साल 2020 में एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर एक वेब सीरीज़ आई थी, 'पाताल लोक'. जयदीप अहलावत, अभिषेक बैनर्जी, नीरज कबी और गुल पनाग की इस सीरीज़ को खूब पसंद किया गया. इसके प्लॉट, सब-प्लॉट्स की भयंकर तारीफ हुई थी. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस सीरीज़ को सुदीप शर्मा ने क्रिएट किया था. सुदीप की एक और सीरीज़ आ रही है. जिसका नाम है 'कोहरा'.
'पाताल लोक 2' कब आएगी, पता चल गया
'पाताल लोक 2' और 'पाताल लोक 3' की शूटिंग को लेकर राइटर सुदीप शर्मा ने लल्लनटॉप से बात की. बताया इसे कहां शूट किया गया है.
इसी सीरीज़ के प्रमोशन के लिए सुदीप शर्मा ने दी लल्लनटॉप से खास बातचीत की. जिसमें 'पाताल लोक' और इसके सीक्वल पर खुलकर बात की है. सुदीप से जब पूछा गया कि 'पाताल लोक 2' कब आएगा तो उन्होंने कहा,
'''पाताल लोक 2' शूट हो चुका है. एडिट हो रहा है. फिलहाल हम पोस्ट प्रोडक्शन में बिज़ी हैं, तो मेरे हिसाब से अगले साल अप्रैल तक इसे रिलीज़ किया जा सकेगा.''
'पाताल लोक 2' और 'पाताल लोक 3' की शूटिंग को लेकर भी सुदीप ने बात की. उन्होंने कहा कि वो राजस्थान को भी एक्स्प्लोर करना चाहते हैं. इसलिए चाहते हैं कि आने वाले सीज़न को वो राजस्थान में शूट करें.
''मेरा बहुत मन है कि मैं राजस्थान में कुछ करूं. 'पाताल लोक' के पहले सीज़न की शुरुआत दिल्ली से हुई थी. इसका दूसरा सीज़न नॉर्थ ईस्ट में होगा. जहां मेरा बचपन गुज़रा. अब अगर कभी 'पाताल लोक 3' आया, जो मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन जब भी इसका तीसरा सीज़न आएगा तो मैं चाहता हूं कि मैं उसे राजस्थान लेकर जाऊं.''
बरुण सोबती की 'कोहरा' सीरीज़ पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि सुविंदर विक्की की कास्टिंग सीरीज़ में कैसे हुई. कहा,
''सुविंदर विक्की के साथ 'उड़ता पंजाब' में काम किया था. 'पाताल लोक' में भी उन्होंने काम किया था. छोटा सा रोल था उनका. कमाल की बात ये है कि इस सीरीज़ में भी उनके किरदार का नाम बलबीर सिंह सिक्को था. बस तभी से वो मेरे दिमाग में थे कि उनके पास बहुत कुछ है हमें देने के लिए. तो 'कोहरा' लिखते हुए हमारे दिमाग में सुविंदर विक्की ही थे. इसलिए उन्हें कास्ट किया गया.''
'कोहरा' सीरीज़ को बनाने वाले सुदीप शर्मा इससे पहले 'उड़ता पंजाब', 'सोनचिड़िया' और 'एनएच 10' जैसी फिल्में लिख चुके हैं. उनकी लिखी फिल्में हर बार एक नया विषय और एक नए ट्रीटमेंट के साथ दर्शकों के बीच आती है. अब 'कोहरा' को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है वो 15 जुलाई को पता चलेगा. जब ये सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.
वीडियो: पाताल लोक सीजन 2, 3 और नई नेटफ्लिक्स सीरीज कोहरा पर बात: सुदीप शर्मा का साक्षात्कार