RIP में साथ दिखेंगे मैट डेमन और बेन एफ्लेक, संजय दत्त के साथ फिल्म बनाएंगे संजय गुप्ता, दूसरे ट्रेलर से पहले प्रभास फैंस ने एक्स पर ट्रेंड चला दिया. सिनेमा की दुनिया में आज जो भी हुआ वो सब आपको यहां जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'कल्कि 2898 AD' के दूसरे ट्रेलर से पहले प्रभास फैंस ने एक्स पर ट्रेंड चला दिया
एक्स पर #LaunchKalkiLeakedTrailer ट्रेंड कर रहा है. प्रभास के फैंस का कहना है कि 'कल्कि' के दूसरे ट्रेलर को भी आज ही लॉन्च किया जाए.

1. RIP में साथ दिखेंगे मैट डेमन और बेन एफ्लेक
हॉलीवुड रिपोर्टर की एक खबर में बताया गया है कि मैट डेमन और बेन एफ्लेक RIP में साथ में स्क्रीन करते हुए नज़र आएंगे. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को 'स्मोकिंग एसेस' और 'द ग्रे' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर जोई कारनेहन डायरेक्ट करेंगे.
2. नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म बनाएंगे डायरेक्टर यून सांग हो
'ट्रेन टू बुसान' के डायरेक्टर यून सांग हो नेटफ्लिक्स के लिए एक फीचर फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म उनकी ही कोरियन वेब कॉमिक 'रेवीलेशन' पर आधारित होगी. 'ग्रैविटी' फेम डायरेक्टर अल्फांसो क्वारोन भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे. वो इस फिल्म पर बतौर एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर काम करेंगे.
3. संजय दत्त के साथ फिल्म बनाएंगे संजय गुप्ता
लगभग 20 साल के बाद संजय दत्त और डायरेक्टर संजय गुप्ता साथ में काम करने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए संजय गुप्ता ने कहा, "हम साथ में फिल्म करने की सोच रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है. अभी बाकी इंतज़ाम किए जा रहे हैं."
4. "लोग 'बॉर्डर' को डॉक्यूमेंट्री बोलते थे"- सुनील शेट्टी
अपनी फिल्म 'बॉर्डर' के बारे में भारती टीवी से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, "कभी-कभी ऐसा होता है कि जिस फिल्म पर आपका पूरा विश्वास होता है, उसे धीरे-धीरे रिएक्शन्स मिलते हैं. उस वक्त लोग 'बॉर्डर' को डॉक्यूमेंट्री बोलने लगे थे. मगर अब देखिए वो इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है.'' कुछ दिन पहले सनी देओल ने फिल्म का सीक्वल भी अनाउंस कर दिया है.
5. दूसरे ट्रेलर से पहले प्रभास फैंस ने एक्स पर ट्रेंड चला दिया
19 जून को मुंबई में 'कल्कि 2898 AD'का प्री-रिलीज़ इवेंट हुआ. यहां पर फिल्म का दूसरा ट्रेलर दिखाया गया. इसे डिजिटली 21 जून को रिलीज़ किया जाएगा. इसके बाद से ही प्रभास के फैन्स ने एक्स पर #LaunchKalkiLeakedTrailer चलाना शुरू कर दिया. फैन्स चाहते हैं कि दूसरे ट्रेलर को भी तुरंत ही रिलीज़ कर दिया जाए. 'कल्कि' में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी जैसे कलाकार काम कर रहे है.
6. सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाएंगे सनी देओल
सनी देओल ने डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के साथ अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है. ये एक एक्शन फिल्म होगी. सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, "देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म के लिए तैयार हो जाइए." 22 जून से इस फिल्म का शूट शुरू होने वाला है. फिल्म में सैयामी खेर और रेजिन कैसांड्रा भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगी.
वीडियो: Prabhas की Kalki 2898 AD का ट्रेलर देख फैंस दे रहे अलग-अलग रिएक्शन