The Lallantop

'धमाल' के जिन सीन्स पर आप पेट पकड़कर हंसे, वो सारे तो चोरी के निकले

Dhamaal के कॉमेडी सीन्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखने के बाद लोग मेकर्स से एक ही बात कह रहे हैं, 'आदि यू आर नॉट सो स्मार्ट'.

post-main-image
'धमाल' ने एक हॉलीवुड फिल्म से अपने तीन पॉपुलर सीन उठाए थे.

इंटरनेट पर एक मीम चलता है – Bro Copy My Homework but don’t make it same. यानी मेरे काम की नकल कर लो, बस हूबहू वैसा मत बना देना. बेसिकली ये कॉपी-पेस्ट वाले संदर्भ में इस्तेमाल होता है. साल 2007 में इन्द्र कुमार की फिल्म Dhamaal आई थी. वो फिल्म जो पॉपुलर कल्चर में ‘एक बार बमन’ और ‘लाल बटन, नहीं दबाना था’ जैसे डायलॉग्स को लेकर आई. वो फिल्म जिसने बताया कि पुल पर गाड़ी कुदवाने से पहले पत्थर मारकर चेक कर लेना चाहिए. ‘धमाल’ और ‘कॉपी माय होमवर्क’ वाले मीम में एक बड़ा कनेक्शन है, जो अब खासा वायरल हो रहा है. ‘धमाल’ वालों ने कई सारी हॉलीवुड फिल्मों का होमवर्क उठा लिया और किसी को पता भी नहीं चला. फिल्म के जिन पॉपुलर सीन्स पर हम अब तक हंस रहे थे, वो चोरी के निकले. 

X पर एक यूज़र ने ‘धमाल’ के कॉपी किए हुए सीन्स और ओरिजनल सीन्स का एक कम्पाइलेशन वीडियो बनाकर डाला. उस वीडियो की शुरुआत में वो सीन है जहां आदि (अरशद वारसी) और रॉय (रितेश देशमुख), बमन (आशीष चौधरी) की गाड़ी को पुल पर से कुदवाते हैं. दरअसल ये सीन साल 2000 में आई ‘रोड ट्रिप’ नाम की हॉलीवुड फिल्म से लिया हुआ है. ये एक ऐडल्ट कॉमेडी फिल्म थी जिसे ‘जोकर’ और ‘द हैंगओवर’ के डायरेक्टर टॉड फिलिप्स ने बनाया था. वीडियो में वो सीन भी दिखता है जहां प्रेम चोपड़ा का किरदार चारों लड़कों को ‘डब्ल्यू’ और 10 करोड़ की कहानी बताता है. ये सीन It’s a Mad, Mad, Mad, Mad World से लिया गया है. 

ये हॉलीवुड फिल्म 1963 में रिलीज़ हुई थी जिसे आगे जाकर फ्रैंचाइज़ में तब्दील कर दिया गया था. ‘धमाल’ ने इस फिल्म से सिर्फ एक ही सीन नहीं उठाया. बल्कि विजय राज का एयरप्लेन वाला सीन गार्डन के डब्ल्यू वाला सीन भी पूरा का पूरा कॉपी-पेस्ट कर लिया. कमेंट्स में किसी ने लिखा कि ये बात उन्हें पहले से पता थी. किसी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दोष दिया. लिखा कि बॉलीवुड में राइटर्स को सही पैसे नहीं मिलते, इस वजह से ऐसा हो रहा है. किसी ने लिखा कि कॉपी ऐसे करो कि लोग ओरिजनल समझें. इस सब के बीच किसी ने एक और सीन चिपका दिया. उसमें दिखता है कि ‘धमाल’ का एक सीन ‘जॉनी इंग्लिश’ से कॉपी किया हुआ है. ये वो वाला सीन है जहां रितेश देशमुख का किरदार कहता है कि आप हिंदुस्तान की सबसे सुरक्षित जगह पर खड़े हैं और तभी पीछे से बम फटता है. 

‘धमाल’ में बहुत सारे सीन उठाए हुए हैं. बस एक्टर्स का काम उन सीन्स को अलग लेवल पर ले गया. यही वजह है कि ‘धमाल’, ‘ढोल’ और प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्मों को कल्ट किस्म का स्टेटस मिला.                                   
 

वीडियो: 2024 में आ रही हैं ये 8 कॉमेडी फिल्में, जिन्हें देखकर हंसते-हंसते पेट में बल पड़ जाएगा