The Lallantop

सिंगर पलाश सेन ने बताई स्टेज पर लिप-सिंक करने वाले सिंगर्स की सच्चाई

"99 प्रतिशत लोग सिर्फ लाइव शोज में होंठ हिलाते हैं"

post-main-image
पलाश सेन ने रियलिटी शोज की भी सच्चाई बताई

यूफोरिया बैंड के फ्रंटमैन 'धूम पिचक धूम' गाने वाले सिंगर पलाश सेन लल्लनटॉप के गेस्ट इन द न्यूज रूम आए. यहां उन्होंने शाहरुख खान से लेकर रियलिटी शोज तक पर बात की. शाहरुख वाली बात यहां देख सकते हैं. हम रियलिटी शो पर चलते हैं. 

पलाश से पूछा गया कि क्या कभी रियलिटी शो में जज बनने का ऑफर आया? पलाश के जवाब में उनके मन की टीस थी.

हां, मैंने रियलिटी शोज किए हैं. ये मेरे मन में एक बहुत बड़ा पछतावा है. वहां इतनी ज़्यादा स्क्रिप्टिंग होती है, जिसका कोई जवाब नहीं.

पलाश ने आगे बात करते हुए रियलिटी को फेक बताया. उन्होंने कहा:

वहां रियलिटी के नाम पर कुछ रियल होता नहीं है. मैं वहां सत्यवादी हरिश्चंद्र बनकर पहुंच गया. लड़ाइयां करनी शुरू कीं.

पलाश पॉप स्टार्स में जज थे. इसके बाद एक प्रोग्राम आया, फ़ेमएक्स. इसमें दलेर मेहंदी भी थे. दलेर रियलिटी शो की स्क्रिप्ट के अनुसार चलते थे और पलाश अपनी सच्चाई के अनुसार. इसलिए दोनों एकदम विपरीत ध्रुवों पर चल रहे थे. उनके बीच खूब बहस होती थी. पलाश कहते हैं:

ब्यूटी और सिंगिंग कौन जज कर सकता है. जो मेरे लिए सुंदर है, वो किसी और के लिए सुंदर नहीं है. कोई न कोई तो क्रायटीरिया होगा, जिसके बेसिस पर मिस इंडिया बोला जा रहा है. या फिर सुंदर बोला जा रहा है. और गाने का भी सेम है. आजकल सब सेम लेवल पर गाते हैं. सब कितना अच्छा गाते हैं, आप कैसे जज करेंगे किसी को.

उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा:

अगर आप रियलिटी शोज में होने वाले एलिमिनेशन देखेंगे, तो लगेगा इसे कैसे निकाल दिया. उसे एलिमिनेट ही इसलिए कर दिया क्योंकि आप कहें कि इसे क्यों निकाल दिया. शोज में किसी के साथ कोई इमोशन नहीं है. बस वो एक टीवी शो है. उसे 'सास भी कभी बहू थी' की तरह देखिए.

पलाश से ऑटोट्यून और लाइव के दौरान स्टेज पर लिप-सिंक करने को लेकर सवाल पूछा गया. उनका जवाब था:

तभी हमलोग कहते हैं कि स्टूडियो सिंगर और लाइव सिंगर. जो भी स्टूडियो सिंगर होते हैं, वो ऑटोट्यून यूज करते हैं. दरअसल आजकल परफेक्शन का जमाना आ गया है. लोगों के चेहरे पर ऐसे एयरब्रश इस्तेमाल कर देते हैं कि कोई दाग तक नहीं दिखता. ऐसा ही गानों के साथ हो गया है. लोगों को लगता है कि किसी की आवाज़ हारमोनियम जैसी आनी चाहिए. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. क्योंकि आपको मां सरस्वती ने आशीर्वाद दिया है. आप बेसुरे हो सकते हैं. हरदम परफेक्ट होना ज़रूरी नहीं है. अगर चांद में भी दाग नहीं होगा, तो क्या मज़ा आएगा.

पलाश ने लाइव सिंगिंग पर भी बात की. उनका कहना था कि आजकल 99 प्रतिशत लोग लाइव गाते ही नहीं. बस वो होंठ हिलाते हैं. 

बहुत रैपर्स ऐसा करते हैं. चलिए वो गाते नहीं है, सिर्फ बोलते हैं. पर कई सारे सिंगर तो गाते ही नहीं हैं. ये बहुत शर्मनाक बात है. सिर्फ यहीं इंडिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ये रहा है.

उन्होंने लिप-सिंक पर सिंगर Dannii Minogue का उदाहरण भी दिया. उनका ऑस्ट्रेलिया में शो था. भारी भीड़ थी. जब भीड़ को पता चला कि वो लाइव नहीं गा रही हैं, लिप-सिंक कर रही हैं. लोगों ने उन्हें अंडे मारे. पलाश के मुताबिक भारत में जिस दिन लोगों को ये समझ आ जाएगा कि क्या असली है और क्या नकली, तब ही ये स्थिति बदलेगी. उन्होंने कुछ उन सिंगर्स के नाम बताए, जो लाइव गाते हैं, लिप-सिंक नहीं करते. इसमें अरिजीत सिंह, सोनू निगम, शंकर महादेवन, विशाल-शेखर, दलेर मेहंदी और सुनिधि चौहान के नाम शामिल हैं. उनसे ऐसे नाम भी पूछे गए, जो लिप-सिंक करते हैं, लाइव नहीं गाते. पर पलाश ने उनका नाम बताने से मना किया. उनका कहना था, जब ऐसे लोग खुद अपने लिए ईमानदार नहीं हैं, तो वो क्यों बताएं? खैर, आपने अब तक गेस्ट इन द न्यूजरूम का पलाश सेन वाला एपिसोड नहीं देखा है, तो देख डालिए. ये रहा वीडियो.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: पलाश सेन ने सुनाए शाहरुख खान और केके से दोस्ती के किस्से