The Lallantop

'हिट 3' की तुलना 'एनिमल','मार्को', ' किल ' से करने पर बड़ी बात बोल गए नानी

Nani की HIT 3 का Trailer देखकर लोग इसकी तुलना Ranbir Kapoor की Animal, Unni Mukundan की Marco और Lakshya-Raghav Juyal की Kill से कर रहे हैं.

post-main-image
नानी की फिल्म 'हिट 3', 01 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

Nani की तेलुगु फिल्म HIT 3 की इन दिनों चर्चा है. दो दिन पहले पिक्चर का ट्रेलर आया है. जिसमें खूब सारी मार-धाड़ और खून-खराबा दिख रहा है. ट्रेलर देखने के बाद नानी की इस फिल्म की तुलना लोग Ranbir Kapoor की Animal, Unni Mukundan की Marco और Lakshya-Raghav Juyal की Kill से कर रहे हैं. अब इस तुलना पर अब नानी ने बात की है.

एक मीडिया इवेंट में पहुंचे नानी से जब ये पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म 'एनिमल', 'किल' या 'मार्को' जैसी है तो बोले,

''मुझे नहीं लगता कि 'हिट 3' को 'एनिमल', 'किल' और 'मार्को' के सेम ब्रैकेट में रखना चाहिए. ये एक अलग तरह की फिल्म है. जब आप ये फिल्म देखेंगे तो आपको खुद फील होगा कि मूवी में सिर्फ एक्शन ही उभरकर नहीं आता. इसमें और भी बहुत कुछ है.''

नानी ने आगे कहा,

''जब फिल्म में इमोशन्स स्ट्रॉंग होते हैं तब मार-धाड़ और वॉइलेंस वर्क करता है. इसके लिए सबसे बेहतर उदाहरण हैं एस.एस. राजामौली सर. फिल्म में जो भी एक्शन हिंसक लगता है वो फिल्म की स्टोरी के साथ घुल जाता है.''

वैसे 'हिट', तेलुगु सिनेमा की फेमस फ्रेंचाइज़ फिल्मों में से एक है. इस बार नानी फिल्म फिल्म में पुलिसवाले बने हैं. जो एक उलझा हुआ केस सुलझाते नज़र आएंगे. Sailesh Kolanu के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म Srinidhi Shetty भी दिखेंगी. फिल्म का ट्रेलर 14 अप्रैल को रिलीज़ हुआ था.

पिछले दिनों खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड इस फिल्म में कई सारे बदलाव बता सकते हैं. जिसके लिए मेकर्स तैयार भी हैं. हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म देख ली है. उनकी तरफ से क्या सुझाव बताए गए अभी इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. खबर है कि अगर कट की संख्या ज़्यादा हुई तो टीम नए सिरे से समीक्षा के लिए फिर से सेंसर बोर्ड का दरवाज़ा खटखटा सकती है.

ख़ैर, 'हिट 3', 01 मई को रिलीज़ होने जा रही है. नानी इसके अलावा जल्द ही 'द पैराडाइज़' नाम की फिल्म में भी नज़र आएंगे. ये भी एक तेलुगु एक्शन फिल्म होगी. जिसे 26 मार्च 2026 को रिलीज़ किया जाएगा. ये साल 1980 में सिकंदराबाद की एक जनजाति की कहानी होगी. जिसमें नानी ऐसा रोल निभाएंगे जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया होगा. 

वीडियो: प्रभास की Kalki 2898 AD में श्रीकृष्ण का रोल महेश बाबू, नानी ने नहीं बल्कि इस एक्टर ने निभाया है