The Lallantop

"सपने में भी नहीं सोचा था कि लोग 25 साल बाद 'गुंडा' देखेंगे और 'बुल्ला' के डायलॉग्स बोलेंगे"

Mukesh Rishi ने बताया कि उन्हें Gunda की पॉपुलैरिटी के बारे में सबसे पहले Saif Ali Khan ने बताया था. मुकेश क्यों 'गुंडा' में काम करने को अपनी गलती मानते हैं?

post-main-image
फिल्म 'गुंडा' के एक सीन में मुकेश ऋषि.

Kanti Shah की Gunda सिनेमाप्रेमियों का गिल्टी प्लेज़र है. फिल्म के क्रिंज डायलॉग्स लोगों की जुबान पर रहते हैं. Mukesh Rishi ने फिल्म में ‘बुल्ला’ नाम का किरदार निभाया था. हाल ही में उन्होंने अपनी इस फिल्म के बारे में खुल्ला बात की है. मुकेश ने कहा कि वो इस फिल्म में काम करने को अपनी गलती मानते हैं. उन्हें खुद नहीं पता कि वो इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार कैसे हो गए. मगर ये फिल्म कल्ट हो गई है और इंटरनेट पर इसके बारे में बातें होती हैं, इस बारे में उन्हें Saif Ali Khan से पता लगा.

लहरें रेट्रो से बात करते हुए मुकेश ऋषि ने कहा-

"जैसे ही फिल्म का शूट शुरू हुआ था, मुझे अहसास हो गया था कि ये एक गलती है. एक सीनियर एक्टर ने भी मुझसे पूछा था कि मैं ये फिल्म क्यों कर रहा हूं. मैं सिनेमाई दुनिया का नया विलेन था. और उस वक्त अच्छी फिल्में कर रहा था. मुझे खुद नहीं पता कि मैं इस फिल्म के लिए क्यों तैयार हो गया था. फिल्म की रिलीज़ के कई सालों के बाद लोगों ने इसे डिजिटली भी देखा.'बुल्ला' के फेम के बारे में सबसे पहले जिस शख्स ने मुझे बताया, वो सैफ अली खान थे. मैं और सैफ अपने-अपने प्रोजेक्ट के लिए हैदराबाद जा रहे थे. तब सैफ ने मुझसे पूछा कि क्या मैं जानता हूं कि फिल्म इंटरनेट पर काफी चर्चा में है." 

मुकेश अपनी इस बातचीत में आगे जोड़ते हैं-

“मुझे तो इस बारे में पता ही नहीं था. फिर उन्होंने बताया कि कैसे नई जनरेशन 'बुल्ला' को पसंद कर रही है. ‘गुंडा’ को खूब देखा गया. इसके बाद मुझे कई लोगों के कॉल आए. मुझे विदेश तक से फोन आए और लोगों ने फिल्म के साथ मेरे कैरेक्टर पर बात की. मैं जिस भी इवेंट में जाता, लोग वहां पर बुल्ला का डायलॉग कहने की रिक्वेस्ट करते. जब मैं ये फिल्म कर रहा था, मुझे लगा था कि ये गलत फैसला है और मैं आखिर ये कर क्यों रहा हूं. लेकिन आज की जेनरेशन इसे मजेदार अंदाज में बिना किसी गलती के देखती है. ऐसे ही चीजें बदलती हैं. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इस फिल्म को लोग पसंद करेंगे. रिलीज के 20-25 साल बाद इसके डायलॉग्स की चर्चा होगी.” 

‘गुंडा’ में मिथुन चक्रवर्ती, शक्ति कपूर, मुकेश ऋषि, रज्ज़ाक खान, रामी रेड्डी, हरिश पटेल, इशरत अली और दीपक शिरके जैसे एक्टर्स ने काम किया था. तमाम एक्टर्स ‘गुंडा’ को अपनी फिल्मोग्रफी की सबसे बदनाम और कुख्यात फिल्म मानते हैं. पिछले दिनों मिथुन के बेटे नमोशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘गुंडा’ ने उनके पिता की इमेज को बहुत नुकसान पहुंचाया. वो फिल्म भले आज फैन फेवरेट है. उसे देखकर हंसी भी आती है. मगर मिथुन का जो कद था, उन्हें उस वक्त ऐसी फिल्म में काम नहीं करना चाहिए था.