The Lallantop

स्वानंद किरकिरे ने बताया वो किस्सा, जब एक लड़की के चक्कर में उनकी और नवाज़ुद्दीन की भयंकर लड़ाई हो गई

Nawazuddin Siddiqui रिहर्सल पर Swanand Kirkire का इंतज़ार कर रहे थे. स्वानंद एक लड़की के प्रेम में उसके साथ प्रगति मैदान में टहल रहे थे.

post-main-image
स्वानंद किरकिरे तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं.

Swanand Kirkire और Nawazuddin Siddiqui, NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के ज़माने के दोस्त हैं. जितने वाकए दोनों की यारी के हैं, उतने ही किस्से झगड़ों के भी हैं. ऐसा ही एक किस्सा स्वानंद किरकिरे ने The Lallantop के साथ शेयर किया. उन्होंने बताया कि नवाज़ुद्दीन एक बार उनसे बुरी तरह लड़ पड़े थे. वजह थी एक लड़की और स्वानंद का उसके साथ इश्क़. क्या हुआ? क्यों हुआ? ये सब उन्होंने बड़े दिलचस्प अंदाज़ में बताया. 

स्वानंद किरकिरे हाल ही में The Lallantop के ख़ास प्रोग्राम Guest in the Newsroom में पहुंचे थे. क्या नहीं था इस गुफ्तगू में. कुछ नगमे, कुछ किस्से, कुछ शिकायतें और कुछ पीड़ाएं भी. कमाल के किस्सागो हैं स्वानंद. इस बतकही में उन्होंने इंदौर के एक मोहल्ले में किए अपने पहले नाटक से लेकर NSD पहुंचने और नेशनल अवॉर्ड तक का पूरा सफ़रनामा सुनाया. खाने-पीने के शौकीन हैं वो, तो बीच-बीच में मालवी आम, मिष्टी दोई, रबड़ी का जिक्र भी होता रहा. और इस बतकही का रस कुछ और बढ़ गया. नवाज़ुद्दीन से वो क्यों लड़ पडे़? पढ़िए उन्हीं के शब्दों में,

"नवाज़ ने मेरे बारे में एक कहानी सुना रखी है. उसने मुझे बहुत बदनाम कर रखा है. वही कहानी कि एक लड़की थी और मैं रिहर्सल पर नहीं आया था."

इस वाकए की आउटलाइन खींची तो स्वानंद से आग्रह किया गया कि वो ही सच्चाई बता दें. एक भी पल गंवाए बग़ैर स्वानंद ने मुस्कराते हुए कहा,

"नवाज़ की बात में सच्चाई है. दिल्ली आकर मेरे साथ सब कुछ ही एक साथ हो गया. लड़की को भी मुझसे प्रेम हो गया. मुझे भी उससे प्रेम हो गया. मिरांडा हाउस की लड़की थी. उसके साथ प्रेम हो गया भाई. अब एक्टिंग एक्सरसाइज़ करनी है. इधर प्रेम हुआ पड़ा है. लड़की को NSD में जाने का जुनून था नहीं. सिलेक्शन हो गया तो हो गया. नहीं हुआ तो नहीं हुआ. वो एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी की तरह आ गई थी ये वर्कशॉप करने. अब लड़की आपसे कह रही है कि प्रगति मैदान घूमने चलते हैं. उधर नवाज़ रिहर्सल के लिए  इंतज़ार कर रहा है. अब आपको एक हाथ से इसको भी पकड़कर रखना है. एक हाथ उधर भी है कि भाई उधर तैयारी करनी है. लेकिन वो जाने नहीं दे रही है. वो आपसे कह रही है कि- अच्छा इसका मतलब है कि तुम मुझसे प्यार नहीं करते हो. अब प्रेम करो या NSD में चले जाओ."

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि NSD में सिलेक्शन के लिए कुछ टेस्ट होते हैं. उसमें दो-दो, तीन-तीन लोगों के ग्रुप बना दिए जाते हैं और उन्हें कुछ परफॉर्म करना होता था. स्वानंद और नवाज़ुद्दीन अक्सर एक ही ग्रुप में होते थे. इस किस्से में स्वानंद उसी एक्ट की रिहर्सल का जि़क्र कर रहे हैं. स्वानंद की महिला मित्र घूमने चलने की जि़द पकड़े बैठी थी. इस कारण स्वानंद रिहर्सल पर जा नहीं पाए. इस बारे में स्वानंद ने कहा,

"मैं दोनों मौके छोड़ना नहीं चाहता था. किसी तरह उस लड़की को रात को समझाया मैंने. मैंने कहा भाई वहां पर टीम मेरा इंतज़ार कर रही है. नवाज़ बहुत गुस्से में था. वो कह रहा था कि तू सब बर्बाद कर देगा. उसका ग़ुस्सा जायज़ था. अब मैं रात को देरी से पहुंचा. फिर हमने सुबह साढ़े चार बजे तक रिहर्सल की. NSD के हॉस्टल की छत पर थे हम. मैंने, नवाज़ ने और एक डोभाल करके लड़का था. हम तीनों का एक ग्रुप था. हमने वो राजा वाली कहानी की. मैंने सोच रखा था कि क्या करना है. हमने रात को रिहर्सल की और सुबह जो हुआ वो बहुत अच्छा हुआ. मगर पूरी रात जागे हम. नवाज़ आउटस्टैंडिंग था. नवाज़ुद्दीन नंबरदार. इसी नाम से पुकारते थे हम उसे. फिर मेरा और नवाज़, हम दोनों का सिलेक्शन हुआ. NSD हम साथ में गए. उसके बाद हमने बहुत लड़ाइयां की. बहुत काम किया साथ."

संगीतज्ञ माता-पिता के बेटे स्वानंद ने भी बचपन में ही कला का हाथ थाम लिया था. जन्मभूमि इंदौर में उन्होंने रंगकर्म से शुरुआत की. ड्रामा फैक्ट्री नाम से थिएटर ग्रुप बनाया. फिर दिल्ली में एक्ट वन से जुड़ कर नाटक किए. फिर NSD पहुंचे. 2005 में आई फिल्म 'परिणीता' उनके लिए ब्रेकथ्रू साबित हुई. स्वानंद तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं. पहला मिला 2006 में आई 'लगे रहो मुन्नाभाई' के गाने 'बंदे में था दम...' के लिए. दूसरा 2009 में आई '3 इडियट्स' के सॉन्ग 'बहती हवा सा था वो...' के लिए. और तीसरा नेशनल अवॉर्ड उन्हें 2018 में आई 'चुम्बक' में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए दिया गया. 

स्वानंद किरकिरे के साथ Guest in the Newsroom का वीडियो आप जल्द ही दी लल्लनटॉप के ऐप, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे.

वीडियो: स्वानंद किरकिरे ने सुधीर मिश्रा के लिए लिखा हिट गाना बनाने में क्या कांड किया