जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर चारों तरफ़ से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. 22 अप्रैल की दोपहर तकरीबन 2.30 बजे हुए इस भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इस घटना से पूरा देश आक्रोश में है. दु:खी है. हमले के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां इस गंभीर विषय पर सोशल मीडिया पोस्ट लिख रही हैं. हमले के अगले दिन Salman Khan ने भी इस विषय पर ट्वीट किया है. उनकी पोस्ट में दु:ख और गुस्से का मिला-जुला भाव देखने को मिला.
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले सलमान खान, "एक बेकसूर को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर"
Pahalgam Terrorist Attack पर Salman Khan ने कहा- धरती का जन्नत, जहन्नुम बनता जा रहा है.

सलमान खान ने लिखा,
"कश्मीर, जो धरती पर स्वर्ग है, वो नर्क बनता जा रहा है. मासूमों को निशाना बनाया जा रहा है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं. एक भी बेकसूर को मारना, पूरी कायनात को मारने के बराबर है."
सलमान खान से पहले शाहरुख खान, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, विकी कौशल, करण जौहर, मोहनलाल और अल्लू अर्जुन जैसे एक्टर्स सोशल मीडिया पर इस हमले की निंदा कर चुके हैं. संजय ने कहा कि उन आतंकियों को वही सबक सिखाना चाहिए. उन्हें वही सज़ा दी जानी चाहिए, जो वो डिज़र्व करते हैं. वहीं अमिताभ बच्चन ने इस घटना के बाद एक पोस्ट तो किया. मगर उन्होंने सिर्फ ट्वीट नंबर डाला. मगर लिखा कुछ नहीं. वहीं शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. वहीं ऋतिक रोशन ने लिखा कि वो इस कायराना आतंकवादी हमले से मैं बहुत डिस्टर्ब, निराश और व्यथित हैं.
पहलगाम में हुए इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है. फायरिंग के बाद आतंकी भाग निकले. इंटेलिजेंस ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो विदेशी आतंकी और दो लोकल टेररिस्ट शामिल थे. अब इन सभी आतंकियों की तस्वीर मीडिया और सोशल मीडिया पर आ चुकी है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पर्यटकों को गोली मारने से पहले आतंकियों ने उनके नाम पूछे और कलमा भी पढ़ने को कहा. इनमें एक यूपी के शुभम द्विवेदी थे. जिनका नाम पूछने के बाद आतंकियों ने उनके सिर में गोली मार दी. मृतकों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं. नेपाल और दुबई के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी हमले में मारे गए.
वीडियो: पहलगाम हमले के संभावित आतंकवादियों के बारे में ये जानकारी आई सामने