The Lallantop

मणि रत्नम की स्टार्स से लैस फिल्म PS- 2 पहले दिन इतने पैसे कमा सकती है

PS-1 ने दुनियाभर से 480 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की थी. क्या PS-2 उसे पीछे छोड़ पाएगी?

post-main-image
फिल्म PS-2 के एक सीन में चियां विक्रम.

Mani Ratnam की फिल्म Ponniyin Selvan 2 (PS2) थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है. साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. प्लस फ्रैंचाइज़ फिल्म है. पब्लिक पहला पार्ट देख चुकी है. 'बाहुबली' और KGF की तर्ज पर फिल्म के दूसरे पार्ट से बहुत उम्मीदें हैं. मगर टिकट खिड़की के शुरुआती रुझान कुछ ठीक नही आ रहे. PS-2 की अडवांस बुकिंग, पहली किस्त से 9 करोड़ रुपए कम है.

होता ये है कि किसी फ्रैंचाइज़ की पहली फिल्म थिएटर्स में उतरती है. उसके बारे में बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता. बावजूद इसके वो टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई कर ले जाती है. उसके बाद वो फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए आती है. जिन लोगों ने वो फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखी या नहीं देख पाए, वो ओटीटी पर देख लेते हैं. फिर जब उस सीरीज़ की दूसरी फिल्म रिलीज़ होती है, तो लोग उसे देखना चाहते हैं. क्योंकि उन्हें आधी कहानी ही पता है. दूसरी फिल्म में वो कहानी पूरी होगी. इसी वजह से 'बाहुबली' और KGF के दूसरे पार्ट ने पहले से ज़्यादा कमाई की.

अब आते हैं PS-1 पर. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल आई इस फिल्म के पहले दिन के लिए 16.72 करोड़ रुपए की अडवांस बुकिंग हुई थी. जबकि PS-2 के लिए सिर्फ 7.65 करोड़ रुपए की ही अडवांस बुकिंग हुई है. जो कि पहली किस्त से 9.07 करोड़ रुपए कम है. हालांकि इससे ये तय नहीं होता कि PS-2 कमज़ोर ओपनिंग लेगी. गेम बस ये है कि अब फिल्म की पहले दिन की कमाई वॉक इन बुकिंग पर निर्भर करेगी. थिएटर्स में जाकर टिकट खरीदने की प्रक्रिया को वॉक इन बुकिंग कहा जाता है.

अब PS-1 का ओवरऑल कलेक्शन वगैरह पर बात कर लेते हैं. ताकि पता रहे कि इस फिल्म से क्या एक्सपेक्ट किया जा सकता है.

* Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक PS-2 पहले दिन देसी टिकट खिड़की से 30 करोड़ रुपए कमा सकती है. जो कि PS-1 से कम है. पार्ट 1 ने पहले दिन 34 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन 80 करोड़ रुपए रहा था.

* ये चोल साम्राज्य के उत्थान से लेकर पतन तक की कहानी है. हिंदी भाषी इलाकों में ये कहानी लोगों ने किताबों के अलावा कहीं नहीं पढ़ी. इसलिए नॉर्थ इंडिया में इस फिल्म का ज़्यादा जोर नहीं रहा. PS-1 के हिंदी वर्ज़न ने पहले दिन 1.85 करोड़ रुपए कमाए थे. इस वर्ज़न का लाइफटाइम कलेक्शन रहा था 25.12 करोड़ रुपए.

* चोल डायनेस्टी जिन इलाकों में राज करती थी, वो आज का साउथ इंडिया है. तमिल नाडु से लेकर आंध्र प्रदेश और कर्नाटक वाला साइड. इसलिए उस एरिया में खासकर तमिलनाडु में ये कहानियां फोकलोर का हिस्सा हैं. प्लस इस पर एक तमिल डायरेक्टर ने फिल्म बनाई है, इसलिए तमिलनाडु PS-2 का मेन मार्केट है.

* PS- 1 के तमिल वर्ज़न ने पहले दिन 25. 86 करोड़ रुपए कमाए थे. लाइफटाइम में इस फिल्म ने अकेले तमिलनाडु से 200 करोड़ रुपए से ऊपर कमाए थे.

* PS- 1 ने वर्ल्डवाइड 488 करोड़ रुपए कमाए थे. इसमें से 266 करोड़ रुपए इंडिया से आए थे. इसमें फिल्म के सभी वर्ज़न शामिल हैं.

उम्मीद है कि PS-2 इस आंकड़े को पार कर जाएगी. क्योंकि ये स्टार्स से लैस एक पीरियड फिल्म है. इस फिल्म में चियां विक्रम, कार्ती, तृषा कृष्णन, जयम रवि, ऐश्वर्या राय बच्चन, शोभिता धुलिपाला और ऐश्वर्या लेक्ष्मी ने काम किया है. ये फिल्म कल्कि के 'पोन्नियिन सेल्वन' नाम के नॉवल पर बेस्ड है. इस फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: मूवी रिव्यू: PS-1