The Lallantop

कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी करण जौहर-नीरज घेवान की फिल्म Homebound

Neeraj Ghaywan की फिल्म Homebound को 78वें Cannes Film Festival में Un Certain Regard कैटेगरी के अंडर दिखाया जाएगा.

post-main-image
'होमबाउंड' में जाहन्वी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा दिखेंगे.

जाने-माने फिल्ममेकर Neeraj Ghaywan की फिल्म Homebound, Cannes Film Festival का हिस्सा बनने जा रही है. इसे इस साल होने वाले 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के  Un Certain Regard कैटेगरी के अंडर दिखाया जाएगा. इससे पहले साल 2015 में भी नीरज की फिल्म Masaan का प्रीमियर इसी कैटेगरी में किया गया था. 'होमबाउंड' फिल्म के को-प्रोड्यूसर  Karan Johar ने नीरज और फिल्म की स्टारकास्ट Ishaan Khatter, Vishal Jethwa और Janhvi Kapoor को इस अचीवमेंट के लिए बधाई दी.

'होमबाउंड' के ऑफशियल सेलेक्शन की न्यूज़ शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा,

'' 'होमबाउंड', नीरज घायवान के डायरेक्शन में बनी दिल छू लेने वाली कहानी है. इसका सेलेक्शन कान फिल्म फेस्टिवल में हो गया. ये क्षण भारतीय सिनेमा की शक्ति का प्रमाण है. जो हमारी अनूठी कहानियों, प्रतिभाओं और नज़रिए को दुनिया के सामने प्रदर्शित करता है. मैं हमेशा से चाहता था कि हमारी कोई फिल्म ऐसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर जाए. अब हम यहां पहुंच चुके हैं. नीरज घायवान की कान फिल्म फेस्टिवल में ये दूसरी जर्नी है. उनके विजन की वजह से आज हम यहां पहुंच पाए हैं.''

करण ने आगे लिखा,

''ये उपलब्धि ना सिर्फ फिल्म जगत के लिए एक जीत है बल्कि उभरते हुए फिल्म प्रोड्यूसर्स और मेकर्स के लिए भी आशा की एक किरण है. जो उन्हें प्रेरित करती है कि वो अपनी सीमाओं से आगे बढ़ें और अपनी आवाज़ उठाएं.''

ईशान खट्टर ने भी इस न्यूज़ को शेयर किया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा,

'' 'होमबाउंड' मेरे लिए स्पेशल फिल्म होगी, ये मुझे शुरू से पता था. ये मेरे लिए अभी तक की सबसे चैलेंजिंग फिल्म भी रही है. सपने ऐसे ही तो बनते हैं. प्योर इंटेंशन, धैर्य और सच्चाई से. ये मेरी अभी तक की फिल्मी जर्नी के लिए गौरवपूर्ण क्षणों में से एक है. ये सब मेरे दोस्तों की वजह से हुआ. जिनके पास बहुत सुंदर आइडियाज़ औह सहानुभूति है. सात साल बाद ये मेरी धर्मा प्रोडक्शन के साथ वापसी का प्रतीक है.''

ईशान ने लिखा,

''हमें ये अनाउंस करते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि 'होमबाउंड' फिल्म का सेलेक्शन 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में हो गया है. इसने अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है. हम बहुत खुश हैं और हमारी इस यात्रा तो बड़े पर्दे पर दिखाने को बेताब हैं.''

वैसे नीरज घेवान की 'मसान' ने 2015 में कान फिल्म फेस्टिवल में दो अवॉर्ड्स जीते थे. FIPRESCI, International Jury of Film Critics prize और दूसरा Promising Future प्राइज़. अब लोगों को उम्मीद है कि उनकी फिल्म 'होमबाउंड' को भी कान फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड्स मिले.

इस बार का कान फिल्म फेस्टिवल 13 मई से 24 मई तक होगा. 10 अप्रैल को कान की तरफ से अपना लाइनअप शेयर कर दिया गया है. कान फिल्म फेस्टिवल फ्रेंच डायरेक्टर Amélie Bonnin की फिल्म Leave One Day से खुलेगा. इसके अलावा Scarlett Johansson की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म Eleanor the Great को भी अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी के अंडर दिखाया जाएगा. 

वीडियो: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने सुनाये धड़क के किस्से