Nayanthara की फिल्म Annapoorani पर विवाद बढ़ता जा रहा है. फिल्म थिएटर्स में जब रिलीज हुई थी तो इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. ओटीटी पर आई तो बवाल मच गया. पहले लव जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने को लेकर नयनतारा की अन्नापूर्णी पर पहले FIR हुई. अब ये फिल्म Netflix से भी हटा दी गई है. फिल्म के एक सीन में भगवान राम को मांसाहारी बताया गया है. जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची.
भगवान राम को मांसाहारी बताया, तो नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की फिल्म उड़ा दी
Nayanthara की फिल्म 'अन्नापूर्णी' विवादों में घिरी है. भगवान राम को मांसाहारी बताने और लव जिहाद को प्रमोट करने के चक्कर में ओटीटी से गायब हुई फिल्म.
.webp?width=360)
शिवसेना के पूर्व नेता रमेश सोलंकी ने 6 जनवरी को फिल्म अन्नपूर्णी के मेकर्स के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई थी. अब नेटफ्लिक्स पर 'अन्नापूर्णी' ढूंढने पर भी नहीं मिल रही. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म के विवादित सीन्स को एडिट करके दोबारा इसे नेटफ्लिक्स पर डाला जाएगा. रमेश सोलंकी ने जो FIR दर्ज करवाई थी, उस पर फिल्म के को-प्रोड्यूसर Zee Studios का जवाब आया. इसे रमेश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें बताया गया कि Zee अपने साथी प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर लोगों की शिकायतों को दूर करने की कोशिश करेगा. उन्होंने नेटफ्लिक्स से तत्काल प्रभाव से ‘अन्नापूर्णी’ को अपने प्लैटफॉर्म से हटाने के निर्देश भी दे दिए हैं.
Zee ने अपने जवाबी मेल में ये भी बताया कि उनकी मंशा हिंदुओं या ब्राह्मणों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नहीं थी. अगर फिर भी लोग उनकी फिल्म से आहत हुए, तो वो उनसे माफी मांगते हैं.
सोशल मीडिया पर रमेश ने लिखा था-
“मैंने हिंदू विरोेधी Zee और नेटफ्लिक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है. जिस समय पूरी दुनिया भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रही है, उस समय ये एंटी-हिंदू फिल्म ‘अन्नापूर्णी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जिसे ज़ी स्टूडियोज़, नाड स्टूडियो और ट्राइडेंट आर्ट्स ने प्रोड्यूस किया है. एक हिंदू पुजारी की बेटी बिरयानी बनाने से पहले नमाज पढ़ती है. फिल्म में लव जिहाद प्रमोट किया गया है. फरहान, एक्ट्रेस को मीट खिलाते हुए कहता है कि भगवान श्री राम भी मांसाहारी थे. नेटफ्लिक्स और ज़ी स्टूडियोज़ ने जानबूझकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से ये फिल्म बनाई है. मैं मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र HMO से विनती करता हूं कि वो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करें.”
1 दिसंबर को फिल्म 'अन्नापूर्णी' थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नयनतारा ने एक ऐसी लड़की का रोल किया है, जो शेफ (Chef) बनना चाहती है. मगर वो एक हिंदू पुजारी की बेटी है. ऐसे में नॉन-वेज खाना बनाने को लेकर उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. फिल्म के जिस सीन को लेकर विवाद हो रहा है, उसमें नयनतारा के निभाए हिंदू किरदार को नमाज़ अदा करते दिखाया गया है. खाना बनाने के एक कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने से पहले अन्नापूर्णी का किरदार सिर पर दुपट्टा बांधकर नमाज़ पढ़ता है.