Prabhas की आने वाली फिल्मों की लिस्ट लंबी है. कई फिल्में लाइन्ड-अप हैं. जिसमें सबसे पहला नाम The Raja Saab का है. इसका फर्स्ट लुक कुछ दिनों पहले ही आया था. जिसमें प्रभास का लुक लोगों को अच्छा लगा था. अब खबर है कि मारुती के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है.
अब कभी रिलीज़ नहीं होगी प्रभास की 'द राजा साब'?
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि Prabhas की The Raja Saab को अप्रैल में रिलीज़ नहीं किया जाएगा. क्योंकि मेकर्स नहीं चाहते कि इसका क्लैश Yash की Toxic से हो.

'द राजा साब' हॉरर-रोमांटिक फिल्म है. प्रभास ने इससे पहले कभी किसी ऐसे जॉनर में काम नहीं किया. इसलिए ना सिर्फ उनके लिए बल्कि फैन्स के लिए भी ये स्पेशल फिल्म होती. कुछ दिनों पहले बताया गया कि इसे 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ किया जाएगा. मगर अब इसे और आगे बढ़ाने की खबरें आई हैं.
टाइम्स नाव की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बहुत सा काम अभी भी बचा हुआ है. इसके कुछ गाने और कुछ बहुत ज़रूरी सीक्वेंसेस की शूटिंग बाकी है. पिछले दिनों इसी फिल्म के सेट पर प्रभास चोटिल हो गए थे. जिस वजह से भी उनका पूरा शूटिंग शेड्यूल ऊपर-नीचे हो गया है. इसी वजह से 'द राजा साब' को अब तय समय पर पूरा नहीं किया जा सकेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द राजा साब' का क्लाइमैक्स सीक्वेंस अभी शूट नहीं हुआ है. जिसे शूट करने में समय लगेगा. इसके अलावा प्रभास ने बाकी प्रोजेक्ट्स को भी डेट्स दी हैं. जिसमें वो व्यस्त रहेंगे. लिहाजा,'द राजा साब' की शूटिंग में और वक्त लग सकता है. खबर है कि इसे अब दिवाली 2025 के आस-पास रिलीज़ किया जाएगा. ताकि वो प्रभास की ही Hanu Raghavapudi वाली फिल्म 'फौजी' से ना टकराए. 'फौजी', जनवरी 2026 में रिलीज़ होनी है.
वैसे 'द राजा साब' के मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. ना ही प्रभास की तरफ से इसे लेकर कुछ कहा गया. इसलिए दी लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता. वैसे पोस्टपोन की ऐसी ही खबरें 'पुष्पा 2' को लेकर भी चली थीं. 2024 में मेकर्स ने अनाउंस किया था कि फिल्म 06 दिसंबर को रिलीज़ होगी. फिर खबरें चलीं कि इसे पोस्टपोन किया जाएगा. मगर मेकर्स ने एक दिन पहले यानी 05 दिसंबर को ही 'पुष्पा 2' थिएटर्स में उतार दी.
इसलिए 'द राजा साब' के लिए भी हमें मेकर्स के अनाउंसमेंट का इंतज़ार करना चाहिए. ख़ैर, प्रभास की बात करें तो इससे अलावा वो 'फौजी', 'स्पिरिट', 'सलार 2' और 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल में दिखाई देंगे.
वीडियो: रणवीर के बाद अब प्रभास करेंगे ये बड़ी फिल्म, 300 करोड़ का बजट