साल 1996 में Priyadarshan, Paresh Rawal से मिले. वो मलयालम फिल्म Ramji Rao Speaking को हिंदी में बनाना चाहते थे. Hera Pheri के नाम से बनने वाली इस फिल्म की कहानी परेश को सुनाई गई. परेश एक पुराने इंटरव्यू में याद करते हैं कि प्रियदर्शन को सिर्फ एक बात पर भरोसा था. उनका मानना था कि अगर बाबू राव का किरदार ऑडियंस के साथ क्लिक कर गया तभी ये फिल्म चलेगी, वरना बर्बाद हो जाएगी. फिल्म आई और जैसा प्रियदर्शन चाहते थे, ठीक वैसा ही हुआ. बाबू राव के किरदार को खूब पसंद किया गया. बाद में Phir Hera Pheri के नाम से इसका सीक्वल भी बना. मीम कल्चर में ये बहुत पॉपुलर हुई. हालांकि परेश मानते हैं कि वो एक अच्छी फिल्म नहीं थी. सिद्धार्थ कनन को दिए एक हालिया इंटरव्यू में भी उन्होंने इस बारे में बात की. उनसे पूछा गया कि आपने एक बार कहा था कि ‘फिर हेरा फेरी’ को लेकर सभी ओवर-कॉन्फिडेंट हो गए थे. परेश रावल का जवाब था,
"माफ कर देना 'फिर हेरा फेरी' बराबर नहीं बनी", परेश रावल ने कल्ट कॉमेडी में क्या कमी बता दी?
Paresh Rawal ने बताया कि Phir Hera Pheri की शूटिंग के वक्त उन्होंने Neeraj Vora को क्या सलाह दी थी जिसे ना मानने पर फिल्म खराब बन गई.

मैं ओवर-कॉन्फिडेंट नहीं था. बाकी सब लोग थे. उस फिल्म में मासूमियत नहीं रही. सबको ऐसा लग रहा था कि पेपर लीक हो गया है, अभी तो सब कुछ फटाफट लिख डालेंगे. माफ करना लेकिन वो पिक्चर बराबर नहीं बनी थी. हम नीरज (वोरा) को बोलते थे कि तू बेवजह बहुत कुछ भर रहा है इसमें, कोई ज़रूरत नहीं है. उतनी सादगी रख जो पहली फिल्म में थी. ज़्यादा भरेंगे तो मामला बिगड़ेगा. लोग तो हर बात पर हंसेंगे. कोई नंगा दौड़ रहा हो तो उस पर भी लोग हंसेंगे. ऐसे थोड़ी नंगा दौड़ना है फिर. सेंस ऑफ प्रोपोर्शन तो आपके ऊपर होना चाहिए ना.
‘हेरा फेरी’ इतनी कल्ट फ्रैंचाइज़ बन चुकी है कि बीते कई सालों से तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा हो रही है. साल 2015 में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन के साथ ‘हेरा फेरी 3’ को अनाउंस भी कर दिया गया था. लेकिन जल्द ही फिल्म बंद हो गई. उसके बाद खबर आई कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म में होंगे. परेश ने बताया कि कार्तिक, राजू नाम का एक किरदार निभाने वाले थे जो किसी गलतफहमी के चलते इस पूरे पचड़े में फंस जाता है. लेकिन कार्तिक के साथ भी फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई. अब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की ओरिजनल कास्ट के साथ ही ‘हेरा फेरी 3’ बन रही है. परेश रावल ने अपने इंटरव्यू में बताया कि इसी साल अगस्त या सितंबर तक ‘हेरा फेरी 3’ फ्लोर पर चली जाएगी. अगर सब कुछ सही रहा तो 2026 में ये फिल्म रिलीज़ हो सकती है.
वीडियो: हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन के रोल पर क्या बात सामने आई?