पिछले कुछ सालों से इंडिया और पाकिस्तान की फिल्में एक-दूसरे के देश में रिलीज़ नहीं हो रही है. पाकिस्तानी एक्टर और प्रोड्यूसर Faisal Quraishi का मानना है कि अगर पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को चलाना है तो वहां इंडियन फिल्में रिलीज़ करनी ही होंगी. उनका कहना है कि ऐसा करने से पाकिस्तानी सिनेमा के लिए भी बहुत सारे दरवाज़े खुल सकते हैं. उनके पास अपनी फिल्मों को बड़ी ऑडियंस तक ले जाने का मौका है. उन्होंने एक लोकल चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा,
'अगर पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री चलानी है तो भारतीय फिल्में दिखानी होंगी' - फ़ैसल कुरैशी
साल 2019 के अंत में पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दिया गया था. पाकिस्तानी एक्टर और प्रोड्यूसर फ़ैसल कुरैशी का कहना है कि अगर वहां इंडियन फिल्में रिलीज़ होती तो उनकी फिल्म इंडस्ट्री हर साल 600 से 700 करोड़ रुपए का बिज़नेस करती.
एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं देशभक्त हूं. लेकिन अगर आपको पाकिस्तानी सिनेमा चलाना है तो इंडियन फिल्में दिखानी ही होंगी. मैं बहुत स्वार्थी होकर ऐसा कह रहा हूं. लेकिन मैं जानता हूं कि पाकिस्तान की ऑडियंस इंडियन फिल्में देखना चाहती है. आप उन पर अपनी मर्ज़ी नहीं थोप सकते. हमें रिश्ते सुधारने पर काम करना चाहिए.
साल 2019 के अंत में पाकिस्तान में इंडियन फिल्मों पर बैन लगा दिया था. इस रोक के बाद से इंडिया में ‘पठान’, ‘जवान’, ‘टाइगर 3’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्में रिलीज़ हुईं. इन्होंने इंडिया और बाकी के देशों में सही पैसा कमाया. ज़ाहिर तौर पर पाकिस्तान में भी इन फिल्मों को अपनी ऑडियंस आराम से मिलती है. अगर ये फिल्में वहां रिलीज़ होतीं तो वितरकों और सिनेमाघरों को सॉलिड मुनाफा होता. फ़ैसल का मानना है कि अगर पाकिस्तान में इंडियन फिल्मों पर कोई रोक नहीं होती तो वहां की फिल्म इंडस्ट्री हर साल 600 से 700 करोड़ पाकिस्तानी रुपए के बीच कमाई करती. उन्होंने कहा कि इंडियन फिल्म को बैन कर के आय के एक बड़े ज़रिए पर रोक लगा दी गई है.
साल 2022 तक इंडिया में भी पाकिस्तानी फिल्मों पर बैन लगा हुआ था. हालांकि पिछले साल ये रोक हट गई लेकिन उसके बावजूद कोई बड़ी पाकिस्तानी फिल्म यहां रिलीज़ नहीं हो पाई. दिसम्बर 2022 में ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को रिलीज़ किया जाना था. लेकिन फवाद खान, माहिरा खान और हमज़ा अब्बासी को लेकर बनाई गई ये फिल्म इंडिया में रिलीज़ नहीं हो सकी. उसके बाद खबर आई कि मार्च 2023 में पाकिस्तान की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री ‘जॉयलैंड’ इंडिया के सीमित सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. लेकिन ये भी नहीं हो सका. बहरहाल ‘जॉयलैंड’ MUBI पर आ चुकी है. अगर आप फिल्म देखना चाहते हैं तो वहां स्ट्रीम कर सकते हैं.
वीडियो: द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने वो किया जो आजतक कोई पाकिस्तानी फिल्म नहीं कर पाई|