जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. 22 अप्रैल को दोपहर में हुए इस भीषण आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. इस घटना ने हर किसी को सकते में डाल दिया है. बैसरन मैदान में वर्दी पहने कुछ आतंकियों ने सैलानियों पर जो गोलियां बरसाईं, उसे लेकर हर तरफ़ से प्रतिक्रिया आ रही है. फिल्म इंडस्ट्री से भी इस गंभीर मसले पर लगातार सोशल मीडिया पोस्ट की जा रही हैं. अमिताभ बच्चन, अजय देवगन से लेकर कमल हासन समेत कई हस्तियों ने इस पर नाराज़गी जताई है.
पहलगाम हमले पर दुखी सेलेब्स: संजय दत्त बोले- चुप नहीं बैठेंगे, अमिताभ की पोस्ट का बन रहा मज़ाक
Pahalgam Terrorist Attack के बाद Actors ने सोशल मीडिया पर कहा इसे माफ नहीं किया जाना चाहिए.

संजय दत्त ने नरेंद्र मोदी को टैग कर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है कि अब हम चुप नहीं रहेंगे. वहीं इस हमले के बाद अमिताभ बच्चन की देर रात की हुई एक पोस्ट मज़ाक का मुद्दा बन गई है.
संजय दत्त ने लिखा,
“उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा. इसे माफ़ नहीं किया जा सकता. उन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें जवाब देना होगा. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और होम मिनिस्टर अमित शाह और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से विनती करता हूं कि उन्हें वो सज़ा दें, जिसके वो काबिल हैं.”
अजय देवगन ने लिखा,
“पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. पीड़ित और उनके परिवार निर्दोष थे. जो हुआ वो दिल दहला देने वाला और बेहद बुरा है. मेरी संवेदनाएं और दुआएं उनके साथ हैं.”
# अमिताभ बच्चन की पोस्ट का क्यों बन रहा मज़ाक?
आतंकी हमले की खबर आने के बाद अमिताभ बच्चन ने देर रात अपने ऑफिशियल X अकाउंट से सिर्फ ट्वीट का नंबर डाला और कुछ भी नहीं लिखा. कुछ लोग इस पोस्ट को ख़ामोशी कह रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि जया बच्चन के पॉलिटिकल करियर के चलते अमिताभ बच्चन ने आतंकी हमले पर चुप्पी साधी हुई है.
अक्षय कुमार ने निर्दोषों की जघन्य हत्या की निंदा के साथ उनके परिजन के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा -
विकी कौशल ने इंस्टाग्राम पर मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई. उन्होंने लिखा -
“पहलगाम में इस अमानवीय कृत्य के कारण जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके दर्द की कल्पना तक नहीं कर पा रहा हूं. मेरी गहरी सहानुभूति और दुआएं हैं. उम्मीद है कि गुनाहगारों को सज़ा मिलेगी. न्याय होगा.”

करीना कपूर ने इंस्टग्राम पर स्टोरी पोस्ट की.

रणदीप हुड्डा ने इस हमले को कायराना हरकत बताते हुए लिखा -
“कश्मीर के पहलगाम में हुए इस कायरना आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम सभी को इस आतंक के विरुद्ध एकजुट होना चाहिए. जो भी लोग इससे प्रभावित हुए हैं, भगवान उन्हें शक्ति दें, इसके लिए मैं प्रार्थना करूंगा. हमारे लोगों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. न्याय होना चाहिए.”
बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर इस हमले की निंदा की. सीनियर एक्टर मोहनलाल ने इसे क्रूरता बताते हुए मृतकों के परिजन को संबोधित करते हुए लिखा कि पूरा देश आपके साथ है.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पहलगाम की खूबसूरती और वहां के नागरिकों की नेकदिली का जिक्र करते हुए ट्वीट किया.
पहलगाम में हुए इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है. फायरिंग के बाद आतंकी भाग निकले. इंटेलिजेंस ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो विदेशी आतंकी और दो लोकल टेररिस्ट शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पर्यटकों को गोली मारने से पहले आतंकियों ने उनके नाम पूछे और कलमा भी पढ़ने को कहा. इनमें एक यूपी के शुभम द्विवेदी थे. जिनका नाम पूछने के बाद आतंकियों ने उनके सिर में गोली मार दी. मृतकों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं. नेपाल और दुबई के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी हमले में मारे गए.
वीडियो: पहलगाम हमला: क्या अपडेट सामने आए? आतंकियों ने चिन्हित कर हमला किया?