The Lallantop

"सलमान के डाय हार्ड फैंस क्या, उनके आलोचकों को भी पसंद आएगी सिकंदर"

AR Murugadoss का दावा, एक्शन और इमोशन का जबरदस्त पैकेज है Salman Khan की Sikandar.

post-main-image
'सिकंदर' में पति-पत्नी के रिश्ते की खूबसूरती दिखाएंगे डायरेक्टर एआर मुरुगादास.

Salman Khan स्टारर मेगाबजट फिल्म Sikandar रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म के बारे में आम हो चुका है कि इसमें सलमान सॉलिड एक्शन करते नज़र आएंगे. मगर मेकर्स की मानें तो ये फिल्म सिर्फ मास एंटरटेनर नहीं है. इसमें सारे धूम-धड़ाके के साथ एक इमोशनल स्टोरी भी चलेगी. ये फिल्म को मोनोटोनस होने से बचाएगी. डायरेक्टर AR Murugadoss ने इसे हर तरह की ऑडियंस के लिए तैयार किया है. उनके मुताबिक ये एक बुफे है जिसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ ख़ास है. हाल ही में एक इंटरव्यू में मुरुगादास ने कहा,

"आमतौर पर लोग सलमान की फिल्म को एक्शन फिल्म समझते हैं. जो लाज़मी भी है. वो फैन-फेवरेट स्टार हैं और जनता उन्हें फाइट करते देखना चाहती है. मगर सिकंदर में वो सब कुछ है जो इसे कम्प्लीट सिनेमा का आदर्श उदाहरण बनाता है. ये सिर्फ मास एंटरटेनर नहीं है. इसमें हमने परिवार और आपसी रिश्तों को बड़ी खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की है. सिकंदर पति-पत्नी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है."

इससे पहले मुरुगादास ने फिल्म 'गजनी' में ग़रीब गर्लफ्रेंड और बेहद रईस बॉयफ्रेंड की कहानी को एक्शन के साथ दिखाया था. इस बार वो दिखाएंगे कि पति-पत्नी अपने रिश्ते में क्या मिस करते हैं. मुरुगादास ने ये भी बताया कि आजकल कपल्स एक-दूसरे के साथ किस तरह बर्ताव करते हैं. आज परिवार किस तरह बदल गए हैं. बकौल मुरुगादास ये फिल्म का हाइलाइट होगा.

हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में मुरुगादास ने बताया कि इससे पहले आई 'गजनी' को लोगों ने सायको थ्रिलर समझा था. मगर आमिर और असिन की लव स्टोरी ने सबको सरप्राइज़ दिया. 'सिकंदर' में भी ऐसे ही सरप्राइज़ मिलेंगे. इस इंटरव्यू में मुरुगादास ने कहा,

"फिल्म 'सिकंदर' सलमान सर के करियर की अहम फिल्म होगी. ये सिर्फ ईद एंटरटेनर नहीं है. एक्शन इमोशन और मास अपील का बढि़या पैकेज है ये फिल्म. इसलिए हर उम्र, हर विचारधारा का दर्शक इससे जुड़ सकेगा. हमने ऐसी फिल्म बनाई है, जिसे सलमान के डाय हार्ड फैंस से लेकर फैमिली ऑडियंस भी एंजॉय करेगी."

सिकंदर सलमान खान के लिए सबसे ज़रूरी फिल्म बन गई है. उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई हैं. न ही उन्होंने सलमान की लेगेसी के साथ न्याय किया. अब उनके स्टारडम को मेंटेन करना है तो ये बहुत ज़रूरी है कि 'सिकंदर' कुछ बहुत बड़ा कमाल कर जाए. ये वो फिल्म है जिसे बनाने में मेकर्स तो क्या सलमान ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. फिल्म 30 मार्च को रिलीज़ होगी. इसमें रश्मिका मंदन्ना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी नज़र आएंगे. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' के ट्रेलर ने शाहरुख खान की 'जवान' को पीछे छोड़ इतिहास रचा