The Lallantop
Logo

माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की तुलना में 'The Big Bang Theory' ने Netflix को बुरा फंसा दिया

पॉपुलर सिट-कॉम 'द बिग बैंग थ्योरी' के एक एपिसोड में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की तुलना में इस घिनौने शब्द का इस्तेमाल हुआ. अब एपिसोड हटाना पड़ सकता है.

ऑथर और राजनीतिक विश्लेषक  Mithun Vijay Kumar ने Netflix को लीगल नोटिस भेज दिया है. पॉपुलर सिट-कॉम The Big Bang Theory के एक एपिसोड के चक्कर में. क्योंकि इस सीरीज़ के एक एपिसोड में Madhuri Dixit को 'Leprous Prostitute' कहा गया.