Cricket World Cup 2023 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है. सेमीफाइनल की घड़ी आ चुकी है. इंडिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टॉप 4 टीमें हैं. Pakitan की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. ऐसे में आलोचना लाज़मी है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपने-अपने तरीके से टीम को लताड़ रहे हैं. ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं Abdul Razzaq. लेकिन आलोचना के लिए जो उपमा उन्होंने इस्तेमाल की, वो बहुत दोयम दर्जे की है. उन्होंने पाकिस्तानी टीम को क्रिटिसाइज करते हुए ऐश्वर्या राय पर भद्दा कमेंट किया. इस दौरान स्टेज पर मौजूद Shahid Afridi ताली बजा रहे थे.
अब्दुल रज्जाक का ऐश्वर्या राय पर भद्दा, बेहूदा कमेंट; "मैं ऐश्वर्या से शादी करूं और..."
अब्दुल रज्जाक Pakistan Cricket Team के World Cup 2023 में खराब प्रदर्शन की आलोचना कर रहे थे. उन्होंने टीम को क्रिटिसाइज करते हुए ऐश्वर्या राय पर भद्दा कमेंट किया. इस दौरान स्टेज पर मौजूद Shahid Afridi और Umar Gul ताली बजा रहे थे.
पहले रज्जाक का किया गया कमेंट जान लेते हैं. वो पाकिस्तान की टीम की आलोचना के लिए एक एनोलॉजी देते हुए कहते हैं:
अगर आपकी सोच ये है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और वहां से बड़ा नेक और परहेज़गार बच्चा पैदा होता हो, तो ये कभी भी नहीं हो सकता.
अब्दुल रज्जाक जब ये बात बोल रहे थे, तो दो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और उमर गुल बैठकर ताली बजा रहे थे. संभवतः उन्हें भी अंदाज़ा नहीं था कि रज्जाक कितनी प्रॉब्लमैटिक बात बोल रहे हैं. अब्दुल रज्जाक 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े किसी इवेंट में बोल रहे थे, वहां वो पूर्व पाक कप्तान यूनुस खान की अच्छी नीयत को सराह रहे थे. उन्होंने कहा:
मुझे पता था कि जो हमारा कप्तान है यूनुस खान, इसकी नीयत बड़ी अच्छी है. इस चीज़ से मैंने कॉन्फिडेंस लिया, इनकी नीयत अच्छी है, मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के लिए कुछ करूं. इसलिए मुझमें भी हिम्मत आई और अल्लाह का शुकर है कि मैंने भी डिलीवर किया वहां पर. यहां बड़ी बातें चल रही हैं, पकिस्तानी टीम की और प्लेयरों की. तो बात ये है कि हमारी नीयत है ही नहीं कि किसी चीज़ को पॉलिश किया जाए, प्लेयर्स को डेवलप किया जाए.
इसके आगे ही रज्जाक ऐश्वर्या राय वाली एनोलॉजी देते हैं. इससे पहले भी रज्जाक कई ऐसे कमेंट कर चुके हैं, जो नहीं किए जाने चाहिए थे. जब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान इंडिया से हार गया, उस वक्त उन्होंने कहा था:
पाकिस्तान में जो बॉब वूल्मर का हाल हुआ था, तो फिर ऐसा ही होगा इनका भी, देख लीजिएगा.
इसको लोगों ने इस बात से जोड़ा कि 2007 में पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद, कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमयी ढंग से मौत हो गई थी. इसके अलावा रज्जाक पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर निदा डार को लेकर भी सेक्सिस्ट कमेंट कर चुके हैं. दरअसल महिला क्रिकेटर्स की शादी की बात चल रही थी. इसमें कहा जा रहा था कि शादी हो जाती है, तो करियर खत्म हो जाता है. इस पर रज्जाक का कमेंट था:
इनकी शादी ही नहीं होगी. दरअसल फील्ड ऐसी है न इनकी, जब क्रिकेटर बन चुकी हैं, तो ये चाहती हैं कि पहले मर्दों की टीम के लेवल तक आएं. ये चाहती हैं कि हम भी ये सबकुछ कर सकते हैं, सिर्फ मर्द नहीं कर सकते. इसलिए वो फीलिंग खत्म हो गई है . आप इनसे हाथ मिलाकर देख लें, तो ये लड़की तो नहीं लगती. आप इनके बालों की कटिंग देख लें (निदा छोटे बाल रखती हैं)
खैर, रज्जाक के इन कमेंट्स पर आपका क्या सोचना है और ऐश्वर्या राय पर जो उन्होंने टिप्पणी की उस पर आप क्या सोचते हैं! कमेंट में हमें बताएं.
वीडियो: मिकी ऑर्थर बोले थे ये वर्ल्ड कप नहीं बाइलेट्रल सीरीज़ है, ICC ने चुप करा दिया!