The Lallantop

धर्मेंद्र से मिलने नहीं गया, फिर शूट के बाद उनके पैरों में गिर गया-मुकेश ऋषि

Mukesh Rishi ने बताया, Dharmendra के साथ सीन करते हुए उनकी तरफ देखा भी नहीं. मगर जैसे ही सीन ओके हुआ...

post-main-image
मुकेश ऋषि ने कहा कि वो धर्मेंद्र को बहुत पसंद करते थे.

Mukesh Rishi ने हिंदी और साउथ सिनेमा में कई यादगार फिल्में दी हैं. खासकर उनके नेगेटिव रोल्स के लिए उन्हें याद किया जाता है. मुकेश ने इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ फिल्में की हैं. Salman, Aamir, Amitabh. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश ने धर्मेंद्र के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया. उन्होंने कहा कि शूटिंग के वक्त जब सेट पर Dharmendra आए तो मुकेश उनसे मिलने ही नहीं गए.

मुकेश ऋषि ने धर्मेंद्र के साथ 'कांतिशाह' में काम किया था. रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में मुकेश ऋषि ने बताया,

''धर्म जी उनमें से हैं जिनका पोस्टर मेरी अलमारी पर हुआ करता था. मेरे पसंदीदा एक्टर हैं. उनके साथ मेरा सीन था. वो सेट पर आए. मगर मैं उनसे मिलने ही नहीं गया. मैं बताता हूं क्यों. मुझे मेरी लाइनें दी गईं. मैंने उन्हें तैयार किया. सेट पर गया. धर्म जी भी आए. मैंने उनकी तरफ देखा भी नहीं. फिर शॉट हुआ. जैसे ही वो शॉट ओके हुआ मैं सीधे धर्म जी के पैरों पर गिर गया. उनको नमस्ते किया. वो सिर्फ इसलिए था कि अगर मैं पहले मिलूंगा तो मेरे अंदर के भाव बदल जाएंगे. मैं फिर वो सीन नहीं कर पाऊंगा. मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं. इसलिए मैं उनसे पहले नहीं मिला ताकि मेरी परफॉर्मेंस पर कोई असर ना आए.''

मुकेश ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' और 'इंद्रा' पर भी बात की. साउथ इंडस्ट्री पर भी उन्होंने कहा,

''जो मिलता गया वो मैं करता गया. मैं ये एक्सेप्ट करता गया कि मेरे पास काम लगातार आ रहा है. फिर चाहे वो कहीं से भी और किसी भी भाषा में आ रहा हो. मुझे इतना समझ आ गया था कि मैं अब लीड रोल में तो नहीं आऊंगा. कि बस एक फिल्म करूंगा और काम हो जाएगा. हमें चाहिए था सात-आठ प्रोजेक्ट. इसी बीच लोगों न समझा कि मुझे हिंदी फिल्में नहीं मिल रहीं. हालांकि उन्हें पता नहीं चल पा रहा था कि मैं साउथ में बहुत काम कर रहा था. मेरे पास काम खूब था.''

मुकेश ने कहा,

''लोगों को ये समझने में समय लगा कि साउथ का सिनेमा भी सिनेमा है. मगर हम लोग कम्पेयर कर देते थे. मगर साउथ की फिल्मों को पॉपुलर होने में ज़रा समय लगा. उधर की फिल्में टीवी पर आनी शुरू हो गई थी.''

ख़ैर, इसके अलावा भी मुकेश ने 'लाल बादशाह', शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, 'सरफरोश', 'सूर्यवंशम', अमिताभ बच्चन इन सभी पर बात की. इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री के बड़े सितारों महेश बाबू, अल्लू अर्जुन के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस भी शेयर किया.

वीडियो: धर्मेंद्र के जिस वीडियो को लोग Dunki मूवी से जोड़ रहे हैं, उसकी सच्चाई जान लीजिए