The Lallantop

अल्लू अर्जुन अरेस्ट पर नाना पाटेकर बोले - गिरफ्तारी होनी चाहिए

Allu Arjun केे वकील ने कोर्ट की सुनवाई के वक्त Shahrukh Khan की फिल्म Raees के वक्त हुई एक घटना का ज़िक्र किया.

post-main-image
अल्लू अर्जुन को अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

Allu Arjun की गिरफ्तारी और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत को लेकर Nana Patekar ने बयान दिया है. उन्होंने अल्लू के विरोध में ये बयान दिया है. कहा है कि अगर इसमें अल्लू अर्जुन की गलती है तो उन्हें बिल्कुल गिरफ्तार किया जाना चाहिए. Pushpa 2 के प्रीमियर पर संध्या थिएटर में हुए हादसे को लेकर 13 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. Nampally कोर्ट अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. हालांकि खबर के लिखे जाने तक अल्लू अर्जुन को अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

अब अल्लू अर्जुन के इस मामले में स्टार्स और एक्टर्स के बयान भी आने लगे हैं. 13 दिसंबर को नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म वनवास के प्रमोशन के लिए बनारस गए थे. जब वहां उनसे अल्लू के इस केस पर बात की गई तो उन्होंने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को उचित बताया. उन्होंने कहा,

''अगर मेरी वजह से कोई घटना होती है किसी की जान चली जाती है तो मेरी गिरफ्तारी होनी चाहिए. लेकिन अगर मेरी गलती नहीं है तो मेरी गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए.''

वैसे नाना पाटेकर हमेशा ही अपने बयानों को लेकर मुखर रहे हैं. इससे पहले कंगना रनौत को थप्पड़ वाले मामले में भी नाना पाटेकर ने इस घटना का विरोध किया था. ख़ैर, अल्लू अर्जुन वाले केस में फिलहला तेलंगाना हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. अल्लू के वकील ने इस मामले में Shahrukh Khan का ज़िक्र भी किया.

उन्होंने शाहरुख की फिल्म 'रईस' के वक्त हुई एक घटना का ज़िक्र किया. वकील ने कहा कि रईस के प्रमोशन के वक्त शाहरुख खान ट्रेन से गुजरात गए थे. जहां प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा भीड़ के बीच उन्होंने बॉल्स और टी-शर्ट फेंकी थी. उस वक्त भी स्टेशन पर भगदड़ मची थी. उसमें भी एक आदमी की मौत हो गई थी. इस मामले को भी कोर्ट में घसीटा गया था. मगर इसमें शाहरुख खान का नाम कहीं भी नहीं था.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि अल्लू अर्जुन से आज़ादी से जीने का अधिकार सिर्फ इसलिए नहीं छीना जा सकता क्योंकि वो एक एक्टर हैं. उन्हें भी न्याय पाने का अधिकार है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के पटना इवेंट में आई भीड़ को सिद्धार्थ ने JCB की खुदाई देखने आई भीड़ कह दिया