The Lallantop

3 घंटे देरी से पहुंचीं नेहा कक्कड़, लोगों ने इतना सुनाया कि फूट-फूट कर रोने लगीं

Neha Kakkar के स्टेज पर पहुंचते ही पब्लिक चीखने-चिल्लाने लगी. देरी से आने के लिए उन्हें बातें सुनाने लगी.

post-main-image
नेहा कक्कड़ से लोग री-फंड की डिमांड कर रहे हैं.

सिंगर Neha Kakkar का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. ये वीडियो उनके ऑस्ट्रेलिया के कॉन्सर्ट का है. जहां स्टेज पर पहुंचकर नेहा लोगों से माफी मांग रही हैं. तीन घंटे देरी से आने के लिए लोग उनकी क्लास लगा रहे हैं. लोग चिल्ला-चिल्ला कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं. उन्हें वापस जाने को कह रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो वायरल है. ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया के Melbourne में हुए उनके एक कॉन्सर्ट का है. कहा जा रहा है कि इस कॉन्सर्ट में नेहा तय समय से तीन घंटे देरी से पहुंचीं. कॉन्सर्ट शाम 7.30 बजे शुरू होना था. मगर नेहा रात 10 बजे स्टेज पर पहुंचीं. उनके स्टेज पर आते ही पब्लिक चीखने-चिल्लाने लगी और उन्हें वापस जाने को कहने लगी. देरी से आने के लिए उन्हें बातें सुनाने लगी. माफी मांगते हुए नेहा फूट-फूट कर रोयीं. उन्होंने देरी से आने के लिए माफी मांगी और दर्शकों को इतना इंतज़ार करने के लिए शुक्रिया कहा.

अब लोग इस वीडियो को शेयर करके उनके लेट आने का कारण बता रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि नेहा, रिएलिटीज़ शोज़ की तरह लाइव कॉन्सर्ट पर भी रोने की एक्टिंग कर रही हैं. पहले आप ये वीडियो देखिए,

इस वीडियो में नेहा कहती हैं,

''आप सब बहुत अच्छे हैं. आपके अंदर बहुत धैर्य है. आप सभी इतनी देर से वेट कर रहे हो. मुझे बहुत बुरा लग रहा है. मैंने लाइफ में कभी किसी को इतना वेट नहीं करवाया. मुझे माफ कर दीजिए. आप लोग ही मेरी दुनिया हो. मैं बहुत परेशान थी कि क्या होगा. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी. मैं मेक श्योर करूंगी कि आप लोग जो इतना समय निकालकर मेरे लिए आए हो, आपको मज़ा आए.''

अब जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें पीछे पब्लिक चिल्ला रही है. कह रही है,

''ये इंडिया नहीं है. आप ऑस्ट्रेलिया में हैं. वापस चली जाइए. आराम कीजिए. हमने दो घंटें तक इंतज़ार किया. बहुत अच्छी एक्टिंग कर लेती हैं आप लेकिन ये इंडियन आइडल नहीं है.''

एक यूज़र ने नेहा का ये वीडियो शेयर करके बताया,

''7.30 बजे के कॉन्सर्ट के लिए रात 10 बजे स्टेज पर आईं. फिर रोने का नाटक करती रहीं. एक घंटे से भी कम में पूरा कॉन्सर्ट खत्म कर दिया. बहुत ही घटिया कॉन्सर्ट...''

लोग नेहा कक्कड़ को अनप्रोफेशनल बता रहे हैं. अपना रीफंड भी मांग रहे हैं. मगर नेहा के कुछ फैन्स इसका सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

''क्या आपको नेहा के लेट आने की सच्चाई पता है. इस इवेंट के ऑर्गनाइज़र्स स्पॉन्सर्स का पैसा लेकर भाग गए थे. इस शो को बस कैंसल किया जाना था. मगर नेहा ने इसे कैंसल नहीं किया. इतनी परेशानी के बाद भी उन्होंने कॉन्सर्ट किया. सिर्फ दर्शकों के लिए उन्होंने बगैर पैसे लिए परफॉर्म किया. इसीलिए वो स्टेज पर रो रही थीं.''

मगर नेहा या उनकी टीम की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. नेहा या उनकी टीम की तरफ से लेट आने का कारण नहीं बताया गया है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन दावों की पुष्टि नहीं करता. नेहा के भाई और टोनी कक्कड़ ने इस पूरे इवेंट के बाद अपने इंस्टा पर एक पोस्ट किया. जिसे नेहा के लेट आने से जोड़ा जा रहा है. टोनी ने लिखा,

''सोचिए, आपको किसी शहर में बुलाया जाता है. एक इवेंट के लिए. आपसे कहा जाता है कि आपके ठहरने की, कैब्स की, कार से पिकअप की सारी ज़िम्मेदारी उनकी होगी. मगर जब आप उस शहर में पहुंचते हैं तो वहां कोई नहीं होता. ना कोई अरेंजमेंट्स होते हैं ना कोई होटल बुक होता है. एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं होती. इस तरह की परिस्थिति में आप किसको दोष देंगे? ये बस एक सवाल है, किसी के लिए नहीं है, बस एक सवाल है.''

लोग टोनी के इस पोस्ट को लोग नेहा से जोड़ रहे हैं.

बाकी रही बात नेहा के कॉन्सर्ट की तो मेलबर्न से पहले उन्होंने सिडनी में परफॉर्मेंस दी थी. नेहा को उनके गाने ‘काला चश्मा’, ‘कर गई चुल्ल’, ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’, ‘दिलबर’, ‘गली-गली’ में जैसे गानों के लिए जाना जाता है.

वीडियो: उदित नारायण ने लाइव कॉन्सर्ट में लड़की को चूमा, लोग भड़क उठे