Hera Pheri. एक ऐसी फिल्म जिसने भारत में कॉमेडी फिल्मों के लिए बेंचमार्क सेट कर दिया. ऐसा बेंचमार्क, जिसे इस फ्रैंचाइज़ का सीक्वल भी न छू सका. Paresh Rawal ने इसमें मज़ेदार किरदार निभाया है. ऐसा कैरेक्टर जो दर्शकों के लिए सर्वथा नया था. मगर परेश के लिए ये नया नहीं था. न ही फिल्म की कहानी नई थी. जब Priyadarshan उन्हें हेरा फेरी की कहानी सुना रहे थे, तब परेश ने उन्हें बीच में ही टोककर क्लाइमैक्स तक की पूरी कहानी सुना दी. ये पूरा वाकया बड़ा दिलचस्प है. और परेश ने ये तब सुनाया जब वो The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest in the Newsroom में आए. क्या है पूरा किस्सा, पढ़िए परेश के ही शब्दों में...
परेश रावल बोले, "हेरा फेरी की कहानी नई नहीं, 25 साल पहले हूबहू इसी स्टोरी पर नाटक कर चुका हूं"
जब Priyadarshan ने Hera Pheri की कहानी सुनाने के लिए बुलाया, Paresh Rawal ने खुद क्लाइमैक्स समेत पूरी स्टोरी बता दी.

"मुझे अच्छी तरह याद है, प्रियदर्शन ने जब मुझे ये कहानी सुनाई. जुलाई 1996 मुझे याद है. उनके होटल के कमरे में बैठे थे हम. उन्होंने कहानी सुनाना शुरू किया. मैंने बीच में ही टोककर आगे की कहानी बता दी. उन्होंने पूछा - तुम मलयाली फिल्में भी देखते हो क्या? मैंने कहा आप मलयाली फिल्म की बात कर रहे हैं. 1984 में ये प्ले हो चुका है गुजराती में. प्ले का नाम था 'खेल'. उसमें स्वरूप हीरोइन थी." (स्वरूप संपत परेश रावल की पत्नी और एक्टर हैं)
परेश रावल ने बताया कि ‘हेरा फेरी’ मार्च 2000 में रिलीज़ हुई थी. इससे ठीक 25 साल पहले 29 मार्च को ही उन्होंने ये नाटक अमेरिका में किया था. परेश खुद इसके डायरेक्टर थे. इसमें नसीरुद्दीन शाह एक्टर थे. परेश ने नाटक की कहानी भी सुनाई. उन्होंने कहा,
"प्ले क्या था कि एक एक्टर है, जिसके पास काम नहीं है. एक्टर अच्छा है. लेकिन उसका कॉन्फिडेंस टूटा हुआ है. उसकी गर्लफ्रेंड है. दोनों में झगड़े होते रहते हैं शादी की बात पर. वो पूछती रहती है शादी कब करोगे. एक दिन घर में घमासान चल रहा है और फोन आता है. वो फोन उठाता है. उधर से आवाज़ आती है त्रिभुवन दास भीमजी ज़ावेरी बोल रहे हैं? तेरी बेटी को काट के रख देंगे अगर पांच लाख रुपया नहीं दिया. वो एक्टर फोन रख देता है. वापस फोन आता है. वही धमकी मिलती है. फिर वो एक्टर बाथरूम में चला जाता है. एक बार फिर फोन आता है. इस बार स्वरूप (एक्टर की गर्लफ्रेंड) फोन उठाती है. वो बोलता है देख तू लड़की है. तू मां है. तू समझेगी. तू पांच लाख रुपया दे, नहीं तो तेरी बेटी को मार डालेंगे. लड़की फोन रख देती है. एक्टर बाहर आता है. पूछता है क्या हुआ. वो बोलती है आइडिया है यार. इस त्रिभुवन दास भीमजी ज़ावेरी से हम 10 लाख मांग लेते हैं. हमारा खांचा निकाल लेते हैं.
बस, यहां से गेम शुरू होता है. ये जो एक्टर है, जो उसमें कॉन्फिडेंस नहीं है. वो अलग-अलग किस्म के गेट अप बनाकर बेटी को बचाता है. पैसे भी आ जाते हैं. लेकिन जिस दिन पैसे कलेक्ट करने होते हैं, उसकी अगली रात को दोनों के बीच कुछ झगड़ा होता है. वो जैसे ही घर पहुंचता है, देखता है कि उसकी बीवी नहीं पहुंची. उसे लगता है वो पैसे लेकर भाग गई. वो पुलिस को फोन कर देता है. वो उस हरी रंग की फिएट कार का नंबर भी दे देता है जिसमें वो लड़की है. पैसे फलां लड़की लेकर भाग गई है. वो फोन रखता है और इतने में डोरबेल बजती है. उसकी पत्नी फूल और शैम्पेन लेकर खड़ी है. पीछे से सायरन बजता है. बस यहां नाटक खत्म हो जाता है. अब प्रियदर्शन को लगा मलयाली फिल्म 'रामजी राव स्पीकिंग' की कहानी जिस पर ‘हेरा फेरी’ बनी वो ओरिजनल है. जबकि गुजराती में ये नाटक 25 साल पहले हो चुका था."
बातचीत में परेश ने बताया कि अब ये प्ले 'सांप सीढ़ी' के नाम से किया जा रहा है. कुमुद मिश्रा और सुमित व्यास इसे कर रहे हैं. परेश ने कहा -
"अमेरिका में हमने ये नाटक 'खेल' जो 'स्ल्यूथ' का हिंदी एडैप्टेशन है, वो हमने 9/11 के आतंकी हमले से पहले किया था. उस दौर में हथियार इस्तेमाल किए थे नाटक में. फायरिंग वायरिंग रखी थी. तलवार हैं. छुरियां हैं. और सारा सामान हम लेकर गए थे. अगर ये प्ले आप आज अमेरिका लेकर जाओ, तो सीधे आपको जेल में ही डाल देंगे. दो ही एक्टर थे इसमें. एक नसीर भाई. दूसरा मैं. मैं दूसरा किरदार था उसका. वो जो अब 'सांप सीढ़ी' में सुमित व्यास कर रहे हैं. ये नाटक मुश्किल था. मुश्किल इसलिए कि इतनी सारी फिल्में आप कर चुके हैं. उसके बाद अलग गेट अप बनाना. चलो गेटअप तो छोड़ दो, अलग आवाज़ निकालना, वो बहुत कठिन था."
परेश रावल तकरीबन 55 साल से एक्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने शुरुआत थिएटर से की थी. और अब भी गुजराती-हिंदी ड्रामा कर रहे हैं. 2014 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया. परेश रावल जल्द ही ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया के रोल में नज़र आएंगे. इसमें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिलहाल, प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ‘भूत बंगला’ पर काम कर रहे हैं. इससे फारिग होने के बाद प्रियदर्शन ‘हेरा फेरी 3’ डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि इसकी शूटिंग दिसंबर में शुरू हो सकती है. जो अगले साल मई तक चलेगी. इसके बाद इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम किया जाएगा. फिर 2026 के लास्ट या 2027 की शुरुआत में इसे रिलीज़ किया जाएगा.
परेश रावल से बातचीत का वीडियो आप जल्द ही द लल्लनटॉप के ऐप, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: स्वरूप रावल ने पढ़ाने का धांसू तरीका बताया, PM मोदी, परेश रावल, मिस इंडिया की क्या पोल बताई?