The Lallantop

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- 'बड़ी फिल्में इंडस्ट्री को बर्बाद कर रही हैं'

''जो अच्छे एक्टर हैं, फिल्म इंडस्ट्री उन्हें लेकर ये 50 करोड़ की पिक्चर नहीं बनाती. पब्लिक एक्टर को पब्लिक तक पहुंचने भी नहीं दिया जाता.''

post-main-image
'सेक्रेड गेम्स' के एक सीन में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी.

Nawazuddin Siddiqui की दो फिल्में इसी महीने रिलीज़ हो रही हैं. पहली है Afwaah और दूसरी Jogira Sara Ra Ra. इसी सिलसिले में नवाज़ मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बड़े बजट और स्टार्स के साथ बनने वाली फिल्मों को इंडस्ट्री के लिए खतरनाक बताया है. उनका कहना है कि ये फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद कर रही हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए बड़ी फिल्मों पर नवाज़ का गुस्सा फूटा है. उनका कहना है कि ये जो बड़ी फिल्में होती हैं, ये खोखली होती हैं. न इनमें कोई कहानी होती है, न कायदे की परफॉरमेंसेज़. नवाज़ कहते हैं-

''सबसे ज़्यादा नुकसान इंडस्ट्री को बड़ी फिल्में ही कर रही हैं. कुछ ही रेयर मामलों में ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल जाती हैं. मगर अधिकतर, अगर 100 में 3 फिल्मों को निकाल दें, तो 97 परसेंट फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. और ये सब बड़ी फिल्में हैं. यही वो फिल्में हैं, जो इंडस्ट्री को नीचे खींच रही हैं. यही बर्बाद कर रही हैं. इन फिल्मों में न कोई कहानी होती है, न परफॉरमेंस. उनमें बस पांच गाने होते हैं, जिसे कोरियोग्राफर डिज़ाइन करते हैं. और अगर ऐक्शन है, तो वो एक्शन डिज़ाइनर तैयार करते हैं. फिर डायरेक्टर क्या कर रहे हैं?'' 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि ये इंडस्ट्री बड़े एक्टर्स को लेकर फिल्म में खूब पैसा लगा देती है. जिसे देखने में कोई इंट्रेस्टेड नहीं होता. वो अपनी बातचीत में जोड़ते हैं-

''वो लोग 10-15 एक्टर्स को एक साथ कास्ट कर लेते हैं. और 60 से 100 करोड़ रुपए लगाकर फिल्म बना देते हैं. जिसे लोग देखना भी नहीं चाहते. इन फिल्मों में कुछ नहीं होता, इसलिए ये फ्लॉप हो जाती हैं. ये लोग कभी एक अच्छे एक्टर को लेकर 50 करोड़ की फिल्म नहीं बनाते हैं. एक होता है पब्लिक एक्टर और एक होता है इंडस्ट्री एक्टर. इंडस्ट्री एक्टर बार-बार फिल्मों में दिखाई देता है. मगर ऑडियंस उसे पसंद नहीं करती. मगर जो पब्लिक का एक्टर है, उसे पब्लिक तक पहुंचने भी नहीं दिया जाता.'' 

नवाज़ुद्दीन ने पिछले दिनों अपनी फिल्म 'जोगिरा सारा रा रा' के ट्रेलर लॉन्च पर भी ऐसे ही मसलों पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें कोई सुपरस्टार बनाता है और कहता है कि उन्हें एक जैसे रोल्स बार-बार करने पडे़गे, तो इससे अच्छा वो खुद को गोली मार लेंगे. या फिल्में छोड़कर किसी और फील्ड में चले जाएंगे. हालांकि नवाज़ खुद कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. पिछले दिनों उनकी ‘हीरोपंती 2’ रिलीज़ हुई थी. जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी. इसके अलावा वो भी देश के तीनों सुपरस्टार्स की फिल्मों में एक से ज़्यादा बार काम कर चुके हैं. 

खैर, 'जोगिरा सारा रारा' को कुशान नंदी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नवाज़ के साथ नेहा शर्मा, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रबर्ती जैसे एक्टर्स भी दिखाई दे रहे हैं. ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में लग रही है. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉयकॉट बॉलीवुड, तीनों खान, 'झूठे' पापा पर क्या बताया?