The Lallantop

"ओम पुरी के आखिरी साल बेहद मुश्किल बीते, उन्हें हत्यारों और बलात्कारियों के बीच पहुंचा दिया"

Om Puri की पत्नी Seema Kapoor ने बताया, ओम पुरी के साथ बेहद बुरा बर्ताव हुआ. उनके जैसा कलाकार ऐसा अंत डिज़र्व नहीं करता था.

post-main-image
ओम पुरी और सीमा की 1993 में तलाक ले लिया था.

2017 में देश के सबसे नामचीन एक्टर्स में गिने जाने वाले Om Puri का निधन हो गया. अब उनकी पहली पत्नी Seema Kapoor ने अपनी ऑटोबायोग्रफी रिलीज़ की है. जिसका नाम है ‘यूं ही गुज़री है अब तलक’. अपनी किताब के प्रमोशन के सिलसिले में वो इंटरव्यूज़ दे रही हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ओम पुरी के जीवन के आखिरी कुछ वर्ष बड़े बदहाल और कष्टकर रहे. इस दौरान उन्हें काफी अपमान और दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.

हालिया इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि ओम के आखिरी दस साल बहुत कठिन थे. वो इस तरह का अंत डिजर्व नहीं करते थे. सीमा ने कहा, 

"वो एक अच्छे आदमी थे. ऐसे नहीं, जिनसे अपराधियों की तरह बर्ताव किया जाए."

दरअसल, ओम पुरी की दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने उन पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. 2013 में उन्हें इसके लिए अरेस्ट भी किया गया था. मगर सीमा के अनुसार, ओम पुरी जैसे महान कलाकार को क्रिमिनल कोर्ट में घसीटा गया. ऐसी जगह जहां जेबतरे भी थे, मर्डर्स भी और रेपिस्ट भी. ऐसे लोगों के बीच ओम पुरी को भी रहना पड़ा. जो कि गलत था.

सीमा ने ओम के संघर्षों पर विस्तार से बात करते हुए कहा,

“उनके जीवन के आखिरी 10 साल बहुत दुखद रहे. वो इसके हकदार नहीं थे. उन्होंने अपने जीवन में बहुत मेहनत की थी. अपने आदर्शों से समझौता किए बिना संघर्ष किया. उन्हें अपने शुरुआती दिनों में कभी किसी का सपोर्ट नहीं मिला था. वो साइकिल से स्कूल जाते थे. यहां तक कि उन्होंने ढाबों में बर्तन तक साफ किए. किसी ने उनसे वादा किया कि जब उनका (ओम पुरी) FTII में दाखिला होगा, तो वह उनकी फीस भर देंगे. ओम ने एडमिशन पाई. मगर फीस भरने का वादा करने वाले शख्स ऐन वक्त पर पीछे हट गए. मगर ओम जैसे-तैसे आगे बढ़े और इंटरनेशनल लेवल पर अपना नाम बनाया."

ओम और सीमा ने 1991 में शादी की थी. मगर ये शादी बस दो साल तक ही चली. 1993 में दोनों ने तलाक ले लिया था. हालांकि अपने आखिरी कुछ सालों में जब ओम बीमार रहने लगे, तब वो फिर से सीमा के करीब आए. उन्होंने अपनी गलतियों के लिए माफी भी मांगी. सीमा बताती हैं,

"अब वो अपना बचाव भी नहीं कर सकते. मैंने कभी भी हमारे रिश्तों में आई दिक्कतों को पब्लिक में डिस्कस नहीं किया. मैंने बस उन्हें (ओम पुरी) छोड़ दिया. और जब उन्होंने माफी मांगी, तो मैंने उन्हें माफ कर दिया. माफी मांगने के लिए बड़ा दिल चाहिए. अगर मैंने तब उनके खिलाफ नहीं बोला, तो अब क्यों उनके खिलाफ बोलूं और उनकी बुराई करूं?"

सीमा के अनुसार, ओम की दूसरी शादी के बाद उन्हें पैरालिटिक अटैक आने शुरू हो गए थे. वो डिप्रेशन में चले गए थे और ढेर सारी दवाइयां खाते थे. यही वो वक्त था, जब उनका अपनी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी के साथ भी कानूनी पचड़ा चल रहा था.  

6 जनवरी, 2017 को हार्ट अटैक की वजह से ओम पुरी का निधन हो गया. वो 66 साल के थे. उन्होंने अपने 40 साल से भी एक्टिंग लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. इसमें ‘भूमिका’ 'आक्रोश', 'अर्ध सत्य', 'सद्गति', 'सिटी ऑफ जॉय', ‘कलयुग’, ‘मंडी’ और ‘जाने भी दो यारों’ जैसी फिल्में शामिल हैं. 1982 में आई 'गांधी' से उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्य्यू किया था. फिल्मों में उनके योगदान के लिए ओम पुरी को सरकार ने उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया.

वीडियो: ओम पुरी की लाइफ के 3 किस्से जो आप नही जानते होंगे