The Lallantop

'जवान' के बाद नयनतारा की आने वाली 4 बड़ी फिल्में, जिन्हें अक्खा इंडिया देखेगा

इनमें से एक की कहानी क्रिकेट मैच पर है. वहीं दूसरी फिल्म के बजट का आधा नयनतारा घर लेकर जाएंगी.

post-main-image
नयनतारा की आने वाली फिल्मों में से एक उनके करियर की सबसे महंगी फिल्म है.

तमिल सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हैं Nayanthara. गुजरात, दिल्ली, केरल और बेंगलुरू में बचपन बीता. मलयालम सिनेमा में डेब्यू किया. हिट फिल्में दीं. फिर एंट्री ली तमिल सिनेमा में. वहां की सुपरस्टार बन बैठीं. देश का पैन इंडिया सिनेमा नापने के बाद उन्होंने डेब्यू किया हिंदी सिनेमा में. नयनतारा ने अपने करियर के शुरुआती दौर से ही सुपरस्टार्स के साथ काम किया. मोहनलाल, ममूटी से लेकर रजनीकांत की फिल्मों में काम किया. शाहरुख खान की ताज़ा ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ उनकी पहली हिंदी फिल्म बनी. फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उस हिसाब से नयनतारा अपनी हिंदी सिनेमा की पारी को यहीं नहीं रोकने वाली. 

‘जवान’ में वो फिट भी बैठी हैं. ऑडियंस को उनका काम, उनका स्वैग पसंद आया. बेसिकली एक्टर-ऑडियंस वाला कनेक्शन बैठ गया है. नयनतारा आगे कौन-सी फिल्में कर रही हैं, उस पर भी हिंदी पट्टी जनता की नज़र रहेगी. ‘जवान’ के बाद वो किन फिल्मों में नज़र आएंगी, अब उनके बारे में बताते हैं.               

#1. इरैवन 

इरैवन यानी भगवान. ब्रह्मा नाम का एक आदमी है. खुद के लिए स्माइली किलर ब्रह्मा का टाइटल इस्तेमाल करता है. बेरहमी से लड़कियों की हत्याएं किए जा रहा है. दूसरी ओर है अर्जुन. एक ऐसा पुलिसवाला है जो कानून को अपने हाथों में लेता है. मानता है कि जिन्हें कानून सज़ा नहीं देगा, उन्हें वो खुद मारेगा. अर्जुन और ब्रह्मा के बीच ही भागदौड़ चल रही है. बीच में नयनतारा का कैरेक्टर फंस जाता है. वो अर्जुन की प्रेमिका बनी हैं. ‘पोन्नियिन सेलवन’ वाले जयम रवि ने अर्जुन का रोल किया है. ‘इरैवन’ 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. 

#2. लेडी सुपरस्टार 75 

नयनतारा और जय ने एटली की पहली फिल्म ‘राजा रानी’ में स्क्रीन शेयर की थी. अब वो दोनों ‘लेडी सुपरस्टार 75’ में भी साथ काम करने वाले हैं. निलेश कृष्णा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. जुलाई 2022 में ये फिल्म अनाउंस की गई थी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ‘लेडी सुपरस्टार 75’ नयनतारा के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. इंडियन हेराल्ड की खबर के मुताबिक फिल्म को 20 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया जा रहा है. इसमें से 10 करोड़ सिर्फ नयनतारा की फीस है. 

#3. टेस्ट 

बीते अप्रैल में ‘टेस्ट’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. नयनतारा और आर माधवन पहली बार साथ काम कर रहे हैं. ‘रंग दे बसंती’ में माधवन के को-स्टार रहे सिद्धार्थ भी फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं. ये एक पैन इंडिया स्पोर्ट्स ड्रामा बताई जा रही है. ‘टेस्ट’ को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ा में रिलीज़ किया जाएगा. बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक टेस्ट मैच पर आधारित होगी. ये वास्तविक घटना से प्रेरित है या नहीं, इसे लेकर कोई डिटेल्स बाहर नहीं आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ के अलावा राशि खन्ना भी फिल्म का हिस्सा हैं. अमेज़न प्राइम की सीरीज़ ‘फर्ज़ी’ हिंदी में आया उनका हालिया काम था.    

यह भी पढिए - 10 साल पहले के एक अवॉर्ड शो से शाहरुख-नयनतारा की क्लिप वायरल, यहीं से पड़ी थी 'जवान' की नींव 

#4. Thani Oruvan 2 

साल 2015 में रिलीज़ हुई Thani Oruvan एक सफल फिल्म थी. पैसे भी कमाए और क्रिटिक्स ने भी फिल्म को पसंद किया. अब उसका सीक्वल आ रहा है. नयनतारा और जयम रवि की जोड़ी फिर से इस फिल्म के लिए लौट रही है. जयम ने एक ईमानदार पुलिसवाले का रोल किया था, जो एक साइंटिस्ट के गोरखधंधों को उजागर करने की कोशिश करता है. सीक्वल में उसके सामने नया दुश्मन होगा. अगस्त 2023 में एक प्रोमो के ज़रिए ही इस फिल्म को अनाउंस किया गया.

इन चार फिल्मों के अलावा भी नयनतारा के कुछ और प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. उन पर कुछ पुख्ता खबर मिलते ही, हम आपको बता देंगे. 

वीडियो: जवान के बाद शाहरुख खान इन फिल्मों पर काम शुरू करने वाले हैं