सिंगर Neha Kakkar का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उनका ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया के कॉन्सर्ट का था. जहां वो तीन घंटे देरी से पहुंची थीं. स्जेट पर पहुंचकर नेहा रोने लगीं और देरी के लिए माफी मांगी थी. उस वीडियो में लोग चिल्ला-चिल्ला कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे थे. उन्हें वापस जाने को कह रहे थे. उस वक्त नेहा ने अपने लेट आने पर कुछ नहीं कहा था. अब फाइनली उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. जहां बताया है कि वो मेलबर्न के कॉन्सर्ट पर में तीन घंटे लेट क्यों पहुंची थीं.
नेहा कक्कड़ ने बता दिया, मेलबर्न कॉन्सर्ट में देर से क्यों पहुंची थीं
Neha Kakkar ने लंबा-चौड़ा पोस्ट करके बताया है कि मेलबर्न वाले कॉन्सर्ट में देर क्यों हुई. उनके और उनके बैंड वालों के साथ क्या-क्या हुआ.
.webp?width=360)
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. लिखा,
''उन्होंने कहा कि वो 3 घंटे लेट आई. मगर क्या उन लोगों ने एक बार भी ये पूछा कि उसके साथ क्या हुआ? वो तीन घंटे लेट क्यों हुई? उसके और उसके बैंड के साथ क्या हुआ? जब मैंने स्टेज से बात करनी शुरू की तो किसी को नहीं बताया कि असल में उस दिन क्या हुआ था. क्योंकि मैं किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहती थी. मैं कौन होती हूं किसी को सज़ा देने वाली. मगर अब मेरा नाम इसमें घसीटा जा रहा है तो मुझे बोलना पड़ेगा.''
नेहा ने आगे लिखा,
''क्या आप लोगों को पता है कि मेलबर्न में मैंने बिल्कुल फ्री में परफॉर्म किया. शो के ऑर्गनाइज़र्स मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए. मेरे बैंड को तो खाना, होटल और यहां तक की पानी भी नहीं मिला. मेरे पति और उनके दोस्तों ने मेरे बैंड को ये सब प्रोवाइड करवाया. इस सब के बावजूद हम स्टेज पर गए और शो पूरा किया. हमने ज़रा भी आराम नहीं किया क्योंकि हमारे फैन्स वहां घंटों से इंतज़ार कर रहे थे.
इसी पोस्ट में नेहा ने आगे लिखा था,
''आपको पता है हमारा साउंड चेक घंटों डीले हुआ, क्योंकि साउंड वेंडर को उसके पैसे ही नहीं मिले. उसने साउंड चलाने से ही मना कर दिया था. फिर किसी तहर साउंड चेक शुरू हुआ. मैं वेन्यू तक पहुंच ही नहीं पाई थी. साउंड चेक भी नहीं कर पाई. मुझे तो ये भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो भी रहा है या नहीं. कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइज़र्स मेरे मैनेजर का फोन ही नहीं उठा रहे थे. ऐसी बहुत सी बातें हैं जो मैं बताना चाहती हूं. मगर शायद इतना काफी है.''
आगे नेहा ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा,
''मैं उन लोगों को शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने मुझसे अच्छी तरह से बात की. जिन्होंने इन चीज़ों को समझा. मैं आपके सभी प्रयासों की सराहना करती हूं. मैं हमेशा आपकी शुक्रगुज़ार रहूंगी. उन लोगों को शुक्रिया कहती हूं जिन्होंने मेरा कॉन्सर्ट अटेंड किया और उस दिन मेरे साथ रोए और मेरे गाने पर जमकर डांस भी किया. मेरे साथ ऐसे ही खड़े रहने के लिए शुक्रिया. मेरा सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया.''
नेहा कक्कड़ से पहले उनके भाई टोनी कक्कड़ ने इस घटना को लेकर इशारा किया था. उन्होंने एक पोस्ट करके लिखा था,
''सोचिए, आपको किसी शहर में बुलाया जाता है. एक इवेंट के लिए. आपसे कहा जाता है कि आपके ठहरने की, कैब्स की, कार से पिक-अप की सारी ज़िम्मेदारी उनकी होगी. मगर जब आप उस शहर में पहुंचते हैं तो वहां कोई नहीं होता. ना कोई अरेंजमेंट्स होते हैं ना कोई होटल बुक होता है. एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं होती. इस तरह की परिस्थिति में आप किसको दोष देंगे? ये बस एक सवाल है. किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है. बस एक सवाल है.''
टोनी के इस पोस्ट को लोग नेहा से जोड़ रहे थे. अब नेहा ने सारी बातें साफ बता दी है. मेलबर्न से पहले नेहा ने सिडनी में कॉन्सर्ट किया था.
वीडियो: नेहा कक्कड़ के साथ गाना बनाने वाले ने बताया पंजाबी गानों में गाली, गन और शराब की सच्चाई