Sikandar फिल्म के प्रोमोशन के दौरान Salman Khan ने एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि नॉर्थ इंडिया में तो साउथ इंडियन फिल्में खूब चलती हैं. मगर साउथ के लोग हिंदी फिल्में नहीं देखते. जिसकी वजह से साउथ में हिंदी फिल्में नहीं चलतीं. उनके इस बयान ने एक बार फिर साउथ वर्सज़ नॉर्थ वाला मसला छेड़ दिया. अब सलमान के इस बयान पर तेलुगु एक्टर Nani ने बात की है. नानी ने कहा कि अगर सलमान की फिल्में साउथ में नहीं चलतीं, तो वो सुपरस्टार कैसे बन गए!
"बिना चले कैसे सुपरस्टार बन गए?", सलमान खान के बयान पर नानी का करारा जवाब
Salman Khan ने कहा था कि साउथ में नॉर्थ इंडियन स्टार्स की फिल्में नहीं चलतीं. मगर नॉर्थ में साउथ की फिल्में खूब देखी जाती हैं. इस पर Nani ने सलमान को दो टूक जवाब दिया है.

DNA इंडिया के साथ हुए एक इंटरव्यू में नानी ने कहा,
"वो (हिंदी सिनेमा) ओरिजिनल है. ये (साउथ सिनेमा) बाद में आया. साउथ को जो प्यार मिल रहा है, वो हाल ही में हुआ है. मगर बॉलीवुड को साउथ में जो प्यार मिलता है, वो तो दशकों से चला आ रहा है. अगर आप वहां (साउथ) किसी से पूछेंगे कि आपकी पसंदीदा हिंदी फिल्म कौन सी है, तो उनके पास अमिताभ बच्चन की बचपन की यादें होंगी. वो बहुत सारी फिल्मों के बारे में बात करेंगे. हम हमेशा हिंदी फिल्में देखते थे. 'कुछ कुछ होता है', 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्में हैदराबाद और अन्य दक्षिणी राज्यों में ब्लॉकबस्टर रही हैं. अब हर कोई साउथ की फिल्मों को पसंद कर रहा है. लेकिन हिंदी सिनेमा को हमेशा पूरे देश में अपनाया गया है!"
दरअसल सलमान ने एक प्रोमोशनल इवेंट के दौरान साउथ और हिन्दी सिनेमा की तुलना की थी. उन्होंने लगभग शिकायत-सा करते हुए कहा था,
"जब मेरी फिल्म वहां (साउथ) रिलीज होती है, तो उसे नंबर नहीं मिलते. क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग बहुत मजबूत है. मैं सड़क पर चलता हूं और वो कहते हैं-'भाई, भाई.' लेकिन वो हमारी फिल्में देखने सिनेमाघरों में नहीं जाते. जिस तरह से हमने उन्हें यहां स्वीकार किया है, वैसा वहां नहीं हुआ. उनकी फिल्में इसलिए अच्छा प्रदर्शन करती हैं, क्योंकि हम (हिंदी दर्शक) उन्हें देखने जाते हैं. जैसे रजनीकांत सर, चिरंजीवी गारु, सूर्या या राम चरण की फिल्में. लेकिन उनके फैन्स हमारी फिल्में देखने नहीं जाते."
नानी ने सलमान खान के इस बयान पर भी दो-टूक रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा,
"वहां (साउथ) नहीं चले? बिना चले कैसे सुपरस्टार बन गए? 100% चलती हैं. और हम सभी उन्हें प्यार करते हैं. हम सभी ने सलमान खान की बहुत सारी फिल्में देखी हैं. 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्में वहां कल्चरल इंपॉर्टेंस रखती हैं. 'दीदी तेरा देवर दीवाना' और अन्य गाने हम अपनी शादियों में बजाते थे."
नानी ने ‘जर्सी’, ‘दसरा’, और ‘मक्खी’ जैसी फिल्मों से खूब नाम कमाया है. इस वक्त अपनी नई एक्शन थ्रिलर 'हिट: द थर्ड केस' के प्रोमोशन में बिजी हैं. फिल्म 01 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये 'हिट' फ्रैंचाइज का तीसरा चैप्टर है, जो कि अपने पिछले पार्ट्स की तुलना में ज्यादा हिंसक और डार्क होने वाला है. नानी इसमें पुलिस ऑफिसर अर्जुन सरकार का रोल कर रहे हैं. फिल्म को शैलेश कोलानू ने डायरेक्ट किया है. नानी के अलावा इसमें श्रीनिधि शेट्टी, आदिल पाला, राव रमेश जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे.
वीडियो: प्रभास को जोकर कहने पर अरशद वारसी पर भड़के थे नानी, पर अब अफसोस जताया!