Aamir Khan की Sarfarosh के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी. ‘सरफरोश’ में आमिर ने एसीपी अजय राठौड़ का किरदार निभाय था. वहीं Naseeruddin Shah गज़ल गायक गुलफ़ाम हसन बने थे. जो कि फिल्म के विलन भी थे. स्क्रीनिंग के बाद फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर ने मीडिया से बात की. इस दौरान नसीर ने बताया कि गुलफ़ाम के किरदार के लिए उन्हें खूब प्यार प्यार है. खासकर पाकिस्तान से. क्योंकि पाकिस्तान के लोग आज भी उन्हें असली गुलफ़ाम हसन मानते हैं. इस इवेंट में आमिर खान ने Sarfarosh 2 बनाने का भी ऐलान कर दिया.
नसीरुद्दीन शाह बोले, "जब पाकिस्तान में लोग 'सरफरोश' का नाम लेते थे, तो मैं डर जाता था"
Naseeruddin Shah ने बताया Sarfarosh के लिए पाकिस्तान से बहुत प्यार मिला. वहां के लोग समझते थे कि नसीर ही असली गुलफ़ाम हसन हैं.

इस इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते नसीरुद्दीन शाह ने कहा,
“आज भी मुझे लोग फेसबुक पर मैसेज करके कहते हैं कि आप ही असली गुलफ़ाम हसन हो. सबसे अच्छी बात ये है कि 'सरफरोश' पाकिस्तान में भी खूब पसंद की जाती है. मैं जब भी पाकिस्तान जाता हूं, 'सरफरोश' का नाम जरूर लिया जाता. यह सुनकर मैं शॉक में आ जाता. मुझे लगा था कि लोग मुझे जूते मारेंगे.”
‘सरफरोश’ की स्क्रीनिंग पर फिल्म देखने के बाद आमिर ने कहा कि उन्हें एक बात का मलाल रह गया. काश वो इस फिल्म के कुछ सीन्स को दोबारा शूट कर पाते. क्योंकि फिल्म के कई सीन्स में उनके बाल बढ़े हुए थे. जबकि असलियत में पुलिसवालों के बाल छोटे होते हैं. आमिर ने बताया कि वो ‘सरफरोश’ के साथ-साथ कुछ और फिल्मों पर भी काम कर रहे थे. इसलिए वो अपने बाल छोटे नहीं कर पाए. बावजूद इसके आमिर के निभाए अजय राठौड़ के किरदार को हिंदी फिल्मों के लिहाज से काफी ऑथेंटिक पुलिसवाला माना गया. क्योंकि उससे पहले जो भी एक्टर फिल्मों में पुलिस का किरदार निभाते थे, वो काफी फिल्मी होता था. इस बातचीत को बीच में टोकते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा,
“बॉलीवुड में पुलिसवाले का मोल्ड आमिर खान नहीं तो और कौन तोड़ता!”
इसी मौके पर मीडिया ने आमिर से 'सरफरोश 2' बनाने की बात कही. इसके जवाब में आमिर ने कहा,
“आपने हमारे दिल की बात छीन ली है. मैं तो कई सालों से जॉन (मैथ्यू) के पीछे पड़ा हूं कि ‘सरफरोश 2' बनाओ. बल्कि हमने फिल्म के आखिरी सीन में थोड़ी फीलिंग भी दी थी कि ‘सरफरोश' 2' आने वाली है. मैं आप सभी से ये वादा करता हूं कि हम इस फिल्म के सीक्वल को थोड़ा सीरियसली लेंगे. साथ ही फिल्म की लिए सही स्क्रिप्ट निकालें. मैं भी जॉन के साथ दोबारा काम करने के लिए एक्साइटेड हूं.”
‘सरफरोश’ में आमिर खान के साथ सोनाली बेंद्रे, नसीरुद्दीन शाह, मुकेश ऋषि और मकरंद देशपांडे जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आए थे. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म में एक छोटे से रोल में दिखाई दिए थे. ‘सरफरोश’ को उस साल राष्ट्रीय पुरस्कारों में बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा इसे कन्नड़ा और तेलुगु भाषाओं में रीमेक भी किया गया है.
वीडियो: मैटिनी शो: नसीरुद्दीन शाह क्यों आमिर के साथ काम करना पसंद नहीं करते?