The Lallantop

यो यो हनी सिंह और इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर नेटफ्लिक्स बहुत धांसू चीज़ ला रहा है

क्रिकेट और म्यूज़िक से प्यार करने वालों के लिए नेटफ्लिक्स Greatest Rivalry और Yo Yo Honey Singh: Famous लेकर आ रहा है.

post-main-image
यो यो हनी सिंह पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ पर चर्चा करते दिखेंगे.

Netflix India ने 2024 के लिए अपनी स्लेट अनाउंस की है. जिसमें 08 फिल्में और 14 वेब सीरीज़ का नाम शामिल है. इन सभी फिल्मों और सीरीज़ को इस साल रिलीज़ किया जाएगा. इन सभी में दो स्पेशल डॉक्यू-सीरीज़ का नाम भी शामिल है. दोनों की ही चर्चा काफी लंबे समय से होती आ रही है. एक सिंगर रैपर यो यो हनी सिंह की लाइफ पर बेस्ड है. और दूसरी इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच पर. क्या होगा इन दोनों में खास आइए बताते हैं.

नेटफ्लिक्स ने इन दोनों डॉक्यू-सीरीज़ का फर्स्ट लुक शेयर किया है. सबसे पहले बात करेंगे हनी सिंह पर बनी डॉक्यू सीरीज़ पर. जिसका नाम होगा 'यो यो हनी सिंह: फेमस'. नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज़ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें हनी म्यूज़िक कॉन्सर्ट में दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज़ में हनी सिंह की कमबैक स्टोरी को दिखाया जाएगा. अपने करियर के पीक पर होते हुए एक दिन अचानक हनी गायब हो गए. इंडस्ट्री से दूर हो गए. इतने सालों में ना उनका कोई गाना आया, ना कोई म्यूज़िक वीडियो. इसके बाद 2023 में उन्होंने KALAASTAR गाने से  कम बैक किया.

'फेमस' में हनी सिंह की इसी जर्नी को दिखाया जाएगा. पहली बार हनी सिंह अपनी पर्सनल लाइफ पर बातें करेंगे. ऑडियंस इस डॉक्यू-सीरीज़ में हिरदेश सिंह उर्फ हनी सिंह से मिलेगी. करमपुरा का वो यंग लड़का जिसने अपने गाने से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. जिसने पॉप कल्चर और हिप-हॉप में देसी तड़का मारा था. लार्जन दैन लाइफ वाली इस जर्नी को गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है.

हनी सिंह के अलावा एक और डॉक्यू सीरीज़ है जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. इस सीरीज़ का नाम होगा 'द ग्रेटेस्ट राइवरली: इंडिया वर्सज पाकिस्तान'. ये कोई बताने वाली बात नहीं कि इंडिया और पाकिस्तान का मैच, मैच कम और इमोशन ज़्यादा होता है. कितने ही इंटरव्यूज़ में क्रिकेटर्स बता चुके हैं कि इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों ही देशों के खिलाड़ियों पर ज़बरदस्त प्रेशर होता है. 'द ग्रेटेस्ट राइवरली' में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच ऑन और ऑफ फील्ड इसी रिश्ते की कहानी को दिखाया जाएगा.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें भारत और पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों से बातचीत भी की गई है. इनमें सुनील गावस्कर, वीरेन्द्र सहवाग, शोएब अख्तर, रवि अश्विन, इंज़माम-उल-हक, सौरव गांगुली और कई दिग्गजों से उनके वक्त के किस्से सुने जाएंगे. इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले की तैयारियां और मैच में जीत-हार के बाद पब्लिक के रिएक्शन्स और उनके एक्सपीरिएंस को सुना जा सकेगा.

संगीत और स्पोर्ट्स पसंद करने वाले लोगों के लिए नेटफ्लिक्स ये दो स्पेशल प्रोग्राम ला रहा है. हालांकि इन दोनों ही डॉक्यू-सीरीज़ की रिलीज़ डेट फिलहाल नहीं आई है.