Salman के लिए Sikandar ने सबसे बड़ा record बनाया, Atlee की A6 में Allu Arjun का डबल रोल, Kunal Kamra मामले में Hansal Mehta का बयान. cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
गाज़ा जंग पर डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले ऑस्कर विजेता डायरेक्टर को इजरायल ने बंदी बनाया
'नो अदर लैंड' एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. जिसे इस साल का बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का ऑस्कर मिला था.

एमेजॉन MGM स्टूडियो, रॉक एंड रोल म्यूज़िक की क्वीन कही जाने वाली रोज़ेटा थार्प की बायोपिक बना रहा है. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, चार बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकीं सिंगर लिज़ो फिल्म में उनका रोल करेंगी. फिल्म के डायरेक्टर का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है.
2. ऑस्कर विजेता डायरेक्टर को इजरायल ने बंदी बनायाअपनी डॉक्यूमेंट्री 'नो अदर लैंड' के लिए इस साल ऑस्कर जीत चुके डायरेक्टर हमदन बलाल को इज़रायली सेना ने बंधक बना लिया है. उनके को-डायरेक्टर युवल अब्राहम ने X पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "कुछ इजरायली लोगों ने हमदन को बुरी तरह मारा. उन्हें सिर और पेट पर गहरी चोटें आईं." आगे उन्होंने लिखा, हमदन ने अपने लिए एम्बुलेंस बुलाई तो इजरायली सैनिकों ने हमदन की एम्बुलेंस रोकी और उन्हें ले गए. इसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं है."
'नो अदर लैंड' एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. फिल्म में दिखाया गया है कि इज़रायली सेना, वेस्ट बैंक के हेब्रोन में बसे मासाफेर यट्टा नाम के गांव तो तहस-नहस कर रही है. यहां बासेल बद्र नाम का एक लड़का रहता है, जो इन घटनाओं को रिकॉर्ड करता है. वो ये जानता है कि इसकी वजह से उसकी गिरफ्तारी और जान को ख़तरा भी हो सकता है. इस फिल्म में बासेल अद्र और इजराइली पत्रकार युवल के बीच पनपती दोस्ती और और उनके संघर्षों को भी दिखाया है. फिल्म के एक और डायरेक्टर बासेल अद्र ने CNN से बात करते हुए बताया, “आज सुबह बिलाल के कॉल के बाद जब वो उनके घर पहुंचे तो उन्होंने देखा इजरायली पुलिस और मिलिट्री घर के बाहर खड़े हुए थे. जो भी उनके करीब जा रहा था, वो लोग उस पर फायरिंग कर रहे थे.”
3. सलमान के लिए 'सिकंदर' ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनायासलमान खान की 'सिकंदर' के ट्रेलर को आए 24 घंटे से ज़्यादा हो चुके हैं. ए आर मुरुगादास की फिल्म के ट्रेलर ने सलमान के करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. 'सिकंदर' का ट्रेलर सलमान खान का अब तक का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है. इसे यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर 24 घंटे में कुल मिलाकर 81 मिलियन यानी 8.1 करोड़ व्यूज़ मिल चुके हैं.
4. कुणाल कामरा मामले में हंसल मेहता का बयानएकनाथ शिंदे पर कसे तंज को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन जारी किया गया है. अब इस विवाद के बीच फिल्ममेकर हंसल मेहता ने 25 साल पुराना किस्सा सुनाया. उन्होंने पोस्ट कर के लिखा, "कामरा के साथ जो कुछ भी हुआ वो दुखद है. मगर महाराष्ट्र में ऐसी घटनाएं कोई नई बात नहीं. मैं खुद ऐसी ही घटना का साक्षी रह चुका हूं. 25 साल पहले इसी राजनीतिक पार्टी के वफादारों ने मेरे ऑफिस पर हमला किया था. मेरे ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की थी. मेरे चेहरे पर कालिख पोत दी थी और मुझे माफी मांगने के लिए मजबूर किया था. ये सब मेरी फिल्म में इस्तेमाल हुए एक सिंगल डायलॉग्स की वजह से हुआ.'' हंसल यहां 2005 में आई फिल्म 'दिल पे मत ले यार' के दौरान हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात कर रहे हैं.
ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन और एटली की A6 पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. जिसमें अल्लू अर्जुन डबल रोल में दिखाई दे सकते हैं. ये फिल्म दो टाइम लाइन में घटेगी. अल्लू अर्जुन पहली बार डबल रोल में नज़र आएंगे. कहानी के हीरो भी वही होंगे और विलेन भी.
6. साथ में फिल्म करेंगे सलमान खान-संजय दत्त?फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और संजय दत्त अगली फिल्म के लिए साथ में कोलैबोरेट कर सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है, "सलमान और संजय दत्त दोनों को ही एक-दूसरे के साथ काम करने में मज़ा आता है. लंबे वक्त से दोनों एक साथ स्क्रीन पर दिखे भी नहीं हैं. जब उन्हें इस एक्शन प्रोजेक्ट के बारे में पता चला तो दोनों ही इस पर काम करने के लिए उत्साहित हैं.'' इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इस फिल्म को कोई नया फिल्ममेकर डायरेक्ट करेगा.
वीडियो: ऑस्कर जीतने वाली माइकी की कहानी