‘पंचायत 3’ रिलीज हो गई है. सीरीज के पहले और दूसरे सीजन के काफी मीम (Panchayat 3 meme) वायरल हुए थे. इस सीजन के भी मीम कट रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके टेंप्लेट भी शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे ही कुछ मजेदार मीम हमने खोजे हैं, आपके लिए. आपकी कसम, आपके लिए ही खोजे हैं.
सोशल मीडिया पर 'पंचायत 3' के मीम्स नहीं देखे तो क्या देखा, गदर काट रखा है!
दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी सीरीज Panchayat 3 के मीम वायरल हो रहे हैं.
साल 1998 में राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी बॉलीवुड फिल्म ‘चाइना गेट’ का ये डायलॉग खूब फेमस हुआ. खूंखार डाकू ‘जगीरा’ के किरदार में मुकेश तिवारी का इस डायलॉग पर भी खूब मीम वायरल हुए. ‘पंचायत 3’ में भी कुत्ता मारने और उसको खाने से जुड़ी एक कहानी है. अब सोशल मीडिया यूजर्स जगीरा के किरदार में विधायक जी के किरदार को देख रहे हैं.
इस सीरीज में विधायक जी का किरदार निभाया है पंकज झा ने. वैसे ये घटना बिहार की एक राजनीतिक घटना से प्रेरित लगती है. इसके बारे में विस्तार से यहां पढ़ें: 'पंचायत 3' में कुत्ता मार के खाने वाली स्टोरी ललन सिंह से कैसे जुड़ी है?
बीमार होने की एक्टिंग करनाएक सरकारी योजना के तहत पक्का मकान पाने के लिए फुलेरा के रहने वाले एक किरदार जगमोहन की मां झूठ बोलती हैं. इसके लिए वो बीमार होने की एक्टिंग करती हैं. इसी संदर्भ में एक मीम बनाया गया है. जब कोई आपसे हालचाल पूछे तो ऐसे ही सिर्फ इतना कहना है, “बस अंदर से मन अच्छा नहीं लग रहा.”
लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया 1 जून को खत्म हो जाएगी. इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. इसी संदर्भ में एक मीम है. इसमें लेफ्ट विंग और राइट विंग के व्यक्ति को वापस में बहस करते दिखाया गया है. साथ ही सरकार और राजनीतिक कार्यकर्ता की भूमिका को भी मजेदार ढंग से दिखाया गया है. वीडियो देखिए.
समय से पहले कोई नहीं जाएगाजैसा की ‘पंचायत 3’ के ट्रेलर से ही स्पष्ट था कि सचिव जी का फुलेरा गांव से ट्रांसफर हो गया है. अब नए सचिव अपनी जिम्मेदारी संभालने फुलेरा पहुंचे हैं. नए सचिव विधायक जी के खास हैं. इसलिए गांव के प्रधान नहीं चाहते कि उनकी ज्वाइनिंग हो. इसको लेकर पंचायत के आधिकारिक प्रधान मंजू देवी और उप प्रधान प्रह्लाद पांडेय DM से मिलने पहुंचते हैं. इसी दौरान प्रह्लाद पांडेय के किरदार में फैसल मलिक सचिव जी के संदर्भ में कहते हैं, “समय से पहले कोई नहीं जाएगा.” दृश्य काफी इमोशनल था इसलिए इस पर भी मीम बने. भीषण गर्मी में सूरज की तरफ से कहा जा रहा है कि समय से पहले कोई बाहर नहीं निकलेगा.
इसी टेम्प्लेट पर एक और मीम है. कॉरपोरेट ऑफिस के संदर्भ में. इसमें HR मैनेजर अपने कर्मचारियों से कह रहे हैं, “समय से पहले कोई नहीं जाएगा.”
'बागपत चाट युद्ध' की वायरल कहानी22 फरवरी 2021 को UP के बागपत में दो चाट दुकानदारों के बीच लड़ाई हुई थी. इसका क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इतना वायरल कि सोशल मीडिया यूजर्स हर साल इसकी बरसी मनाते हैं. खास चर्चा हुई थी 'आइंस्टीन स्टाइल' में बाल रखने वाले व्यक्ति की. इससे मिलती-जुलती घटना ‘पंचायत 3’ में भी दिखाई गई है. जब सचिव जी और विधायक जी के साथ कई मुख्य किरदार थाने में पहुंच जाते हैं.
'पंचायत 3' को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इसे डायरेक्ट किया है दीपक कुमार मिश्रा ने. इन लोगों के अलावा इस शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और चंदन रॉय जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
वीडियो: 'पंचायत' शो को दिया गया डरावना ट्विस्ट, नया वाला हॉरर ट्रेलर खूब पसंद कर रहे यूजर्स