The Lallantop

सलमान खान की 'सिकंदर' बैन हो जाएगी?

Salman Khan की Sikandar को AR Murugadoss ने बनाया है. जिनपर अब गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.

post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' के बाद वो संजय दत्त वाली फिल्म पर काम चालू कर देंगे.

Salman Khan की Sikandar को कुछ खास रिव्यूज़ नहीं मिले. इसका वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा नहीं है. कमाई के मामले में भी ये ठीक ठाक परफॉर्म कर रही है. अब खबर है कि इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है. डायरेक्टर AR Murugadoss पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी फिल्म सिकंदर को बैन या बॉयकॉट किए जाने की मांग हो रही है. क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं.

एंटरटेनमेंट वेबसाइट फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम एक्टिविस्ट ने मुरुगादास पर इस्लामोफोबिक होने का आरोप लगाया है. उनकी फिल्म Thuppakki का उदाहरण देते हुए मुंबई बेस्ड वकील और एक्टिविस्ट शेख फय्याज़ आलम ने मांग की है कि सलमान की 'सिकंदर' को बैन कर दिया जाए. उन्होंने लोगों से अपील कि है कि वो इस्लामोफोबिक विचार रखने वाले मरुगादास की फिल्म ना देखें. बल्कि उन पैसों को अच्छे काम में खर्च करें. जैसे गाज़ा को दान दें या मुस्लिम एजुकेशन की ओर इन पैसों को लगाएं.

शेख आलम ने इसके अलावा इज़रायल और फिलिस्तीन वाले मुद्दे पर बात की. Waqf Amendment Bill पर भी बोले. उन्होंने कहा कि मुस्लिम कम्युनिटी के लिए ये ठीक नहीं है. Thuppakki फिल्म की बात करें तो ये साल 2012 में आई तमिल फिल्म है. जिसकी कहानी एक आर्मी ऑफिसर और मुंबई में कई जगहों पर हुई बमबारी के बारे में है. इसी फिल्म का हवाला देते हुए शेख आलम 'सिकंदर' को बैन करने या बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं.

ख़ैर, 'सिकंदर' की कमाई की बात करें तो  पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 26 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे दिन इसने इंडिया में 29 करोड़ रुपये कमाए. वहीं वर्ल्ड वाइड दो दिनों में 105.89 करोड़ रुपये कमा लिए. दो दिनों में देशभर से 55 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म की कमाई तीसरे दिन धड़ाम हो गई. तीसरे दिन इसने करीब 19.5 करोड़ रुपये ही कमाए. तीन दिनों के कलेक्शन के बाद 'सिकंदर' की कुल कमाई इंडिया में 74.52 करोड़ रुपये हो गई है.

बाकी फिल्म में रश्मिका मंदन्ना, प्रकाश राज, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स हैं. सलमान खान और मेकर्स को इस फिल्म से बहुत सारी उम्मीदें थीं. रिलीज़ से पहले इसका जमकर प्रमोशन किया गया. मगर फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब इसके बाद सलमान खान तीन और फिल्मों पर काम कर रहे हैं. एक में उनके साथ संजय दत्त होंगे. एक वो किसी साउथ डायरेक्टर के साथ फिल्म करेंगे और तीसरी वो 'किक 2' पर काम चालू कर सकते हैं. 

वीडियो: सलमान की सिकंदर से नाराज लोग बिग बॉस को क्यों घसीट लाए?