Orry यानी Orhan Awatramani एक सोशल मीडिया क्रिएटर हैं. हाल ही में वो Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor की फिल्म Nadaaniyan में भी नज़र आए थे. ऑरी कौन हैं, क्या काम करते हैं. ऐसी बातों को लेकर वो अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन फिलहाल वो एक केस के चलते न्यूज़ में आए हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. ऑरी कुछ दिन पहले वैष्णो देवी गए थे. वहां से उन्होंने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो में उनके साथ कुछ और लोग नज़र आ रहे हैं. वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा में शराब बेचना, रखना और पीना सख्त मना है. ये जानकारी हमने इसलिए दी क्योंकि ऑरी और उनके सात दोस्तों पर कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
वैष्णो देवी कैम्प में शराब पीने पर ऑरी के खिलाफ केस दर्ज हुआ
पुलिस का कहना है कि उन्होंने Orry और उनके साथियों को आगाह भी कर दिया था.

आज तक के संवाददाता सुनील भट्ट के मुताबिक 15 मार्च को ऑरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो एक होटल में अपने साथियों संग पार्टी करते दिखे थे. इसे ऑरी ने अपने स्नैपचैट अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो में एक मेज पर शराब की बोतलें भी रखी नज़र आ रही हैं.
पुलिस का कहना है कि उन्हें 15 मार्च को शिकायत मिली थी कि कटरा के एक होटल में आठ लोगों को शराब पीते देखा गया है. ओरहान अवतरमणि यानी ऑरी, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और Anastasila Arzamaskina के नाम उसमें शामिल थर.. पुलिस के मुताबिक इन्हें पहले आगाह कर दिया गया था कि वैष्णो देवी मंदिर के नजदीक होने के चलते होटल परिसर में शराब पीने की अनुमति नहीं है. अब मामले की गंभीरता को देखते हुए रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिये हैं.
बता दें कि ये खबर लिखे जाने तक ऑरी या उनकी टीम की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है. बाकी ऑरी के जिन सात साथियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनकी तरफ से भी मामले पर कोई सफाई नहीं आई है.
वीडियो: ऑरी हमेशा स्टार किड्स के साथ दिखते हैं, किसी को नहीं पता कि वो करते हैं क्या हैं, अब खुद बताया है