले 'कबाली', 'काला' और ‘वाडा चेन्नई’ जैसी फिल्मों के लिए म्यूज़िक बना चुके हैं. अब वो ‘कल्कि 2898 AD’ पर काम कर रहे हैं.
संतोष नारायणन ने डायरेक्टर नाग अश्विन की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ‘कल्कि 2898 AD’ पर काम करने के लिए फिल्म के मेकर्स ने उन्हें पूरी छूट और आज़ादी दी. जिसके लिए वो उनके शुक्रगुज़ार हैं. नारायणन ने ये भी कहा कि उन्हें यकीन है कि प्रभास की ये मूवी मास्टरपीस होगी.
पिछले दिनों बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में बताया गया कि 'कल्कि 2898 AD' के एक शेड्यूल की शूटिंग बाकी है. जो 12 फरवरी से शुरू होगी. इसमें विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान जैसे स्टार्स भी हिस्सा लेंगे. क्योंकि ये लोग प्रभास की फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कल्कि 2898 AD’ में विजय और सलमान के अलावा राणा दग्गूबाती, NTR जूनियर, नानी, मृणाल ठाकुर और एस.एस. राजमौली भी नज़र आएंगे. हालांकि ये खबरें कितना सही हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. क्योंकि मेकर्स ने ऑफिशियली इस बारे में कुछ नहीं बताया है.
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे एक्टर्स लीड रोल्स में नज़र आएंगे. कमल हासन फिल्म में विलन के रोल में दिखने वाले हैं. 'कल्कि 2898 AD’ 9 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है.
वीडियो: प्रभास की कल्कि 2898AD की तुलना स्टार वार्स और ड्यून से करने वालों को नाग अश्विन का जवाब