बीती 17 जनवरी को Paatal Lok 2 रिलीज़ हुआ. शो के पहले सीज़न को बहुत प्यार मिला था. क्रिटिक्स ने अपने रिव्यूज़ में इसे साल की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज़ में शुमार किया. शो को लेकर इतनी हाइप बन गई थी कि जनता को दूसरे सीज़न का इंतज़ार था. बीच में ऐसी खबरें भी उड़ी कि पॉलिटिकल टोन की वजह से मेकर्स दूसरे सीज़न को बनाने में कतरा रहे हैं. फिर बताया गया कि उसकी कहानी बदली जाएगी. बहरहाल अब शो रिलीज़ हो गया है. पहले सीज़न की तरह इसे भी पॉज़िटिव रिव्यूज़ मिल रहे हैं. पहले सीज़न में Abhishek Banerjee का किरदार हथौड़ा त्यागी हाइलाइट बनकर उठा था, इस सीज़न में ये काम Sniper Daniel ने किया है.
'पाताल लोक 2' के स्नाइपर डेनियल की कहानी, जिनका 17 साल पुराना वीडियो क्यों वायरल होने लगा!
Paatal Lok 2 में डेनियल का रोल करने वाले Prashant Tamang इस सीज़न के हाइलाइट बनकर उभरे हैं.

‘पाताल लोक 2’ की शुरुआत में दिल्ली में एक नॉर्थ-ईस्ट के बड़े आदमी की हत्या हो जाती है. उसी मर्डर की जांच के लिए हाथीराम और उसकी टीम नागालैंड पहुंचते हैं. यहां उनकी मुलाकात डेनियल से होती है. दरअसल डेनियल उस शख्स का बॉडीगार्ड था जिसकी दिल्ली में हत्या हुई थी. आगे डेनियल की वजह से क्या–कुछ होता है, अगर वो यहां लिखा गया तो ‘स्पॉइलर फ्री’ कॉपी की प्रथा का उल्लंघन होगा. खैर शो के बाद से लोग डेनियल से जुड़े क्लिप्स सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं. डेनियल का रोल Prashant Tamang ने किया था. किसी ने ‘इंडियन आइडल 3’ की एक क्लिप शेयर की, जहां प्रशांत स्टेज पर गा रहे हैं. ये क्लिप आग की तरह वायरल हुई. लोगों को याद आया कि प्रशांत वही शख्स हैं जिन्होंने साल 2007 में ‘इंडियन आइडल’ का तीसरा सीज़न जीता था. लेकिन प्रशांत की कहानी सिर्फ इतनी नहीं है.
‘इंडियन आइडल’ में आने से पहले प्रशांत कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल थे. वहां वो पुलिस ऑर्केस्ट्रा के लिए गाया करते थे. ‘इंडियन आइडल’ में बताया गया कि प्रशांत के सीनियर ज़ुल्फीकार हसन चाहते थे कि वो सिंगिंग शो के लिए ऑडिशन दें. उन्होंने प्रशांत को छुट्टियां भी दीं. प्रशांत ने ऑडिशन दिया और वो सिलेक्ट हो गए. आगे के राउंड में भी पहुंचे. पढ़ने को मिलता है कि नॉर्थ-ईस्ट से बहुत बड़ी तादाद में प्रशांत के लिए वोटिंग की गई. उन दिनों टेक्स्ट मैसेज पर आपको वोट करना होता था. इसमें होता था खर्चा. बताया जाता है कि प्रशांत को वोट करने के लिए लोगों ने अपने महीने भर की सैलरी तक खर्च कर डाली थी. ‘इंडियन आइडल 3’ का फाइनल प्रशांत तमांग और अमित पॉल के बीच हुआ. प्रशांत उस सीज़न के विनर बने.
उसके बाद प्रशांत ने नेपाली फिल्मों में भी काम किया. वहां के पॉपुलर एक्टर बने. साल 2010 में आई ‘गोर्खा पलटन’ उनकी मेजर फिल्मों में से एक थी.
वीडियो: पाताल लोक 2 से पहले जयदीप अहलावत ने मनोज बाजपेयी की कॉल की कहानी सुनाई