Paresh Rawal ने तीनों खान के साथ काम किया है. Salman Khan और Aamir Khan के साथ वो Andaz Apna Apna में थे. हाल ही में रेडियो नशा ऑफिशियल नाम के चैनल से बातचीत में परेश रावल ने आमिर और सलमान के साथ काम करने का अपना तजुर्बा बताया. साथ ही उनके काम करने के तरीकों पर भी बात की. 'अंदाज़ अपना-अपना' में सलमान और आमिर के साथ काम करने पर परेश ने बताया कि इस फिल्म में काम करने का अनुभव बाकी कॉमेडी फिल्मों से अलग था. इस फिल्म के अपने दोनों को-एक्टर्स आमिर और सलमान को एक-दूसरे से बिल्कुल अलग बताते हुए परेश रावल ने कहा,
"सलमान का चार्म अद्भुत है, वो हवा के झोंके की तरह है, आमिर मेथडिकल है"
Paresh Rawal ने Salman Khan और Aamir Khan की एक्टिंग करने के तरीकों पर बात की है.

"सलमान का चार्म, उसका करिज़्मा अद्भुत है. वो हवा के झोंके की तरह है. मगर आमिर का काम करने का तरीका मेथडिकल है. सलमान तो हंसते-खेलते आएगा और काम कर लेगा. मगर आमिर को सब पहले से पता होना चाहिए. इसलिए कभी तो लगता था कि थोड़ा तो कहीं पर मैन्युफैक्चर किया हुआ लगता है. मगर जब आप उसका फाइनल इम्पैक्ट देखते हो, तो वो ग़ज़ब का होता है."

कॉमिक फिल्म शूट करते हुए ख़ुद की ही पंचलाइंस और जोक्स पर हंसी नहीं आती? इसके जवाब में परेश ने कहा,
"मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि राज (राजकुमार संतोषी) ने मुझे ये फिल्म (अंदाज़ अपना-अपना) दी. मज़ेदार अनुभव रहा. मगर जब आप कॉमेडी फिल्म करते हो, तो उसे शूट करते हुए आप ख़ुद नहीं हंसते. कई लोग कहते हैं 'हेरा फेरी' ने बहुत हंसाया. हमें तो इसका पता ही नहीं है. मगर 'अंदाज़ अपना-अपना' वो एकमात्र कॉमेडी फिल्म है, जिसे बनाते हुए हम सबने ख़ूब मज़े किए. जिस तरह हमारा डायरेक्टर हमें हर सीन समझाता था, वो बहुत दिलचस्प होता था. और मन ही मन हम सबको पता था कि हम एक मज़ेदार फिल्म बना रहे हैं."
25 अप्रैल को 'अंदाज़ अपना-अपना' री-रिलीज़ हो रही है. परेश के मुताबिक उस दौर में इसे वो सफलता नहीं मिली, जिसकी ये फिल्म हक़दार है. इस बारे में परेश ने कहा,
"इस फ़िल्म को उस तरह रिलीज़ नहीं किया गया, जिस तरह किया जाना चाहिए था. इसलिए ये मिस फायर हो गई. यही वजह है कि इस फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा मिलना चाहिए था. मगर बीते कुछ सालों में इस फ़िल्म को बहुत प्यार मिला."
परेश रावल तकरीबन 55 साल से एक्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने शुरुआत थिएटर से की थी. और अब भी गुजराती-हिंदी थिएटर कर रहे हैं. 2014 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया. परेश रावल जल्द ही ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया के रोल में नज़र आएंगे. इसमें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा वो प्रियदर्शन की ‘भूत बंगला’ और हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ में भी दिखलाई पड़ने वाले हैं.
वीडियो: परेश रावल ने 'फिर हेरा फेरी' में बता दी कमी, बोले- 'माफ कर देना बराबर नहीं बनी...'