The Lallantop

ऋतिक की 'वॉर 2' के लिए NTR Jr 100 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं!

RRR के लिए राम चरण और NTR Jr दोनों को 45 करोड़ रुपए की फीस मिली थी. मगर इस फिल्म के बाद NTR के फीस डबल करने की बात कही जा रही है.

post-main-image
RRR के एक सीन में NTR जूनियर.

RRR के बाद NTR Jr. अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वो Spy Universe की अगली फिल्म War 2 में दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वो Hrithik Roshan के अपोज़िट नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे. खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के लिए NTR Jr बहुत बड़ी फीस ले रहे हैं. 'वॉर 2' के लिए उनकी फीस 100 करोड़ बताई जा रही है.

NTR जूनियर पिछली बार एस.एस. राजामौली की इंटरनेशनल ब्लॉकबस्टर RRR में दिखाई दिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक NTR ने इस फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपए की फीस ली थी. राम चरण को इतनी ही रकम मिली थी. मगर RRR के बाद NTR ने अपनी फीस दोगुनी से ज़्यादा कर दी है. उनका लाइनअप भी धुआंधार लग रहा है. वो कोरताला सिवा की फिल्म NTR 30 कर रहे हैं. इसके बाद वो प्रशांत नील के साथ एक फिल्म कर रहे हैं, जिसे NTR 31 बुलाया जा रहा है. और अब उनके खाते में प्रॉपर हिंदी फिल्म 'वॉर 2' भी आ गई है.

'वॉर 2' में NTR जूनियर की फीस को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. एक खबर में ऐसा बताया जा रहा है कि 'वॉर 2' के लिए वो 30 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. दूसरी खबर में ये बताया जा रहा है कि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म के लिए NTR 100 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं. और इस खबर का तीसरा एंगल ये है कि NTR 'वॉर 2' के लिए YRF के साथ प्रॉफिट शेयरिंग डील करेंगे. इन तीनों में 100 करोड़ वाली खबर काफी हद तक ठीक लग रही है. क्योंकि NTR से पहले प्रभास, अल्लू अर्जुन, अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए से ऊपर की फीस ले रहे हैं.

'वॉर 2' के लिए NTR की सैलरी पर चर्चा हो रही है. मगर ऋतिक की फीस की कोई बात ही नहीं कर रहा. ऋतिक रौशन ने 'वॉर' के लिए 48 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. 'विक्रम वेधा' के लिए उन्होंने प्रॉफिट शेयरिंग डील साइन की थी. जिसमें उनकी फीस 80 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती थी. मगर फिल्म ने परफॉर्म ही नहीं किया. ऐसे में ऋतिक ने 50 करोड़ रुपए से ही काम चलाया. मगर 'वॉर 2' के लिए उनकी फीस भी काफी ऊपर जाने वाली है. क्योंकि 'वॉर' ने देशभर से 300 करोड़ रुपए कमाए थे. दुनियाभर से फिल्म की कमाई 450 करोड़ रुपए से ऊपर रही थी. ऐसे में देखना होगा कि ऋतिक को 'वॉर 2' के लिए कितने पैसे मिलते हैं.

'वॉर 2' की कहानी स्पाई यूनिवर्स टाइमलाइन में 'टाइगर 3' के बाद घटेगी. इस फिल्म में ऋतिक और NTR के अलावा फीमेल लीड की घोषणा नहीं की गई है. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे. 'वॉर 2' की शूटिंग नवंबर 2023 से शुरू होने की बात की कही जा रही है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख, सलमान, ऋतिक के स्पाई यूनिवर्स में अब जूनियर एनटीआर की एंट्री भूचाल ला देगी